What is MWP Act in Insurance in Hindi, MWP Act in LIC Life Insurance in India, MWP Act Beneficiary: दोस्तों इंश्योरेंस का हमारे जीवन में कितना महत्व है यह हम सबको ही पता है। जीवन में अनिश्चितता की स्थिति हमेशा बनी ही रहती है।
और आने वाले वक्त का क्या ही पता कि कब क्या हो जाए ऐसे में भविष्य की चिंता के साथ साथ हमें अपने जाने के पश्चात अपने परिवार की चिंता भी सताने लगती है घर पर पत्नी और बच्चों की चिंता हमें तनाव की स्थिति में डाल देती है।
ऐसे में अपने जाने के पश्चात पत्नी और बच्चों की सुरक्षा करना बहुत जरूरी होता है। यूं तो हम भविष्य के जोखिम से बचने के लिए इंश्योरेंस खरीदते ही हैं। मगर क्या आप का इंश्योरेंस एमडब्ल्यूपी अधिनियम के अंतर्गत खरीदा गया है?
यदि आप कोई भी इंश्योरेंस खरीदते हैं तो आपको वह इंश्योरेंस एमडब्ल्यूपी एक्ट के अंतर्गत खरीदना चाहिए। क्योंकि एमडब्ल्यूपी एक्ट के तहत इंश्योरेंस खरीदने के कई प्रकार के लाभ हम को मिलते हैं। आइए जानते हैं, विस्तार पूर्वक एमडब्ल्यूपी एक्ट के बारे में।
What is MWP Act in Insurance in Hindi
एमडब्ल्यूपी का पूर्ण नाम है “मैरिड वूमेन प्रॉपर्टी”। इसे हिंदी में “विवाहित महिला संपत्ति” भी कहा जाता है। एमवीपी एक्ट के अंतर्गत लिया गया इंश्योरेंस पोर्ट ट्रस्ट कहते हैं। जब भी आप इंश्योरेंस ले तो उसमें एमडब्ल्यूपी एक्ट के स्थान में हां लिखें।
ताकि आपका जो इंश्योरेंस है, वह एमडब्ल्यूपी एक्ट के अंतर्गत इंश्योरेंस लिया जाए। उसका फायदा यह होता है कि इंश्योरेंस का पैसा आपके किसी नॉमिनी को जाता है। आप अपने बच्चे या पत्नी को नॉमिनी बना सकते हैं। कई बार देखा जाता है की पॉलिसी धारक की मृत्यु ऐसे समय पर हो जाती है. जब उस पर कई अन्य लोगों का भी कर्ज हो।
ऐसे में कर्जे वाले भी अपने पैसे मांगने शुरू कर देते हैं। यदि आप एमडब्ल्यूपी एक्ट के अंतर्गत इंश्योरेंस खरीदते हैं. तो यह पैसा नॉमिनी के अलावा कोई अन्य क्लेम नहीं कर सकता या फिर आपने कोई लोन लिया है और लोन लेने के पश्चात आप मर जाते हैं।
तो इस इंश्योरेंस के पैसे को बैंक वाले लोन के भुगतान में उपयोग में नहीं लेंगे। इसलिए एमडब्ल्यूपी एक्ट के तहत इंश्योरेंस लेना फायदेमंद होता है। ताकि आपका पैसा आपके सगे संबंधियों के पास ही रहे और इसको कोई और ना बटा पाए।
एमडब्ल्यूपी एक्ट के तहत ली जाने वाली इंश्योरेंस पॉलिसी में आपके परिवार को आपके जाने के पश्चात आर्थिक सुरक्षा प्राप्त होती है। और आपका परिवार आपके इंश्योरेंस के पैसे से किसी भी प्रकार के कर्ज को देने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता। “What is MWP Act in Insurance in Hindi, MWP Act in LIC Life Insurance in India, MWP Act Beneficiary”
इसे भी पढ़े – PhonePe Se Bike Insurance Kaise Kare | PhonePe Bike Insurance क्या है?
MWP Act in Life Insurance
एमडब्ल्यूपी अधिनियम के तहत इंश्योरेंस को ट्रस्ट के रूप में मान्यता प्राप्त होती है। पॉलिसी धारक के मरने के पश्चात जो भी बीमा क्लेम प्रदान किया जाता है. उस पर बीमा धारक के संबंधियों नॉमिनी का ही हक होता है।
मरने के पश्चात चाहे मरने वाले पर कितना ही लोन हो या फिर कोई अन्य प्रकार का कर्ज हो। मगर यह राशि कानूनी तौर पर भी केवल ट्रस्टीयों की ही होगी। इस पर कोई भी रिश्तेदार या लेनदार या फिर कोई बैंक दावा नहीं कर सकता है। एमडब्ल्यूपी अधिनियम के अंतर्गत इंश्योरेंस लेने के साथ साथ ही आप अपनी गैरमौजूदगी में अपने परिवार की सुरक्षा और बढ़ाते हैं।
अन्य प्रकार के इंश्योरेंस में बैंक और लोन देने वाले लोग भी अपना हक मांगने लग जाते हैं। मगर एमडब्ल्यूपी आपके परिवार को एक सुरक्षा प्रदान करता है। ताकि आपके जाने के पश्चात उनको आर्थिक सहायता प्राप्त होती रहे।
उदाहरण के लिए मान लीजिए यदि आप एक वेतनभोगी व्यक्ति हैं। और आपने किसी बैंक से लोन ले रखा है। आप बिना लोन कर्ज को दिए हुए ही देहांत कर गए। ऐसी स्थिति में लोन वालों को आप की पॉलिसी रकम पर पहला दावा होगा और आपकी परिवार को पॉलिसी से धनराशि से कुछ प्राप्त नहीं होगा।
यदि आप अपना बीमा एमडब्ल्यूपी एक्ट के अंतर्गत कराते हैं, तो इस स्थिति में आप की धनराशि पर कोई अन्य पार्टी दावा नहीं कर सकती। इसलिए ही एमडब्ल्यूपी एक्ट का इंश्योरेंस में बहुत अधिक महत्व है।
यदि आप एमडब्ल्यूपी अधिनियम के अंतर्गत बीमा कराते हैं। तो इस स्थिति में इस राशि का वही हकदार होगा, जो आपने नॉमिनी बनाया होगा या फिर ट्रस्टी बनाया होगा।
MWP Act in LIC
तो दोस्तों आप किसी भी बीमा कंपनी से बीमा खरीदते समय एमडब्ल्यूपी एक्ट के तहत बीमा खरीद सकते हैं। एमडब्ल्यूपी एक्ट के तहत एलआईसी कंपनी भी बीमा प्रदान करती है। क्योंकि यह अधिनियम किसी खास कंपनी के लिए नहीं है।
यह साधारण अधिनियम है। जिसको सभी कंपनियों के द्वारा माना जाता है, और आप किसी भी पॉलिसी को खरीदते समय एमडब्ल्यूपी एक्ट के तहत इंश्योरेंस पॉलिसी का चुनाव कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े – Bajaj Allianz Travel Insurance, Claim, Review, Policy Copy Download, etc.
MWP Act Beneficiary
दोस्तों एमडब्ल्यूपी एक्ट के तहत आप अपनी पत्नी के अलावा अपने बच्चे को भी बेनेफिशरी बना सकते हैं। वैसे तो एक्ट का नाम मैरिड वूमेन प्रॉपर्टी है। मगर इसके अंतर्गत आप अपने बच्चों को भी नामित कर सकते हैं। चाहे आपका बच्चा गोद लिया ही क्यों ना हो।
यदि आपकी मृत्यु हो जाती है तो नामित व्यक्तियों को ही बीमा का कवर प्रदान किया जाता है। इनके अलावा इस कवर का कोई भी दावेदार नहीं बन सकता। आप अपनी इच्छा के अनुसार पत्नी या बच्चों में से किसी को भी लाभार्थी बना सकते हैं। लाभार्थी चुनने का विकल्प आपके पास होता है। आप अपनी इच्छा से किसी को भी लाभार्थी चुन सकते हैं।
लाभार्थियों को कैसे मिलेगा लाभ?
Mwp act के तहत बीमा पॉलिसी को एक अलग ट्रस्ट माना जाता है और पॉलिसी को खरीदते समय आपको राष्ट्रीय की भी जानकारी देनी पड़ती है। ट्रस्टी के रूप में आप अपनी पत्नी बच्चे या कोई अन्य तीसरा व्यक्ति चुन सकते हैं।
ट्रस्टी का चुनाव आप अपनी इच्छा के अनुसार कर सकते हैं। क्योंकि आपके मरने के पश्चात बीमा का कवर ट्रस्टी को ही प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा बीमा लेने वाले व्यक्ति के पास किसी भी समय ट्रस्टी को बदलने का विकल्प भी रहता है।
आप अपनी इच्छा के अनुसार ट्रस्टी का बदलाव भी कर सकते हैं। मगर याद रहे की घोषित योजना के लाभार्थियों को प्रस्तावक द्वारा किसी भी समय बदला नहीं जा सकता है। “What is MWP Act in Insurance in Hindi, MWP Act in LIC Life Insurance in India, MWP Act Beneficiary”
Disadvantages of MWP Act
हर सिक्के के दो पहलू होते हैं इसी प्रकार एमडब्ल्यूपी एक्ट के कुछ नुकसान भी देखने को मिलते हैं आइए जानते हैं एमडब्ल्यूपी एक्ट के तहत इंश्योरेंस खरीदने के नुकसानो के बारे में।
यदि आपने अपनी पॉलिसी योजना घोषित करदी है. तो अब आपके चाहते हुए भी लाभार्थियों को बदला नहीं जा सकता है। किसी बिंदु पर आप लाभार्थियों को बदलने का निर्णय लेते हैं। यदि आप MWP परिशिष्ट पर हस्ताक्षर करते हैं, तो यह संभव नहीं होगा।
देखा जाता है कि इंसानों का रवैया बुजुर्गों के प्रति बदलता रहता है ऐसे में ट्रस्टी बदलने का भी ख्याल दिमाग में आता रहता है। तो एमडब्ल्यूपी एक्ट के तहत ट्रस्टी को ना बदलने का नुकसान हमको देखने को मिलता है।
दूसरी प्रकार की समस्या एमडब्ल्यूपी एक्ट के तहत बीमा खरीदने की यह होती है कि आपको पॉलिसी के आधार पर लोन नहीं दिया जा सकता है। पॉलिसी का उपयोग ऋण के प्रति सुरक्षा के रूप में नहीं किया जा सकता है।
इसे भी पढ़े – SBI Sampoorna Suraksha in Hindi | SBI Life की खास पॉलिसी
Section 5 of MWP Act
विवाहित महिला संपत्ति अधिनियम खरीदते समय आपको कई नियम और शर्तों को अच्छी प्रकार तरह से जान लेना चाहिए। क्योंकि नियम और शर्तें आपकी बीमा पॉलिसी पर प्रत्यक्ष रूप से प्रभाव डालती हैं। और बाद में आपको किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो। इसके लिए आपको सभी नियम और शर्तों के बारे में पहले ही पता होना चाहिए।
विवाहित महिला संपत्ति अधिनियम के तहत विवाहित महिला बीमा की पॉलिसी को प्रभावित कर सकती है।
Married Women Property (विवाहित महिला संपति) अधिनियम की सेक्शन 5 कहती है कि “कोई भी विवाहित महिला अपनी ओर से और अपने पति की स्वतंत्र रूप से बीमा की पॉलिसी को प्रभावित कर सकती है; और वही और उसके सभी लाभ, यदि इसके प्रभाव के रूप में व्यक्त किए जाते हैं, तो उसकी अलग संपत्ति के रूप में सुनिश्चित किया जाएगा।
और ऐसी नीति द्वारा प्रमाणित अनुबंध उतना ही मान्य होगा जैसे कि एक अविवाहित महिला के साथ किया गया हो। “What is MWP Act in Insurance in Hindi, MWP Act in LIC Life Insurance in India, MWP Act Beneficiary”
MWP Act in India
भारत में विवाहित महिला संपत्ति अधिनियम सन 1874 में लागू किया गया। विवाहित महिला संपत्ति अधिनियम जिसे एमडब्ल्यूपी अधिनियम भी कहा जाता है इसके अंतर्गत यह उद्देश्य रखा गया कि महिलाओं के स्वामित्व वाली प्रॉपर्टी को उनके रिश्तेदारों लेनदार ओ और यहां तक की उनके खुद घर वालों से बचाने के लिए यह अधिनियम मनाया गया।
एमडब्ल्यूपी अधिनियम के तहत कोई भी विवाहित पुरुष अपने नाम पर इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद सकता है और ट्रस्टी के रूप में अपनी पत्नी या अपने बच्चे को नामित कर सकता है। एमडब्ल्यूपी एक्ट के अंतर्गत यह प्रावधान है, कि आपके मरने के पश्चात इस बीमा राशि से ट्रस्टी के अलावा कोई भी दावा नहीं कर सकता। एमडब्ल्यूपी अधिनियम के तहत कवर करने के लिए किसी भी प्रकार की योजना का समर्थन किया जा सकता है।
इसे भी पढ़े – Mintpro Insurance Kaise Kare | Mintpro Insurance Company List
Conclusion
दोस्तों आज हमने बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। आज के इस आर्टिकल में हमने एमडब्ल्यूपी अधिनियम के बारे में विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और उन्हें विस्तार पूर्वक जाना।
आशा करते हैं आपको यह आर्टिकल जानकारी से भरपूर लगा होगा। इसी प्रकार की अन्य जानकारियों के लिए आप हमारी वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं। जहां पर ऐसी ही असंख्य जानकारी दी हुई है।
आज के इस आर्टिकल में मुख्य रूप से हमने चर्चा की what is mwp act in insurance. mwp act in life insurance. mwp act in lic. mwp act beneficiary. disadvantages of mwp act. section 5 of mwp act. mwp act in India. mwp act beneficiary. What is MWP in life insurance? Who can take a policy under MWP Act 1874? What is the meaning of MWP? इत्यादि के बारे में।
आपको इस आर्टिकल में किसी प्रकार की सुझाव की जरूरत हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। आप अपना कोई भी सवाल कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। जल्दी ही इसका जवाब आपको प्रदान कर दिया जाएगा।
FAQs Related to MWP
एमडब्ल्यूपी को हिंदी में विवाहित महिला संपत्ति अधिनियम कहा जाता है। यह एक अधिनियम है जिसको सन 1874 में लागू किया गया। एमडब्ल्यूपी का उद्देश्य आपके मरने के पश्चात बीमा राशि को आपकी पत्नी यह बच्चे को प्रदान कर आना था। एमडब्ल्यूपी के अंतर्गत लिया जाने वाला इंश्योरेंस पर हक आपके ट्रस्टी का ही होता है। आप पर चाहे किसी बैंक का कर्ज हो तब भी इस बीमा राशि पर बैंक दावा नहीं कर सकता।
कोई भी विवाहित व्यक्ति एमडब्ल्यूपी एक्ट के अंतर्गत बीमा पॉलिसी खरीद सकता है। चाहे फिलहाल वह डिवोर्स ही क्यों ना हो। इसके अलावा विधवा भी एमडब्ल्यूपी एक्ट के तहत बीमा पॉलिसी खरीद सकती हैं।
MWP का अर्थ होता है: married women property, हिंदी में इसे विवाहित महिला संपत्ति कहा जाता है।