'; } else { echo "Sorry! You are Blocked from seeing the Ads"; } ?>

Bajaj Allianz Travel Insurance, Claim, Review, Policy Copy Download, etc.

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Bajaj Allianz Travel Insurance for Students International Travel | Bajaj Allianz Travel Insurance Customer Care (Toll Free) Number, Cancellation, Claim, Review, Policy Copy (Brochure) Download, etc.: दोस्तों जिस प्रकार से प्रतिवर्ष कोई ना कोई नई बीमारी जन्म ले रही है और हमारी दैनिक गतिविधियां सिमटती जा रही हैं।

शहरीकरण के कारण हम मेहनत के कामों से दूर भागते जा रहे हैं, और आधुनिकरण के युग में अस्वस्थ भौजन को अपना भोजन स्वीकार कर रहे हैं। इन सभी चीजों के हमारे स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहे हैं।

जिनकी वजह से हमको बार-बार कोई ना कोई बीमारी होती है। कई बार तो ऐसा होता है कि हमारी साल भर की सेविंग जो हमने अपने भविष्य के लिए बचाई थी, वह बीमारियों पर ही खर्च हो जाती है।

Bajaj Allianz Travel Insurance

 

इसके अलावा भारत के अधिकतर सड़कें संकरी हैं। जिन पर रोड एक्सीडेंट की घटनाए बहुत आम है। ऐसे में हमको अपने भविष्य के बारे में सोच समझकर ही कोई कदम उठाना चाहिए। दोस्तों बुरा वक्त कब आ जाए इसका कुछ पता नहीं चलता और कहते हैं “होनी को कौन टाल सकता है?” दोस्तों होनी को तो कोई नहीं टाल सकता मगर भविष्य में आने वाली आर्थिक समस्याओं को तो हम कम ही कर सकते हैं।

इस प्रकार की मेडिकल इमरजेंसीज के लिए लोग बीमा खरीदना पसंद करते हैं। ताकि जरूरत पड़ने पर आपको किसी भी प्रकार की आर्थिक समस्या का सामना ना करना पड़े। आइए जानते हैं एक ऐसे ही बीमा प्लान के बारे में। आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे बजाज एलायंस ट्रैवल इंश्योरेंस के बारे में।

Bajaj Allianz Travel Insurance

दोस्तों! सबसे पहले तो आपको यह जान लेना चाहिए कि ट्रैवल इंश्योरेंस क्या होते हैं? जब भी हम किसी सफर पर निकलते हैं तो इसमें कई प्रकार की अनिश्चितताए सामने आती हैं। यदि किसी कारणवश यात्रा के दौरान कोई ऐसी घटना सामने आ जाए जो अप्रिय हो और हमको इस दुर्घटना में किसी प्रकार की चोट लग जाए या फिर किसी की मृत्यु हो जाए तो.

इस स्थिति में मेडिकल खर्च से लेकर मरणोपरांत परिवार के भविष्य के लिए बीमा कवर के रूप में आर्थिक सहायता प्राप्त की जा सकती है। ट्रैवल इंश्योरेंस में आपको अन्य चीजों के लिए भी आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। जैसे कि आप की फ्लाइट का मिस हो जाना या फिर आपका सामान का चोरी हो जाना इत्यादि। इन सभी स्थितियों में बीमा प्लान के अंतर्गत आप को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

बजाज अलायंस ट्रैवल इंश्योरेंस एक प्रमुख यात्रा बीमा है जिसको भारत में बहुत प्रसिद्धि मिली है। क्योंकि बजाज अलायंस ट्रैवल इंश्योरेंस के द्वारा दी जाने वाली सेवाएं बहुत ही बेहतरीन है।

हंस ट्रैवल इंश्योरेंस के द्वारा यात्रा बीमा के अंतर्गत किसी भी प्रकार की मेडिकल इमरजेंसी, फ्लाइट कैंसिल होना यात्रा के दौरान सामान का चोरी हो जाना और भी अन्य बहुत सारी सुविधाएं दी जाती हैं। बजाज अलायंस ट्रैवल इंश्योरेंस सभी आयु के लोगों के लिए उपलब्ध है।

किसी भी दुर्घटना के दौरान आपको आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इसके अलावा यदि आपकी फ्लाइट कैंसिल हो जाती है या कुछ अन्य कारणों से आपका जाना कैंसिल होता है। तो आपको ऑटोमेटिक ही फ्लाइट का क्लेम सेटेलमेंट दे दिया जाता है।

इसे भी पढ़े – Travel Insurance Online – ट्रेवल इन्शुरन्स क्या होता है? और कैसे ख़रीदे

Bajaj Allianz Travel Insurance for Students

दोस्तों आजकल भारतीय युवाओं में विदेशों में जाकर पढ़ने का एक अलग जुनून चढ़ा है। अच्छी शिक्षा प्राप्त करने हेतु बड़ी तादाद में युवा यूरोपियन कंट्रीज की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। ऐसे में उनको बार-बार अपने देश से अन्य देशों का सफर करना पड़ता है।

जिसकी वजह से उनके लिए इंश्योरेंस एक महत्वपूर्ण जरूरत बन जाता है। बजाज अलायंस ट्रैवल इंश्योरेंस छात्रों के लिए भी बीमा यात्रा की सुविधा प्रदान करता है। बजाज रिलायंस ट्रैवल इंश्योरेंस फॉर स्टूडेंट्स के अंतर्गत छात्रों को मेडिकल खर्चे से लेकर सामान चोरी होना और पासपोर्ट का गुम हो जाना।

किसी भी इमरजेंसी के वक्त फैमिली को भी कवर प्रदान करता है। इसके साथ ही छात्रों को अन्य सुविधाएं भी दी जाती हैं। जैसे कि फ्लाइट या ट्रिप का कैंसिल हो जाना, ट्यूशन फीस और बैल बॉन्ड्स में भी छात्र यात्रा बीमा सहायक होते हैं।

यदि आप विदेश में पढ़ाई करने वाले छात्र हैं तो आपके लिए यह आवश्यक बन जाता है कि आप छात्र यात्रा बीमा खरीदें। ताकि किसी भी मुश्किल वक्त में आप बीमा से आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकें। और भविष्य में होने वाली घटनाओं से भी एक आर्थिक सुरक्षा प्राप्त कर सकें।

क्योंकि विदेशों में आप की देखभाल के लिए भी कोई नहीं होता है, तो आपको अपने भविष्य की चिंता भी अधिक होती है। ऐसे में छात्र यात्रा बीमा आप को तनावमुक्त बनाता है और आपको एक आर्थिक सुरक्षा प्रदान करता है।

Bajaj Allianz Travel Insurance Brochure

दोस्तों किसी भी प्रकार का इंश्योरेंस कवर खरीदते समय आपको इंश्योरेंस कंपनी का brochure जरूर खरीदना चाहिए। क्योंकि brochure के अंदर आपको सभी महत्वपूर्ण जानकारियां मिल जाती हैं।

और brochure के अंदर आपको कंपनी के इंश्योरेंस नियम और शर्तों को भी समझना आसान होता है। जब भी आप किसी पॉलिसी को खरीदे तो इसका brochure जरूर पढ़े लें। बजाज अलायंस ट्रैवल इंश्योरेंस brochure इस लिंक पर उपलब्ध है। “Bajaj Allianz Travel Insurance for Students International Travel. Bajaj Allianz Travel Insurance Customer Care (Toll Free) Number, Cancellation, Claim, Review, Policy Copy (Brochure) Download, etc.”

इसे भी पढ़े – PhonePe Se Bike Insurance Kaise Kare | PhonePe Bike Insurance क्या है?

Bajaj Allianz International Travel Insurance

दोस्तों विदेशों का भ्रमण करना हम सब को ही पसंद है और परिवार के साथ गुणवत्ता पूर्वक टाइम बिताने के लिए हम सब विदेशों का सफर करना चाहते हैं मगर कोई भी सफर हो उसमें अनिश्चित आएं और दुर्घटनाओं की संभावना होती ही है ऐसे में किसी भी अनहोनी से आर्थिक सुरक्षा प्राप्त करने हेतु आपको इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस करा लेना चाहिए।

विदेशी यात्राओं पर सामान चोरी हो जाने पासपोर्ट गुम हो जाने की घटनाएं बहुत आम होती हैं। ऐसे में आपको परेशानी के साथ-साथ आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता है। इस प्रकार के नुकसान को कम करने में आपकी इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस मदद कर सकता है।

बजाज एलाइंस इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस आपको विदेश यात्रा के दौरान सभी प्रकार की इंश्योरेंस सुविधाएं प्रदान करता है। आपको किसी भी अनहोनी के समय आर्थिक स्थिति की चिंता नहीं करनी पड़ती है।

यदि कुछ अनहोनी आपके साथ हो भी जाती है तो आपके परिवार के लिए बीमा कवर प्रदान किया जाता है। ताकि आपके जाने के पश्चात आपके परिवार को किसी प्रकार की आर्थिक सहायता के लिए दूसरों के सामने ना जाना पड़े. और वह खुद से ही अपनी जिंदगी को सुचारू रूप से चला सके।

ऐसे में आपको भविष्य की चिंता और अपने बाद परिवार की चिंता भी नहीं रहती। यदि आप किसी विदेश यात्रा पर जा रहे हैं. तो आपको बजाज एलाइंस इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस की पॉलिसी जरूर खरीदनी चाहिए।

Bajaj Allianz Travel Insurance Cancellation

यदि कोई ग्राहक किसी भी कारणवश बजाज अलायंस ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने के पश्चात अपनी पॉलिसी को कैंसिल करना चाहे तो वह पॉलिसी खरीदने के पश्चात 30 दिनों तक इसे कैंसिल करा सकता है।

आपको पॉलिसी खरीदने के लिए किसी नियम या शर्त या कोई करण का हवाला देते हुए बताना होता है. कि आप क्यों इस पॉलिसी को खत्म करना चाहते हैं।

इस दौरान यदि इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते समय कुछ चेकअप हुए हैं. या फिर अन्य कोई ऐसी स्थिति आई है. जिसमें कंपनी वालों का पैसा खर्च हुआ हो तो आपका पैसा आपकी प्रीमियम राशि से काट लिया जाएगा और शेष राशि आपको प्रदान की जाएगी।

इसे भी पढ़े – Care Health Insurance Hospital List | Care Health Insurance Reviews

Bajaj Allianz Travel Insurance Claim

दोस्तों यदि किसी यात्रा के दौरान आपको कोई आपातकालीन स्थिति आ जाती है. तो ऐसे में आप इंश्योरेंस क्लेम के लिए ही अप्लाई करेंगे। आइए जानते हैं, किसी भी आपातकालीन स्थिति में आप इंश्योरेंस क्लेम के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं।

सबसे पहले तो आपको आपातकालीन स्थिति के बारे में कंपनी को ईमेल या कॉल कर कर इसकी जानकारी देनी होगी। यह जानकारी आप हेल्पलाइन नंबर पर या फिर कंपनी की ईमेल आईडी पर दे सकते हो। आप कंपनी के किसी एजेंट की मदद भी ले सकते हो।

इसके बाद आपको कंपनी के एजेंट का कॉल आएगा जो आपको इंश्योरेंस क्लेम कराने में मदद करेगा। अब आपको इंश्योरेंस क्लेम के लिए कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से क्लेम इंश्योरेंस फॉर्म डाउनलोड करना है।

इंश्योरेंस क्लेम फॉर्म को भर कर जमा करा दें और इंश्योरेंस क्लेम फॉर्म के साथ पॉलिसी दस्तावेज भी अटैच करें।

इसके बाद आपके पास एजेंट आएगा और वह आपकी स्थिति का मुआयना करेगा। यदि आपका दावा सही पाया जाता है, तो इसके लिए कंपनी आपके इंश्योरेंस क्लेम को स्वीकार कर लेगी. और आप को आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। “Bajaj Allianz Travel Insurance for Students International Travel. Bajaj Allianz Travel Insurance Customer Care (Toll Free) Number, Cancellation, Claim, Review, Policy Copy (Brochure) Download, etc.”

Bajaj Allianz Travel Insurance Policy Copy Download

दोस्तों बजाज अलायंस ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी को खरीदने के पश्चात पॉलिसी दस्तावेजों को संभाल कर रखना चाहिए. क्योंकि भविष्य में आपको इनकी जरूरत पड़ती है। किसी भी प्रकार के इंश्योरेंस क्लेम में इनकी आवश्यकता होती है। आइए जानते हैं, बजाज एलायंस ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी कॉपी को कैसे डाउनलोड करें।

  • बजाज अलायंस ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी कॉपी डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको बजाज अलायंस ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जहां पर आपको पॉलिसी का प्रकार ( type of policy) का चुनाव करना होगा।
  • अब आपको अपना पॉलिसी नंबर दर्ज करना होगा।
  • अपनी पॉलिसी को वेरीफाई करने के पश्चात आपको पॉलिसी डॉक्यूमेंट डाउनलोड करने के लिए ऑप्शन दिखेगा। जहां पर आपके लिए कर कर अपनी पॉलिसी डॉक्यूमेंट को डाउनलोड कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े – SBI Sampoorna Suraksha in Hindi | SBI Life की खास पॉलिसी

Bajaj Allianz Travel Insurance Customer Care (Toll Free) Number

किसी भी प्रकार की सहायता प्राप्त करने हेतु या फिर इंश्योरेंस संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी लेने हेतु आप बजाज एलायंस ट्रैवल इंश्योरेंस कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

इसके अलावा ऑफिशल वेबसाइट पर आपको लाइव चैट करने का भी विकल्प दिया गया है। वहां जाकर भी आप सहायता प्राप्त कर सकते हैं. और आप ऑफिशियल वेबसाइट से ईमेल आईडी भी प्राप्त कर सकते हैं।

bajaj allianz travel insurance customer care (toll free) Number +91 75072 45858

Bajaj Allianz Travel Insurance Review

मैं कोई शक नहीं कि बजाज अलायंस ट्रैवल इंश्योरेंस भारत का एक प्रमुख ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी है। और इस पॉलिसी के अंतर्गत दी जाने वाली यात्रा बीमा सुविधा है। ग्राहकों के लिए उपयोगी हैं। बजाज अलायंस ट्रैवल इंश्योरेंस सभी देशों में स्वीकार किया जाता है।

बजाज आलियांज इंश्योरेंस के अंतर्गत दी जाने वाली सुविधाएं और इंश्योरेंस लाभ भी ग्राहकों के लिए उपयोगी हैं। बजाज ट्रैवल इंश्योरेंस आपकी यात्रा को शांति और आर्थिक सुरक्षा प्रदान करता है।

किसी भी इमरजेंसी में आपकी कैशलेस सहायता करता है और भी इसके फायदे आपको मिलते हैं। दोस्तों अधिकतर लोग जो बजाज अलायंस ट्रैवल इंश्योरेंस की पॉलिसी को खरीदते हैं वह इस पॉलिसी से खुश होते हैं। हमको बजाज अलायंस ट्रैवल इंश्योरेंस होली से संबंधित गूगल पर और क्योरा पर कोई भी नकारात्मक रिव्यू नहीं मिला।

अन्य ग्राहकों के रिव्यु पढने पर यही पता चलता है कि ज्यादातर ग्राहक इस पॉलिसी से खुश हैं। यदि आप इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदना चाहते हैं, तो बजाज अलायंस ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

इसे भी पढ़े – Mintpro Insurance Kaise Kare | Mintpro Insurance Company List

Conclusion

दोस्तों आज के इस विषय में हमने बजाज अलायंस एलाइंस ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी के बारे में जानकारी प्राप्त की और साथ ही साथ अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में भी बात की जो कि बजाज अलायंस इंश्योरेंस पॉलिसी में एक खास योगदान देते हैं।

आज हमने चर्चा की Bajaj Allianz Travel Insurance for Students International Travel. Bajaj Allianz Travel Insurance Customer Care (Toll Free) Number, Cancellation, Claim, Review, Policy Copy (Brochure) Download इत्यादि के बारे में।

आशा करते हैं कि आज का विषय आपको समझ आ गया होगा यदि आप भी किसी विदेश यात्रा के ले जा रहे हैं तो आपको यह इंश्योरेंस प्लान जरूर खरीदना चाहिए ताकि किसी भी अप्रिय घटना से आपको एक आर्थिक सुरक्षा प्राप्त हो सके।

यह आर्टिकल आपने उन दोस्तों तक जरूर पहुंचाएं जो घुमंतू प्रवृत्ति के हैं और विदेश में आना जाना होता है ताकि उन्हें भी इस महत्वपूर्ण और उपयोगी इंश्योरेंस पॉलिसी के बारे में पता चल सके ऐसी ही अन्य इंश्योरेंस पॉलिसीज के बारे में जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं।


अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Check Also

Best Mediclaim Insurance Cashless Policy for the Family in India. Best Group Mediclaim Policy Company For Old Age (Senior Citizens Above 65 in India), Heart Patient, Diabetic Patients With Low Premium, OPD Coverage, Maternity Benefits, Review, Top Up Plan, etc.

Best Mediclaim Policy for Family in India

अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंBest Mediclaim Insurance Cashless Policy for the Family in India. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!