Fake Loan Apps List in India | List of Fake Loan Companies | Fake Loan App Approval Letter & Harassment Complaint: नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सभी आशा करता हूं आप सभी अच्छे होंगे आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे Fake Loan App List के बारे में जिसके बारे में मैं आपको विस्तार से संपूर्ण जानकारी दूंगा।
दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं आज के समय में सभी चीजें डिजिटल होती जा रही है और लोग लोन भी ऑनलाइन लेना पसंद कर रहे हैं क्योंकि Online Personal Loan लेने में बहुत ही कम दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।
जैसे-जैसे महंगाई में बढ़ोतरी हो रही है वैसे वैसे हमें पैसों की जरूरत पड़ती रहती है ऐसे में हमारी सहायता या तो बैंक करता है या फिर कोई फाइनेंस कंपनी करती है।
अगर वर्तमान की बात करें तो गूगल प्ले स्टोर पर नई-नई लोन एप्लीकेशन लॉन्च होते रहती हैं जिनमें से कुछ पूरी तरीके से ही फर्जी होती हैं जबकि कुछ ऐप सुरक्षित भी होती है।
इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको उन Fraud Loan App List के बारे में बताएंगे और आपको यह लिस्ट प्रदान भी करेंगे।
Fake Loan Apps List In India
दोस्तों हम पिछले कुछ महीनों से इन Fake Loan Apps के बारे में रिसर्च कर रहे हैं हमने इनके लिए एक पूरी तरीके से लिस्ट बनाई हुई है इन नकली लोन एप्लीकेशन के हमारे सामने कुछ रिजल्ट आए हैं जिनके बारे में आपको विस्तार से बताया जाएगा।
इन सभी Fake Loan Application को देखते हुए हम आपको उन सभी एप्लीकेशन जो RBI Fake Loan एप्लीकेशन की लिस्ट प्रदान करेंगे।
जिनसे आप कभी भी भूलकर लोन के लिए आवेदन न करें अगर आप इन नकली एप्लीकेशन से लोन के लिए आवेदन करते हैं तो आप इनमे में फस सकते हैं।
दोस्तों हमने पिछले कुछ महीनों में गूगल पर बहुत सारी पोस्ट, न्यूज़ और RBI जो Guideline देता है उन्हें अच्छे से पढ़ा तब जाकर हम इस रिजल्ट पर पहुंचे हैं कि बहुत सारे लोग नकली लोन एप्लीकेशन का शिकार हो रहे हैं? इसके बारे में हम आपको विस्तार से बताएंगे।
Fake Loan Apps List 2023
दोस्त आपकी जानकारी के लिए बता दें इन नकली मोबाइल एप्लीकेशन ने लगभग 50 लाख से भी अधिक लोगों का डाटा को गलत तरीके से इस्तेमाल किया है।
इसमें लोगों को ऑनलाइन लोन देने के नाम पर बहुत ज्यादा ब्लैकमेल किया गया है।
इस प्रकार की Fake Loan Mobile Application की लिस्ट को भारतीय क्राइम ब्रांच ने भी जारी किया है और पुलिस ने लोगों से उस List को पढ़ने का आग्रह किया है
साथ में बताया है कि इस तरह की मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड ना करें और ना ही इस तरीके की ऐप से लोन न ले नहीं तो आपके साथ Fraud और BlackMaling हो सकती है।
इसके अतिरिक्त पुलिस ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर आपके मोबाइल में इस तरह की Apps है तो उन्हें जल्द से जल्द Delete कर दे जिससे आप और आपका मोबाइल सुरक्षित रहें साथ ही इस तरह की ब्लैकमेलिंग से आप बच सकते हैं। “Fake Loan Apps List in India | List of Fake Loan Companies | Fake Loan App Approval Letter & Harassment Complaint”
List of Loan App Banned In India
दोस्तों इस तरह लोगो के साथ Fraud और बढ़ती हुई लोन की बढ़ोतरी को देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक सक्रिय हुआ है।
जिसके अंतर्गत RBI ने एक पूरी टीम उन सभी Fake Loan Apps को गूगल के प्ले स्टोर पर हटाने का काम कर रही है ताकि लोगों को इससे बचाया जा सके।
इसलिए RBI ने ऐसी लोन एप्लीकेशन का प्रयोग करने से मना किया है और कहा है कि ना ही इस तरह की एप्लीकेशन से लोन ले जो NBFC और RBI द्वारा Approved ना हो।
भारतीय रिजर्व बैंक ने बहुत सारी ऐसे ही एप्लीकेशन पर रोक लगाई है जो इस तरह से लोन देने के नाम पर लोगों को डाटा बेच कर पैसा कमा रही थी।
इस पोस्ट में हम आपको उन एप्लीकेशन के नाम बताएंगे जो इस तरह से लोगों का डाटा बेचकर पैसे कमा रही है।
भारतीय रिजर्व बैंक ने 1200 से अधिक ऐसी Fake Loan App List प्रदान की है जिनसे आप भूल कर भी किसी प्रकार का लोन ना लें अगर आप इन एप्लीकेशन से लोन लेते हैं तो आपको बहुत बड़ी समस्या का सामना कर सकता है।
इसे भी पढ़े – Shriram Finance Vehicle Loan Details (श्रीराम फाइनेंस व्हीकल लोन डिटेल्स)
List of Loan Apps Banned 2023
दोस्तों जिस तरह आजकल महंगाई बढ़ती जा रही है और लोगो की जरूरत भी बढ़ती जा रही हैं तो लोगों को पैसे की जरूरत भी पड़ती है।
अगर आप एक मध्यम परिवार से संबंध रखते हैं तो ऐसे में महीने के अंत में आपके द्वारा बचाई गई राशि और मिलने वाला वेतन खत्म हो जाता है।
तो फिर आप ऑनलाइन सर्च करने लग जाते हैं कि ऑनलाइन लोन कैसे लें, कहां से मिलेगा आदि इस तरह की अन्य जानकारी आप Google या YouTube पर Search करते हैं।
दोस्तों यदि आप को भी इस तरीके से पैसों की आवश्यकता पड़ती है तो आप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर पर जाएं और वहां सर्च बॉक्स में Instant Loan App लिख कर Search करें।
फिर आपके सामने बहुत सारे Apps देखने को मिलते हैं परंतु कई बार बहुत समझदार व्यक्ति भी इन नकली लोन एप्लीकेशन के चुंगल में फंस जाता है।
जो भी Fraud Loan App होती हैं वह लोगों को लालच देने के लिए नए-नए ऑफर देती है और उन्हें डाउनलोड करने पर मजबूर कर देती हैं।
इन्हें को मद्दे नजर रखते हुए जिन लोगों को पैसे की जरूरत होती है वह एप्लीकेशन पर अपनी पर्सनल जानकारी दे देते हैं और बाद में इन एप्लीकेशन से वह आपको परेशान करती हैं।
अगर भारत की बात करें तो फेक लोन एप्लीकेशन के 100 से अधिक मामले दर्ज हुए हैं जिनमें कुछ लोगों ने इन लोन एप्लीकेशन से तंग आकर अपनी जान गवा दी है।
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें ऑनलाइन लोन देने वाली बहुत सारी एप्लीकेशन मार्केट में उपलब्ध है जो आपको बहुत जल्दी लोन देने की सुविधा देती है।
दोस्तों अब हम आपको उन सभी फेक एप्लीकेशन के बारे में बताएंगे जिनको भारतीय रिजर्व बैंक ने भारत में Banned किया हुआ है तो आइए इनकी List नीचे दी हुई है जिसे आप अच्छे से पढ़े- “Fake Loan Apps List in India | List of Fake Loan Companies | Fake Loan App Approval Letter & Harassment Complaint”
Fake Loan Apps List In India
- Cash Fish App
- Cash Room App
- Cash Ray App
- Cash Light App
- Cash Advance App
- Cash Tree App
- Store Loan App
- CB Loan App
- Matero Finance App
- Goldcash
- Easy Credit App
- Mobile Cash
- Loan Fortune
- Flash Rupee
- Rupee Smart
- Live Cash
- Cash Park
- Sun Cash
- Unit Cash
- Income Loan App
- Magic Money
- Sunny Loan
- Sharp Corn
- Mobikuick
- Marvel Cash
- Cash Fish
- Express Loan
- M Pocket
- Hu Cash
- Apple Cash
- Loan Dream
- Rupee Salam
- HDB Loan App
- HD Credit App
- Kredit Mango App
- Kredit Marvel
- Cash Cow
- Time Loan
- Rupeek Cash App
- Basket Loan
- Quality Cash App
- One Loan Easy Loan
- Bright Money App
- Gold Loan App
- Cash Go
- Cash Advance
- India Al credit cash
- Easy Brave
- Koko Cash
- Fast Cash
- Royal able Rupee Cash
- Money Box
- Rupeeking
- Loan Dream
- Clear App
- Asan Loan App
- Coin Rupee
- Cash Papa
- Hand Cash
- Angel Loan
- Sharp Loan
- Daily Loan
- Mo Cash
- Sky Loan
दोस्तों ऊपर जो भी एप्लीकेशन दी गई हैं वह सभी भारतीय रिजर्व बैंक के नजरिए से फेक ऑनलाइन एप्लीकेशन है।
इन एप्लीकेशन के चक्कर में ना पड़े और भूल कर भी इन मे से किसी भी एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड ना करें और ना ही इनसे किसी भी प्रकार के Loan के लिए Apply करें।
इन सभी एप्लीकेशन से आपको सुरक्षित करना हमारा लक्ष्य है। “Fake Loan Apps List in India | List of Fake Loan Companies | Fake Loan App Approval Letter & Harassment Complaint”
इसे भी पढ़े – Mahila Loan 30000 Scheme 2023 | Mahila Samridhi Yojana
RBI Banned Loan Application
भारतीय रिजर्व बैंक ने बहुत सारी फेक लोन एप्लीकेशन को हमेशा के लिए बंद कर दिया है ये Apps लोगों को Personal Loan देने के नाम पर उनका डाटा चुरा कर गलत तरीके से इस्तेमाल करती थी।
भारतीय रिजर्व बैंक ने बहुत सारे Loan Apps जैसे Pay Later Loan, Credit Line Loan जैसी सुविधाओं को भी बंद कर दिया है।
इस तरह की एप्लीकेशन कई बार अलग-अलग नामों से लांच होती रही है इसलिए RBI ने इस तरह की एप्लीकेशन के खिलाफ बहुत ज्यादा सख्त कार्रवाई की है।
होली के मौके पर तो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने Gold Cash, Loan Fortune, Easy Credit, Metro Finance, Mobile Cash, Store Loan जैसी सभी ऑनलाइन लोन देने वाली एप्लीकेशन को Banned किया था।
List of Fake Loan Companies
दोस्तों अब हम आपको उन Fake Loan App Companies के बारे में जानकारी देंगे जो भारत में पूरी तरीके से बंद है लेकिन यह लोन एप्लीकेशन हर महीने अलग-अलग नामों से गूगल प्ले स्टोर पर लांच होती ही रहती हैं।
हमारी रिसर्च के अनुसार इन एप्लीकेशन को Launch होते ही लाखों लोग डाउनलोड कर लेते हैं और इनके रेटिंग भी अच्छी हो जाती है।p
जिस वजह से लोन लेने वाला व्यक्ति इस एप्लीकेशन को सुरक्षित मान लेता है परंतु ऐसा कुछ नहीं है। तो आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ Companies के बारे में-
- Vn Card
- Money More
- Credit
- Cash on
- Cash Guru
- Fast Rupee
- World Money
- Cash Now
- Easy Click
- Flex Salary
- Catch Cash
- Cash Bazar
इन सभी App Companies को Reserve Bank Of India ने बैन कर दिया है परंतु फिर भी यह Companies नए नए नामों से Play Store पर App Launch करती रहती हैं।
इस तरह की एप्लीकेशन कंपनी से बचने के लिए आपको इनके बारे में जानना होगा और RBI की Guideline के आधार पर चलना होगा। “Fake Loan Apps List in India | List of Fake Loan Companies | Fake Loan App Approval Letter & Harassment Complaint”
इसे भी पढ़े – Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale 2022 | आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले?
Fake Loan App से कैसे बचे?
दोस्तों अब हम आपको फेक लोन एप्लीकेशन से बचने के बारे में बताएंगे जिसे आप अच्छे से पढ़े और इस तरह की एप्लीकेशन से बचें।
दोस्तों फेक लोन एप्लीकेशन से बचने का सबसे आसान तरीका है कि आप किसी भी Offer के चक्कर में ना पड़े और ना ही किसी अनजान एप्लीकेशन की Link पर Click करें।
इसके अतिरिक्त गूगल प्ले स्टोर पर जाकर सुनिश्चित कर लें कि यह एप्लीकेशन RBI और NBFC के द्वारा दी गई सभी Guideline को Follow करती हैं या नहीं।
इन सभी बातों का ध्यान अवश्य रखें और फ्रॉड से बचें।
नकली लोन एप्लीकेशन से बचने के लिए नीचे दिए गए बिंदुओं को जरूर पढ़े-
- किसी भी ऐसी एप्लीकेशन को अपने फोन में इंस्टॉल ना करें जिसके बारे में आपको पता ना है और ना ही गूगल प्ले स्टोर पर हो। अगर आप इस तरह की एप्लीकेशन अपने फोन में Install करते हैं तो आपका डाटा चोरी होने के साथ-साथ आपका फोन भी Hack हो जाता है।
- बहुत बार SMS के माध्यम से लिंक आते हैं इस तरह की किसी भी लिंक पर क्लिक ना करें और ना ही किसी Social Media Platform पर इन्हें Share करें।
- बहुत बार देखा गया है कि लोगों के पास फोन कॉल आते हैं और उन्हें लोन लेने के लिए अच्छे-अच्छे ऑफर दिए जाते हैं। यदि आपके पास भी ऐसे ही कॉल आती है तो आप अपनी किसी भी प्रकार की Personal Details उनके साथ Share ना करें अन्यथा आपके नाम से बहुत सारे लोन चल सकते हैं।
- यदि आप किसी App से Online Loan लेने के लिए आवेदन कर रहे हैं तो उससे पहले आपको Google Play Store पर जाकर उस ऐप के About Section में जाकर उसकी सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक अच्छे से पढ़े उसके बाद ही उस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में Install करें।
- जिस लोन एप्लीकेशन को आप डाउनलोड कर रहे हैं उसकी कंपनी का नाम जरुर देखें और उसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर ले।
- उस एप्लीकेशन को जांचने के लिए गूगल प्ले स्टोर में जाकर Publishing Date और उसके Ratings आदि Check कर ले और यह सुनिश्चित कर लें कि वह App कितनी पुरानी है।
- जिस लोन एप्लीकेशन से आप लोन ले रहे हैं उस एप्लीकेशन की Permission को जरूर देख ले। कई बार देखा गया है कि App Permission में Camera, Microphone, Security इत्यादि जानकारियां मांगी जाती है तो आप इस तरह की Apps के बारे में सतर्क रहे।
Fake Loan App Harassment Complaint
दोस्तों यदि आपके सामने Fake Loan Apps आती है या आपके साथ इस तरह की Apps के द्वारा Fraud किया गया है।
तो आप इसकी शिकायत RBI की Main Website पर जाकर Report Section में Click कर के कर सकते हैं।
जिससे आप परेशान हो रहे हैं इसके अतिरिक्त आप लोन एनबीएफसी के खिलाफ FIR भी कर सकते हैं।
यदि कोई भी लोन एप्लीकेशन आपको डराती है या अभद्र भाषा का उपयोग करती है तो आप इसकी शिकायत Crime Branch को दे सकते हैं।
इसके साथ साथ आप गूगल प्ले स्टोर पर उस App की Report कर सकते हैं जिससे इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया जाएगा।
इसे भी पढ़े – Pan Card Se Loan Kaise Le | पैन कार्ड से लोन कैसे लेते हैं?
निष्कर्ष
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने आपको Fake Loan App List के बारे में विस्तार से बताया है आशा करते हैं कि आपने इसे अच्छे से पढ़ा होगा इसे पढ़ने के बाद आप इस तरह की एक एप्लीकेशन से बच सकते हैं।
मैं आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे मेरी इस पोस्ट को अपने दोस्तों तक शेयर करें तथा उन्हें भी फेक लोन एप्लीकेशन के बारे में जानकारी दें।
जिससे उनके साथ भी किसी भी प्रकार का Fraud न हो अगर आप “Fake Loan Apps List in India | List of Fake Loan Companies | Fake Loan App Approval Letter & Harassment Complaint” से संबंधित अपना कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो Comment Box में जरूर लिखें धन्यवाद।