Get a Quick Personal OR Business Loan With Bad Credit, I Need a Same Day 1000 to 5000 va Loan With Bad OR Low Credit Score: दोस्तों लोन लेने से पहले हमारे मन में कई प्रकार के सवाल होते हैं, जैसे कि लोन मिला मिलेगा कि नहीं। लोन के लिए क्या-क्या आवश्यक प्रक्रिया पूरी करनी होंगी। इसके साथ साथी बहुत से ऐसे सवाल जो हमको लोन लेने से पहले लो ना मिलने के डर को बढ़ाते रहते हैं। एक उन्हीं में से प्रमुख सवाल है क्रेडिट कार्ड स्कोर।
दोस्तों किसी भी बैंक से लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट कार्ड स्कोर अच्छा होना बहुत ही जरूरी है। यदि आप का क्रेडिट कार्ड स्कोर अच्छा है, तो आपके लोन को स्वीकृति मिलने के चांसेस बहुत ज्यादा है। वैसे तो क्रेडिट कार्ड का स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए 750 क्रेडिट कार्ड्स कोर से आसानी से किसी भी बैंक से लोन मिल सकता है।
इस क्रेडिट कार्ड स्कोर को मेंटेन करके रखना पड़ता है। और भूतकाल में जितनी भी लोन ली हैं, उनको समय पर ही रीपेमेंट करना होता है। तभी जाकर इतना क्रेडिट कार्ड्स स्कोर बन पाता है। क्रेडिट कार्ड स्कोर के आधार पर ही बैंक ग्राहक की हिस्ट्री के बारे में पता लगाते हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं। जिसकी मदद से आप खराब क्रेडिट स्कोर होने के बावजूद भी लोन प्राप्त कर सकते हैं। वैसे तो सामान्य तौर पर कम क्रेडिट कार्ड स्कोर पर बैंक लोन एप्लीकेशन को रिजेक्ट कर देते हैं।
मगर कुछ तरीके हैं जिनकी मदद से आप कम स्कोर कार्ड होने के बावजूद भी लोन ले सकते हैं। आज का आर्टिकल इसी विषय पर केंद्रित है। आइए जानते हैं, इस नुस्खे के बारे में।
A Loan With Bad Credit
कुछ लोन मुख्य रूप से ऐसे लोगों के लिए डिजाइन के गए हैं जिनका क्रेडिट कार्ड स्कोर बहुत ही कम होता है. या फिर उनकी पिछले कई लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट की जा चुकी हैं। इस तरह के ग्राहकों को जो लोन दी जाती हैं. उन्हें बेड क्रेडिट लोन कहा जाता है।
इस प्रकार के ग्राहकों को जल्दी से लोन नहीं मिल पाता है क्योंकि इनका पहले से ही क्रेडिट कार्ड्स को खराब है। इसकी वजह से बैंक और एनबीएफसी कंपनियां इन लोगों से कतराती हैं। ऐसे कैसे इसमें लोन के रीपेमेंट की उम्मीद बहुत कम होती हैं. और फ्रॉड बाजी की समस्या बहुत ही आम होती है। इसलिए ही इन लोगों को आसानी से लोन नहीं मिल पाता है।
अब कई प्रकार की एनबीएफसी कंपनियां ऐसे लोगों को भी लोन प्रदान कर रही हैं। मगर यह सुरक्षित लोन होता है। सुरक्षित लोन वह होता है, जिसमें ग्राहक लोन लेने हेतु अपनी किसी चीज को गिरवी रखता है। सुरक्षा के रूप में सोना, प्रॉपर्टी या फिर अन्य कोई financial securities जिसके आधार पर लोन लिया जा सकता हो।
इसे भी पढ़े – Loan Kaise Le Mobile Se? | मोबाइल से लोन कैसे ले सकते है?
A Personal Loan With Bad Credit
दोस्तों पर्सनल लोन लेने के लिए वैसे तो आपका सिबिल स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए। तभी जाकर बैंक से आपके लोन को मंजूरी मिल सकती है। यदि आप कम क्रेडिट कार्ड स्कोर से जूझ रहे हैं. और आपको लोन मिल पाना मुश्किल हो रहा है. तो ऐसे में आप कुछ आसान तरीके अपना कर भी पर्सनल लोन ले सकते हैं।
कम क्रेडिट कार्ड स्कोर होने के बावजूद भी आप पर्सनल लोन ले सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक को विश्वास दिलाना पड़ेगा कि आपकी इनकम इतनी है, की आप लोन को री-पेमेंट करने में सक्षम है।
इसके अलावा बैंक से आप कम लोन राशि के लिए आवेदन करें। ताकि बैंक आपको लोन देते समय झिझके ना। कम पैसों के लोन को स्वीकृति मिलने के चांस ज्यादा होते हैं।
यदि आपका कोई दोस्त या रिश्तेदार ऐसा है जो आपके साथ को एप्लीकेंट बंद कर लोन के लिए अप्लाई कर दें. तो ऐसे में आपके लोन मंजूर होने के आसार और ज्यादा बढ़ जाते हैं। और आपकी लोन को आसानी से मंजूरी मिल सकती है।
जिस बैंक से आप लोन लेना चाहते हैं उससे रिक्वेस्ट कीजिए कि वह उनके पिछले रिकॉर्ड को नॉट एप्लीकेबल मैं दिखा दे। ताकि क्रेडिट कार्ड स्कोर की आवश्यकता ही खत्म हो जाए। “Get a Quick Personal OR Business Loan With Bad Credit, I Need a Same Day 1000 to 5000 va Loan With Bad OR Low Credit Score”
इन कुछ तरीकों को अपनाकर आप पर्सनल लोन ले सकते हैं यह तरीके तभी काम आ सकते हैं। जब आपकी लोन कहीं मंजूर नहीं हो रही हो. और आपका क्रेडिट कार्ड स्कोर को भी कम हो इस तरह के लोन लेने के लिए ग्राहक कुछ इसी तरह की तरकीब अपनाते हैं।
Get a Loan With Bad Credit
यदि आपके पास कम क्रेडिट स्कोर है, तो गिरवी रखने से आपको ऋण पर एक अच्छा लोन प्राप्त करने में मदद मिल सकती है। एक संपार्श्विक प्रदान करने से आपको उधार देने से जुड़े जोखिम कम हो जाते हैं और इसलिए, आप कम ब्याज दरों की पेशकश करने के लिए उधारदाताओं के साथ बातचीत कर सकते हैं।
यदि आपके पास गिरवी रखने के लिए कोई प्रॉपर्टी नहीं है और आप असुरक्षित ऋण की तलाश कर रहे हैं, तो आप ऋण के लिए पात्र हो सकते हैं। यदि आपकी मासिक आय अधिक है और आप एक रिप्यूटेबल फर्म के लिए काम करते हैं। ऐसे मामलों में, बैंक आपसे अधिक ब्याज दर वसूलेंगे और आपको कम ऋण राशि मिलने की भी संभावना है।
गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (एनबीएफसी) Non-Banking Financial Companies (NBFCs)
ऐसे कई एनबीएफसी हैं जो आपके कम क्रेडिट स्कोर के बावजूद आपको व्यक्तिगत ऋण की पेशकश करते रहते हैं। लेकिन ब्याज की थोड़ी अधिक दर वसूल सकते हैं। जब क्रेडिट स्कोर की बात आती है, तो आमतौर पर एनबीएफसी बैंकों की तुलना में अधिक लचीले होते हैं। कुछ एनबीएफसी ने क्रेडिट स्कोर के लिए ऋण स्वीकृत किया है जो कि 360 जितना कम है। ऐसे में NBFC कंपनी से आपको लोन आसानी से मिल सकता है।
इसे भी पढ़े – 10000 Ka Loan Kaise Le (10000 का लोन कैसे ले)?
Peer-to-Peer Lending (P2P)
कुछ लोन देने वाली वेबसाइटें हैं, जिन्हें P2P वेबसाइट कहा जाता है। जो कम क्रेडिट स्कोर वाले लोगों को 12 महीने से 60 महीने की अवधि के साथ 5 लाख रुपये तक के ऋण की पेशकश करती हैं। “Get a Quick Personal OR Business Loan With Bad Credit, I Need a Same Day 1000 to 5000 va Loan With Bad OR Low Credit Score”
Quick Loans Bad Credit/ How to get quick loans with bad credit?
दोस्तों कम सिबिल स्कोर होने के बावजूद भी यदि आप लोन लेना चाहते हैं. और लोन में किसी प्रकार की देरी नहीं चाहते तो इसके लिए आपको कॉलेटरल की आवश्यकता होगी। यदि आप बैंक को अपनी किसी प्रॉपर्टी या सोना जैसी कीमती चीज गिरवी रखते हैं, तो आपकी लोन को स्वीकृति जल्दी ही (quick loan bad credit) मिल जाएगी चाहे आपका सिबिल स्कोर कम ही क्यों ना हो।
यदि आपके पास गिरवी रखने के लिए कोई प्रॉपर्टी नहीं है, तो आपके लिए को-एप्लीकेंट के साथ लोन लेना सबसे बेहतरीन उपाय हो सकता है।
कुछ financial services companies हैं, जो आपकी शॉर्ट टर्म नकद जरूरतों को पूरा करने के लिए आपके मासिक वेतन की आधी राशि अग्रिम रूप से प्रदान करती हैं। ये संगठन ऋण देने के लिए क्रेडिट स्कोर को मुख्य मानदंड नहीं मानते हैं। इसकी प्रक्रिया तुरंत होती है, और approval के बाद लोन राशि सीधे आपके बैंक खाते में डाल दी जाती हैं।
A Business Loan With Bad Credit
दोस्तों यदि आपका सिबिल स्कोर कम है और आपको अपने बिजनेस के लिए लोन की आवश्यकता पड़ जाती हैं। तो आप कम सिबिल स्कोर होने के बावजूद भी लोन ले सकते हैं। आइए जानते हैं बेड क्रेडिट कार्ड के बावजूद भी किस प्रकार से बिजनेस लोन ले।
स्मॉल फाइनेंस बैंकों या माइक्रो फाइनेंस संस्थानों: दोस्तों माइक्रो फाइनेंस कंपनियां ग्राहक के क्रेडिट कार्ड सर्च ज्यादा ग्राहकी आर्थिक स्थिति को देखते हैं। यदि ग्राहक के आर्थिक स्थिति वर्तमान में ठीक है तो यह कंपनियां ग्राहक को लोन दे देती हैं। “Get a Quick Personal OR Business Loan With Bad Credit, I Need a Same Day 1000 to 5000 va Loan With Bad OR Low Credit Score”
NBFC
Non banking finance companies अपने ग्राहकों को अधिक ब्याज दरों पर लोन प्रदान करते हैं। क्योंकि इन की ब्याज दरें अधिक होती है, तो ऐसे में ये ग्राहक के कम क्रेडिट कार्ड स्कोर पर भी लोन दे देते हैं।
P2p लोन जैसे विकल्पों की तलाश करें ताकि खराब क्रेडिट स्कोर होने के बावजूद भी आपको बिजनेस लोन मिल सके। यही कुछ तरीके हैं, जिनके आधार पर आप कम क्रेडिट स्कोर पर लोन ले सकते हैं।
इसे भी पढ़े – एक बीघा जमीन पर कितना लोन मिल सकता है? | खेती की जमीन पर लोन केसे लें?
Same Day Loan With Bad Credit
दोस्तों यदि आप बहुत ही बड़ी इमरजेंसी में फस गए हो या फिर आपको पैसों बहुत ही अधिक जरूरत हो, तो ऐसे में आप अन्य कोई विकल्प ही तरह करें। क्योंकि सामान्य लोन लेने में भी कई दिनों का वक्त तो लग ही जाता है। और कम क्रेडिट स्कोर कारण तो सेम डे में लोन मिलना लगभग असंभव मालूम पड़ता है।
इस प्रकार के लोन आपको पेडे लोन के माध्यम से मिल सकते हैं या फिर किसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से मिल सकता है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भी क्रेडिट कार्ड्स कोर के बारे में पूछते हैं, मगर कुछ कैसेस में बैंक और एनबीएफसी कंपनियों के एजेंट आपको कम स्कोर पर भी लोन प्रदान करते हैं।
va Loan With Low Credit Score
खराब क्रेडिट के साथ वीए लोन प्राप्त करना संभव है। वीए ऋणों के लिए, उधारकर्ताओं को अक्सर कम से कम 620 के एफआईसीओ स्कोर की आवश्यकता होती है। लेकिन वीए न्यूनतम क्रेडिट स्कोर की आवश्यकता को अनिवार्य नहीं करता है. और कुछ ऋणदाता उस कटऑफ से नीचे जाने के इच्छुक हो सकते हैं।
इसे भी पढ़े – Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale | आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले?
Conclusion
दोस्तों हमने आज के इस आर्टिकल में जाना की. a loan with bad credit. a personal loan with bad credit. get a loan with bad credit. quick loans.bad credit. a business loan with bad credit. same day loan with bad credit. I need a loan with bad credit. 1 000 or 5000 loans with bad credit. va loan with a low credit score.
आशा है कि आपको यह जानकारी से भरा लेख मिला होगा और इस लेख के माध्यम से आपके सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे। अगर आपको और जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं, ताकि हम आपके सवाल को जल्द से जल्द बता सकें।
इस तरह की और भी महत्वपूर्ण लोन जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट के होम पेज पर जा सकते हैं। जिस पर असंख्य ऋण योजनाओं की जानकारी दी गई है। इस प्रकार का ऋण लेकर आप अपने कठिन समय को आसान बना सकते हैं। ऐसी ही और महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आप हमारे साथ लगातार बने रहें।