'; } else { echo "Sorry! You are Blocked from seeing the Ads"; } ?>

Yes Bank Se Car Loan Kaise Le {New Offer} 2023

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Yes Bank se Car Loan Kaise Le 2023 (Yes Bank से कार लोन कैसे लें)? | Yes Bank Car Loan Apply Online, Interest Rate 2023 (यस बैंक से कार लोन कैसे मिलेगा): यस बैंक भारत के निजी क्षेत्र के सबसे अग्रणी बैंकों में से एक है। यस बैंक अपने लचीले और ग्राहक-केंद्रित के साथ व्यक्तियों को कार खरीदने के अपने सपनों को पूरा करने में मदद करता है।

यदि आप अपने कार खरीदने के सपने को पूरा करना चाहते है, लेकिन फाइनेंसियल प्रॉबलम्स के कारण कार खरीदने में असमर्थ है। तो आप यस बैंक के द्वारा दिये जा रहे कार लोन का सहारा ले सकते है। यदि आप इस बात को लेकर संशय में है कि Yes Bank se Car Loan Kaise Le 2023 तो इस लेख को पढ़ने के बाद आपकी सारी कंफ्यूजन दूर हो जाएगी।

यस बैंक से कार लोन लेना एक सुव्यवस्थित और सरल प्रक्रिया है, जो आपको कार खरीदने के लिए आपकी वित्तीय आवश्यकताओं और प्राथमिकताओं को पूरा करता है। यस बैंक के देश भर में शाखाओं के व्यापक नेटवर्क और उपयोगकर्ता अनुकूलन के साथ आसानी और सुविधा से लोन ले सकते है। यस बैंक से आप 5 करोड़ तक का कार लोन ले सकते है, वो भी सस्ते ब्याज दरों पर।

Yes Bank se Car Loan Kaise Le 2023 (Yes Bank से कार लोन कैसे लें)? | Yes Bank Car Loan Apply Online, Interest Rate 2023 (यस बैंक से कार लोन कैसे मिलेगा)

यस बैंक से लोन के लिए आवेदन करने पर आपका लोन कुछ ही घण्टो में अप्रूव हो जाता है। इस लेख में हम आपको Yes Bank से कार लोन कैसे लें? के बारे में विस्तृत जानकारी देने वाले है। जिसमे पात्रता मानदण्ड, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया, ब्याज दरें आदि शामिल है।

Yes Bank se Car Loan Kaise Le 2023 Overview

यस बैंक भारत के अग्रणी निजी क्षेत्र के बैंकों में से एक है, जो लचीले और ग्राहक-केंद्रित कार वित्तपोषण समाधानों के साथ व्यक्तियों को सशक्त बनाता है।

यदि आप कार खरीदने के अपने सपने को पूरा करने की इच्छा रखते हैं, लेकिन वित्तीय चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, तो यस बैंक आपको कार को हासिल करने में मदद करने के लिए Car Loan प्रदान करता है। यह लेख देश भर में व्यापक Branch Network और उपयोगकर्ता के अनुकूल सेवाओं के साथ, यस बैंक से कार ऋण प्राप्त करने की आसान और व्यवस्थित प्रक्रिया पर विस्तृत जानकारी प्रदान करता है। 

Name of Bank Yes Bank
Type of Loan  Car Loan
Yes Bank Car Loan Amount 
  • न्यूनतम: 1,00,000
  • अधिकतम: 1 Crore
Yes Bank Car loan प्रोसेसिंग शुल्क लोन अमाउंट का 1 % या 1 हजार से 10 हजार तक
Yes Bank Car Loan Interest Rate 9.25% प्रतिवर्ष से शुरू
Article Category Car Loan
Yes Bank Official Website www.yesbank.in

Yes Bank Car Loan 2023

यस बैंक अपने ग्राहकों को कार खरीदने के लिए कार लोन के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान करता है। यदि आपका क्रेडिट स्कोर स्कोर कम भी है तब भी आप लोन के लिए बैंक में अर्जी कर सकते है। लेकिन यदि आपका क्रेडिट स्कोर 750 से ज्यादा है तो आपको लोन प्राप्त करने में आसानी होगी और ब्याज दरों भी कुछ राहत मिल सकती है।

आमतौर पर यस बैंक कार लोन पर शुरुआती ब्याज दरें 9.25% से शुरू होती है, लेकिन इंटरेस्ट कितना होगा यह आपके सिबिल स्कोर, देयदारी, लोन चुकौती अवधि आदि पर निर्भर करता है। आप यस बैंक से कार के ऑन रोड प्राइस का 90% से 100% तक का कार लोन प्राप्त कर सकते है और ये राशि अधिकतम 5 करोड़ तक का हो सकता है।

Yes Bank Se Car Loan Kaise Le 2023 in Hindi

  • यस बैंक से आप पुरानी कार व नई कार दोनों को खरीदने के लिए कार लोन ले सकते है।

  • आप Yes Bank से कम से कम 1,00,000 तक का और अधिकतम 5 करोड़ तक का कार लोन प्राप्त कर सकते है।

  • Yes Bank 9.75% के ब्याज दरों से लोन प्रदान करता है।

  • Yes Bank से लोन लेने के लिए आपकी आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।

  • यस बैंक से लोन लेने के लिए आपकी सालाना आय 3 लाख से अधिक होनी चाहिए।

  • वहीं यदि आपका खुद का व्यवसाय है तो आपकी सालाना आय 2 लाख होनी चाहिए।

  • आप कार के रोड प्राइस का 90% से लेकर 100% तक का कार लोन बैंक से प्राप्त कर सकते है।

  • Yes Bank से लोन के लिए आवेदन करने पर आपको लोन अमाउंट का 1% प्रोसेसिंग फी के रूप में देना पड़ सकता है, जो कि non रिफंडेबल होगा।

Yes Bank कार लोन की विशेषताएं/ Features

  • यस बैंक आपको हर तरह की कार खरीदने के लिए फाइनेंसियल मदद मुहैया कराता है।

  • यस बैंक आपको आकर्षित ब्याज दरों पर कार लोन प्रदान करता है।

  • बैंक आपके लोन एप्लीकेशन को तेजी से प्रोसेस करता है और कुछ ही घण्टो में अप्रूव्व कर देता है।

  • आपको Yes Bank Car Loan चुकाने के लिए 7 वर्षों का समय दिया जाता है।

  • लोन के लिए आवेदन करने पर आपको लोन अमाउंट का 1% तक लोन प्रोसेसिंग शुल्क देना पड़ सकता है।

यस बैंक (Yes Bank) से किन वाहनों के लिए लोन ले सकते है ?

यस बैंक से आप नई कार व पुरानी कार दोनों तरह की कार के लिए लोन ले सकते है। नई कार के लिए लोन लेने पर आपको लोन चुकाने का समय 7 वर्ष तक का मिलता है, वहीं पुरानी कार के लिए लोन लेने पर 5 वर्ष तक का समय दिया जाता है। पुरानी कार के लिए लोन लेने पर ब्याज दरें भी अधिक हो सकती है।

इसे भी पढ़े – SBI Yono App Se Personal Loan Kaise Le? {New 2023}

Yes Bank Car Loan Eligibility/ पात्रता

यस बैंक से कार लोन लेने पर आपको यस बैंक के द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा। यस बैंक कार लोन योग्यता वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए अलग है और स्व नियोजित व्यक्तियों के लिए अलग, जो कि इस प्रकार है:- “Yes Bank se Car Loan Kaise Le 2023 (Yes Bank से कार लोन कैसे लें)? | Yes Bank Car Loan Apply Online, Interest Rate 2023 (यस बैंक से कार लोन कैसे मिलेगा)”

वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए

  • यस बैंक से लोन लेने के लिए आपकी आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए।
  • आपकी अधिकतम आयु 58 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए।
  • लोन लेने के लिए आपकी सालाना आय 3 लाख या इससे अधिक होनी चाहिए।
  • आपके पास वर्तमान नौकरी का कम से कम 1 साल का अनुभव होना चाहिए।

स्वनियोजित व्यक्तियों के लिए

  • लोन लेने के लिए स्वनियोजित व्यक्तियों की आयु 21 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
  • यस बैंक से लोन लेने के लिए आपकी सालाना आय 2 लाख या इससे अधिक होनी चाहिए।
  • स्वनियोजित व्यक्तियों की अधिकतम आयु 58 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए।
  • आपके पास आपके बिज़नेस का कम से कम 1 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

Yes bank Car Loan Documents/ आवश्यक दस्तावेज

यस बैंक से कार लोन लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने आवश्यक है:-

  • KYC के लिए आवश्यक दस्तावेज:- आधार कार्ड/ पैन कार्ड इत्यादि
  • वोटर आईडी कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस 
  • आय प्रमाण पत्र (Income Proof)
  • पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • आपके सिग्नेचर का सत्यापन
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • निवास प्रमाण पत्र
  • फॉर्म 16
  • ITR इत्यादि…

Yes Bank कार लोन के फायदे

कार खरीदने के लिए यस बैंक के द्वारा प्रदान किये गए कार लोन के कई फायदे है। जैसे की लचीला पुनर्भुगतान, कम ब्याज दर आदि Benefit of Yes Bank Car Loan are as follows:-

  • यस बैंक से कार लोन लेने का प्रथम फायदा यह यह कि आप बैंक से 5 करोड़ तक कार लोन ले सकते है।
  • यस बैंक से आप नई कार व पुरानी कार दोनों को खरीदने के लिए लोन का सहारा ले सकते है।
  • यस बैंक कार लोन पर ब्याक दरें 9.25% से शुरू होती है, और यह आपके सिबिल स्कोर देयदारी आदि पर निर्भर करता है।
  • बैंक आपको लचीले पुनर्भुगतान की सुविधा प्रदान करता है और आपको 7 साल का समय दिया जाता है।
  • Yes Bank ऑनलाइन कार लोन लेने पर आपको मिनिमम डॉक्यूमेंटेशन की जरूरत पड़ती है।
  • Yes Bank Car Laon आमतौर 48 घण्टो के भीतर अप्रूव हो जाता है।
  • Yes Bank से Car Loan लेने पर आपको किसी तरह का हिडन चार्ज नही देना पड़ता।

Yes Bank Car Loan Interest Rate 2023

पैरामीटर विवरण
Yes Bank कार लोन ब्याज दर 9.25%
यस बैंक कार के लिए न्यूनतम लोन चुकौती अवधि 5 वर्ष (60 महीने तक)
यस बैंक कार के लिए अधिकतम लोन चुकौती अवधि
7 वर्ष (84 महीने तक)
न्यूनतम ईएमआई  कार के लोन अमाउंट, ब्याज और लोन चुकौती अवधि पर निर्भर करता है।
न्यूनतम शुद्ध वार्षिक आय ₹ 15,000
अधिकतम लोन राशि

कार की रोड प्राइस का 100% तक

Yes Bank कार लोन प्रोसेसिंग शुल्क 2023 1,000 से 10,000 तक

इसे भी पढ़े – PNB Se Car Loan Kaise Le {New 2023} – पीएनबी से कार लोन कैसे लें?

यस बैंक से कार लोन कैसे Apply करें? (Yes Bank se Car Loan Kaise Le 2023)

यस बैंक में आप दो तरह से कार लोन के लिए आवेदन कर सकते है- ऑफलाइन व ऑनलाइन। दोनों तरह से आवेदन करने का प्रोसेस नीचे चरणबद्ध तरीके से बताया गया है। “Yes Bank se Car Loan Kaise Le 2023 (Yes Bank से कार लोन कैसे लें)? | Yes Bank Car Loan Apply Online, Interest Rate 2023 (यस बैंक से कार लोन कैसे मिलेगा)”

Yes Bank Se Car Loan Kaise Le 2023 Online Apply

यस बैंक Car Loan Online Apply करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करे-

  • यस बैंक कार लोन के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले Yes Bank की अधिकरिक वेबसाइट www.yesbank.in पर जाएं।
  • अब होमपेज पर मेनुबार में दिख रहे लोन्स के लिंक्स पर क्लिक करे।
  • अब कंज्यूमर लोन्स पर क्लिक करे, उसके बाद कार लोन के सेक्शन पर क्लिक करे।
  • आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा, थोड़ा नीचे स्क्रॉल करके चार्जेज, एग्रीमेंट योग्यता आदि को ध्यानपूर्वक पढ़े।
  • अब अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करे और यदि आप यस बैंक के ग्राहक है तो मोबाइल नम्बर और कस्टमर आईडी एंटर करके प्रोसीड करे।
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म में सभी आवश्यक व्यक्तिगत जानकारियो, पता, मोबाइल नम्बर लोन राशि आदि को सही से भरे।
  • आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन्ड कॉपीज जैसे पैन कार्ड, आसार कार्ड, आय प्रमाण पत्र आदि अपलोड करें।
  • आपका एप्लीकेशन अप्रूव करने के लिए व kyc के लिए आपको बैंक की तरफ से कॉल आ सकता है।
  • यदि सभी जानकारियां सही रही तो अगले 48 घण्टो में आपका लोन अप्रूव हो जाएगा।
  • अधिक जानकारी के लिए आप आवेदन करने स्स पहले Request a call के बटन पर क्लिक कर सकते है।

Yes Bank se Car Loan Kaise Le 2023 Offline Apply

Yes Bank Car Loan Offline Apply करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करे- “Yes Bank se Car Loan Kaise Le 2023 (Yes Bank से कार लोन कैसे लें)? | Yes Bank Car Loan Apply Online, Interest Rate 2023 (यस बैंक से कार लोन कैसे मिलेगा)”

  • यस बैंक कार लोन ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले यस बैंक की नजदीकी शाखा पर जाए।
  • बैंक मैनेजर से लोन सम्बंधित आवश्यक जानकारियो की जाँच पड़ताल करे।
  • यस बैंक की अधिकरिक वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल ले।
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म में सभी आवश्यक विवरणों को दर्ज करें।
  • आवश्यक दस्तावेजों को एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अटैच करे।
  • बैंक में एप्लीकेशन जमा कर दे।
  • बैंक दो से तीन दिनों के भीतर आपकी एप्लीकेशन स्वीकार कर लेगा।

इसे भी पढ़े – Bank of India se Car Loan Kaise Le {New 2023} – बैंक ऑफ़ इंडिया से कार लोन कैसे ले?

यस बैंक कार लोन चुकाने की अवधि

Yes Bank कार लोन चुकाने के लिए उम्मीदवारो को पर्याप्त समय देता है। यस बैंक ऋण धारको को लोन के भुगतान करने के लिए 5 साल से 7 वर्ष तक का समय दिया जाता है। ऋण धारक की लोन चुकौती अवधि लोन के अमाउंट, EMI और ब्याज दरों पर निर्भर करती है।

यस बैंक बैंक कार लोन के लिए पात्रता कैसे बढ़ाएं

  1. छोटी अवधि चुने:- यस बैंक कार लोन चुकाने के लिए छोटी अवधि का विकल्प चुने। जब आप लौं चुकाने के लिए छोटी अवधि का विकल्प चुनते है तो बैंक की विश्वसनीयता आप पर बढ़ती है।

  2. बेहतर क्रेडिट स्कोर:- यदि आप यस बैंक कार लोन के लिए अपनी पात्रता को बढ़ाना चाहते है तो आपको अपने क्रेडिट स्कोर को 750 से अधिक बनाये रखना होगा। क्रेडिट स्कोर अच्छा रखने के लिए आपको अपने क्रेडिट बिलो का समय पर भुगतान करना चाहिए।

  3. कम राशि:- यदि आप बैंक में कार लोन लेने के लिए कम राशि के लिए आवेदन करते है तो आपकी पात्रता मजबूत होगी।

Helpline Number

यदि आपको यस बैंक से कार लोन लेने में किसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नम्बर के माध्यम से बैंक से कांटेक्ट कर सकते है

Helpline Number: +91 22 61219000

Complaint: https://www.yesbank.in/complaints

Conclusion (Yes Bank se Car Loan Kaise Le 2023?)

यस बैंक भारत के निजी क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक है, जो अपने लचीले और ग्राहक-केंद्रित कार ऋण समाधानों के माध्यम से व्यक्तियों को कार खरीदने के उनके सपनों को पूरा करने में सहायता करता है। यदि आप कार खरीदने की इच्छा रखते हैं लेकिन वित्तीय बाधाओं का सामना करते हैं, तो आप यस बैंक के कार ऋण पर भरोसा कर सकते हैं।

यह लेख 2023 में यस बैंक से कार ऋण कैसे प्राप्त करें, पात्रता मानदंड, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया और ब्याज दरों सहित विस्तृत जानकारी प्रदान करता है। देश भर में व्यापक शाखा नेटवर्क और उपयोगकर्ता-अनुकूल सेवाओं के साथ, यस बैंक किफायती ब्याज दरों पर 5 करोड़ तक का कार ऋण प्राप्त करने के लिए सुविधाजनक और संगठित प्रक्रियाएं प्रदान करता है।

यस बैंक आपको नई व पुरानी दोनों तरह की कार खरीदने के लिए लोन प्रदान करता है। यह आपको बेहद कम ब्याज दरों पर लोन प्रदान करता है जो 9.25% से ब्याज दरों की शुरुआत करता है। बैंक कार के रोड प्राइस का 90% से लेकर 100% तक का लोन प्रदान करता है। आपको इस लोन के लिए 1% तक का प्रोसेसिंग फी का भुगतान करना पड़ता है।

आपको इस लोन को चुकाने के लिए 7 वर्ष का तक समय दिया जाता है। आप यस बैंक की अधिकरिक वेबसाइट या नजदीकी शाखा पर जाकर लोन के लिए आवेदन कर सकते है। “Yes Bank se Car Loan Kaise Le 2023 (Yes Bank से कार लोन कैसे लें)? | Yes Bank Car Loan Apply Online, Interest Rate 2023 (यस बैंक से कार लोन कैसे मिलेगा)”

इसे भी पढ़े – Mahila Loan 30000 Scheme 2023 | Mahila Samridhi Yojana

FAQs

यस बैंक से कार लोन लेने पर कितना परसेंट ब्याज लगता है?

यस बैंक से लोन लेने पर आपको 9.25% से लेकर 19% तक का ब्याज देना पड़ सकता है।

Yes Bank se Car Loan Kaise Le 2023 ?

Yes Bank से कार लोन के लिए आप आप यस बैंक की अधिकरिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है या फिर नजदीकी शाखा पर जाकर भी आवेदन कर सकते है।

यस बैंक कार लोन चुकाने के लिए कितना समय मिलता है?

यस बैंक कार लोन चुकाने के लिए ऋण धारकों को 7 वर्ष तक का समय दिया जाता है।

कार की EMI न चुकाने पर क्या होगा?

कार की पहली EMI न चुकाने पर बैंक की तरफ से आपको रिमाइंडर नोटिस भेजा जाएगा, दूसरी EMI न देने पर वासुली के लिए एजेंट भेजे जाएंगे, यदि आप फिर भी EMI नही भरते तो आपका वाहन जब्त करके नीलाम कर दिया जाएगा।

यस बैंक कार लोन चुकाने के लिए आयु सीमा कितनी होनी चाहिए?

यस बैंक कार लोन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो की आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।


अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Check Also

Central Bank of India se car loan kaise le 2023 - सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से कार लोन कैसे लें ?

Central Bank of India Se Car Loan Kaise Le {New Offer} 2023

अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंCentral Bank of India Se Car Loan Kaise Le 2023 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!