'; } else { echo "Sorry! You are Blocked from seeing the Ads"; } ?>

PNB Se Car Loan Kaise Le {New 2023} – पीएनबी से कार लोन कैसे लें?

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

PNB Se Car Loan Kaise Le 2023 (पीएनबी से कार लोन कैसे लें) | PNB Car Loan Interest Rate Apply Online | पीएनबी से कार लोन कैसे मिलता है | पीएनबी कार लोन के लिए अप्लाई कैसे करे?: नई कार खरीदना अब कई व्यक्तियों और परिवारों के लिए एक लुग्जारियस नहीं रहा, बल्कि अब यह लोगो की एक आवश्यकता बन गई है। ऐसे में यदि आप भी अपने सपनों की कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं लेकिन आर्थिक कारणों से कार नही खरीद पा रहे। तो आप विभिन्न बैंकों द्वारा दिये जा रहे कार लोन के मदद से कार खरीद सकते है। ऐसे में सवाल आता है कि कार लोन किस बैंक से ले ?

पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा दिया जाने वाला कार लोन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) कार लोन के रूप में एक विश्वसनीय और सुलभ समाधान प्रदान करता है। पीएनबी, भारत के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक है, कार लोन प्राप्त करने के लिए आकर्षक ब्याज दरों, लचीले पुनर्भुगतान विकल्प और एक आसान और सुव्यवस्थित आवेदन प्रक्रिया प्रदान करता है।

PNB Se Car Loan Kaise Le 2023 (पीएनबी से कार लोन कैसे लें) | PNB Car Loan Interest Rate Apply Online | पीएनबी से कार लोन कैसे मिलता है | पीएनबी कार लोन के लिए अप्लाई कैसे करे?

आज इस लेख के जरिये हम आपको PNB Car Loan Kaise Le 2023 के विषय मे गाइड करने वाले वाले है। इसमें आपको पीएनबी कार लोन के लिए अप्लाई कैसे करे, इसका व्यापक अवलोकन प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त पात्रता, दस्तावेज, फायदे व नुकसान, PNB Car Loan interest rate, apply online समेत लोन से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की जाएंगी।

PNB Se Car Loan Kaise Le 2023 Overview

कार आज दैनिक जीवन मे उपयोग की जाने वाली एक आवश्यकता बन चुकी है, यह पहले की ररह विलासिता की प्रतिनिधित्व नही करती । यदि आप कार खरीदने का सोच रहे है, लेकिन आर्थिक कारणों से कार खरीदने में सक्षम नही है। तो इस स्थिति में आप PNB कार लोन का सहारा ले सकते है। PNB बेहद रिज़नेबल ब्याज दरों पर आपको कार लोन मुहैया कराता है। PNB कार लोन रीपेमेंट करने के लिए आपको 7 वर्ष या 84 महीनों का समय दिया जाता है।

Bank Name Punjab National Bank (PNB)
Type of Loan  Car Loan
PNB Se Car Loan Amount up to 1 crore
PNB Car loan प्रोसेसिंग शुल्क 1000 से 1500 रुपये तक
PNB Car Loan Repayment Duration
  • नये वाहन के लिए 84 महिना
  • पुराने के लिए 60 महिना
PNB Car Loan Interest Rate न्यूनतम 8.93%
Article Category Car Loan
PNB Official Website www.pnbindia.in

पंजाब नेशनल बैंक कार लोन 2023 (PNB Se Car Loan Kaise Le?)

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) एक सरकारी स्वामित्व वाला बैंक है जो अपने ग्राहकों को कार लोन सहित कई प्रकार की वित्तीय सेवाएं प्रदान करता है। यदि आप PNB Car Loan लेना चाहते हैं, तो पंजाब नेशनल बैंक आपको बेहद कम ब्याज दरों पर कार लोन मुहैया कराता है। PNB Car Loan Interest Rate 8.93% से शुरू होता है और यह अधिकतम 9.2 % तक जा सकती है। आपके पीएनबी कार लोन ब्याज दरें कितनी होंगी ये कई कारकों पर निर्भर करता है, जैसे सिबिल स्कोर, आयु, आय आदि।

पंजाब नेशनल बैंक द्वारा दिए गए कार लोन की पुनर्भुगतान अवधि या रीपेमेंट ड्यूरेशन 1 वर्ष से 7 वर्ष तक होती है। इसके अतिरिक्त, पीएनबी व्यक्तियों के कुछ समूहों को विशेष छूट प्रदान करता है। उदाहरण के लिए, सरकारी कर्मचारियों को कम ब्याज दर पर ऋण प्रदान किया जाता है। इसके विपरीत, निजी क्षेत्र से जुड़े व्यक्ति या जो खुद का बिज़नेस करते है, उन्हें तुलनात्मक रूप से लोन पर अधिक ब्याज डेन होता है। यदि आप पीएनबी बैंक से कार लोन के लिए आवेदन करने पर विचार कर रहे हैं, तो इस लेख में हमने बताया है कि पीएनबी कार लोन के लिए अप्लाई कैसे करे ?

पीएनबी बैंक से किन वाहनों के लिए लोन ले सकते है ?

पंजाब नेशनल बैंक से आप नई कार व पुरानी कार दोनों के लिए लोन ले सकते है। इसके अतिरिक्त वैन , जीप के लोन के लिए आवेदन कर सकते है। यदि आप E व्हीकल खरीदना चाहते है तो उसके लिए भी लोन ले सकते है, सम्भवनाये है कि E- Vehicle पर आपको ब्याज दरों में छूट भी मिल जाये। वहीं यदि आप कोई पुरानी कार खरीदेंगे तो उसमें आपको नई कार लोन के मुकाबले अधिक ब्याज भरना पड़ा सकता है।

इसे भी पढ़े – Loan Kaise Le Mobile Se? | तुरंत मोबाइल से लोन कैसे ले सकते है? {New 2023}

PNB Se Car Loan Kaise Le 2023 in Hindi

  • पंजाब नेशनल बैंक से आप हर तरह की चरपहिया वाहनों के लिए कार लोन ले सकते है।

  • PNB कार लोन आपको बेहद कम ब्याज दरों पर लोन प्रदान करता है।

  • कार लोन की रीपेमेंट या पुनर्भुगतान अवधि 7 वर्ष होती है।

  • यदि आप नई कार के लिए PNB कार लोन लेते है तो आपको 15% का मार्जिन मिलता है।

  • पुरानी कार के लिए कार लोन लेने पर मार्जिन 25% तक होता है।

  • लोन के आवेदन के लिए आवेदक के पास न्यूनतम 25000 रुपये का मासिक वेतन या पेंशन होना चाहिए।

PNB कार लोन की विशेषताएं/ Features

  • पंजाब नेशनल बैंक कार लोन आप नई कार, पुरानी कार, या इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल लेने के के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
  • PNB कार लोन प्रोसेसिंग शुल्क 1000 रुपये से 1500 रुपये तक हो सकता है।
  • पीएनबी से आप 1 करोड़ तक का कार लोन ले सकते है।
  • PNB कार लोन के लिए ब्याज दरें कम से कम 8.93% से शुरू होती है।
  • PNB कार लोन के लिए ब्याज दरें कई कारकों पर निर्भर करती है, जिसमे मुख्य रूप से सिबिल स्कोर, आय और आयु है।
  • लोन चुकाने के लिए आपको 5 साल से 7 साल तक का समय दिया जाता है.
  • पंजाब नेशनल बैंक लोन रीपेमेंट ड्यूरेशन इस बात पर निर्भर करती है कि आपने लोन नई कार के लिए लिया है या पुरानी कार के लिए।

इसे भी पढ़े – Mahila Loan 30000 Scheme 2023 | Mahila Samridhi Yojana

PNB Car Loan Eligibility/ पात्रता

PNB कार लोन लेने के लिए आवेदकों को बैंक के द्वारा निर्धारित कुछ PNB कार लॉन पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा। PNB Car loan Eligibility Criteria इस प्रकार है- “PNB Se Car Loan Kaise Le 2023 (पीएनबी से कार लोन कैसे लें) | PNB Car Loan Interest Rate Apply Online | पीएनबी से कार लोन कैसे मिलता है | पीएनबी कार लोन के लिए अप्लाई कैसे करे?”

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • कार लोन के लिए आवेदक की उम्र कम से कम 21 वर्ष पूरी हो चुकी हो।
  • PNB कार लोन के जरिये आवेदक केवल निजी वाहनों को खरीद सकता है, कमर्शियल उपयोग के लिए वहां नही खरीदे जा सकते।
  • कोई भी व्यक्ति जो सरकारी कर्मचारी या बिजनेसमैन है वह लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
  • PNB कार लोन के लुई पात्र होने के लिए आवेदक की मासिक आय या पेंशन 25000 से अधिक होनी चाहिए।
  • कार लोन में सह उधारकर्ता के रूप में केवल एक व्यक्ति को जोड़ा जा सकता है।

PNB Car Loan Documents/ आवश्यक दस्तावेज

PNB कार लोन के लिए आवेदन करते वक्त उम्मीदवारो के पास निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए-

  • दो पासपोर्ट साइज Photo
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड, पैन कार्ड।
  • फ़ोटो आईडी और आयु प्रमाण पत्र
  • पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
  • फॉर्म 16 या इनकम टैक्स रिटर्न
  • पिछले 3 वर्षों का CA प्रमाणित बैलेंस शीट

पीएनबी कार लोन के फायदे

  • PNB रीपेमेंट ड्यूरेशन नई कार के लिए 7 साल तो पुरानी कार के लिए 5 साल है, जो कि लोन चुकाने के लिए पर्याप्त है।
  • लोन लेते वक्त कम प्रोसेसिंग फी
  • कम ब्याज दरों पर लोन आसानी से उपलब्ध।
  • PNB कार लोन लेने के लिए 25000 रुपये न्यूनतम वेतन।
  • नई कार के लिए 15% का मार्जिन
  • पुरानी कार के लिए 25% का मार्जिन

इसे भी पढ़े – एटीएम से पर्सनल लोन कैसे ले? {New 2023} | ATM Se Personal Loan Kaise Le?

Punjab National Bank Car Loan Interest Rate 2023

पंजाब नेशनल बैंक कार लोन के लिए ब्याज दरें कई कारकों पर निर्भर करती है। हालांकि PNB कार लोन के लिए एवरेज इंटरेस्ट रेट इस प्रकार है:- “PNB Se Car Loan Kaise Le 2023 (पीएनबी से कार लोन कैसे लें) | PNB Car Loan Interest Rate Apply Online | पीएनबी से कार लोन कैसे मिलता है | पीएनबी कार लोन के लिए अप्लाई कैसे करे?”

पैरामीटर विवरण
PNB कार लोन ब्याज दर 8.93%
नई कार के लिए लोन चुकौती अवधि 7 वर्ष (84 महीने तक)
पुरानी कार के लिए लोन चुकौती अवधि
5 वर्ष (60 महीने तक)
PNB कार लोन न्यूनतम EMI लोन राशि, लोन चुकौती अवधि और ब्याज पर निर्भर करता है
अधिकतम लोन राशि
  • नई कार के लिए:-85%
  • पुरानी कार के लिए:- 75%
PNB कार लोन प्रोसेसिंग शुल्क 2023 1000 से 1500 तक

पीएनबी कार लोन के लिए अप्लाई कैसे करे

पंजाब नेशनल बैंक से कार लोन ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों माध्यम से ले सकते है। PNB कार लोन ऑनलाइन लेने के लिए आप नीचे दिए गए PNB Car Loan Procedure को फॉलो कर सकते है।

  • PNB कार लोन ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले PNB की आधिकारिक वेबसाइट https://www.pnbindia.in/ पर विजिट करे।

  • होमपेज पर ही आपको प्रोडक्ट्स का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे।

  • अब लोन के ऑप्शन पर क्लिक करें।

  • उसके बाद नए पेज पर पंजाब नेशनल बैंक द्वारा दिये जा रहे लोन की लिस्ट आ जायेगी जिसमे हाउसिंग लोन, व्हीकल लोन, एजुकेशन लोन आदि शामिल है।

  • व्हीकल लोन पर आकर Read More के लिंक पर क्लिक करे।

  • आप नए आगे पर रेडीरेक्ट हो जाएंगे, यहां आपको कार लोन के कई ऑप्शन दिखेंगे, अपनी सुविधा अनुसार कोई भी कार लोन चुने।

  • अब अप्लाई के बटन पर क्लिक करने से पहले read more के बटन पर क्लिक करके लोन के बारे में ध्यानपूर्वक पढ़े।

  • अप्लाई के बटन पर क्लिक करे।

  • PNB कार लोन एप्लीकेशन फॉर्म में सभी आवश्यक विवरणों को एंटर करे।

  • आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन्ड कॉपीज अपलोड करें।

  • भरे गए सभी विवरणों को रेचेक कर ले और एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें दे।

  • PNB कार लोन ऑफलाइन लेने के लिए आप नजदीकी ब्रांच में जाकर आवेदन कर सकते है।

Punjab National Bank कार लोन चुकाने की अवधि

  • पंजाब नेशनल बैंक की पालिसी के अनुसार यदि आप कार लोन इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने के लिए लेते है तो आपको 120 महीने या 10 वर्षों का समय दिया जाता है।

  • यदि आप PNB कार लोन लेना चाहते है और आपने पहले से ही पंजाब नेशनल बैंक से होम लोन ले रखा है तो आपको कार लोन रीपेमेंट के लिए 100 महीने या 10 वर्षों का समय दिया जाता है।

  • यदि आप पंजाब नेशनल बैंक से होम लोन और कार लोन एक साथ लेते है तो आपको लोन चुकाने के लिए अधिकतम समय 84 महीनों के दिया जाता है।

  • यदि आप एक सरकारी कर्मचारी है और PNB कार लोन लेना चाहते है तो आपको लोन चुकाने के लिए आपको अधिकतम 84 महीनों के समय मिलता है।

  • यदि आप किसी पुरानी कार खरीदने के लिए लोन लेते है तो आपको लोन चुकाने के लिए 5 वर्षों का समय दिया जाता है। “PNB Se Car Loan Kaise Le 2023 (पीएनबी से कार लोन कैसे लें) | PNB Car Loan Interest Rate Apply Online | पीएनबी से कार लोन कैसे मिलता है | पीएनबी कार लोन के लिए अप्लाई कैसे करे?”

इसे भी पढ़े – एक बीघा जमीन पर कितना लोन मिल सकता है? {New 2023} | खेती की जमीन पर लोन केसे लें?

PNB Se Car Loan Margin/ Liverage

  • पंजाब नेशनल बैंक आपको नई कार खरीदने के लिए गाड़ियों के रोड प्राइस पर 15;का मार्जिन देता है, वहीं पुरानी कार खरीदने पर 25% का मार्जिन मिलता है।

  • वहीं यदि आप PNB कार लोन से इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदते है तो आपको कार लोन पर 10% का मार्जिन मिलता है। और एक्स शोरूम कीमत पर 100% वित्तपोषण किया जाता है।

Helpline Number

यदि आपको लोन लेने में कोई प्रॉब्लम आ रही है, तो आप निम्नलिखित कांटेक्ट आईडी से सम्पर्क कर सकते है।

  • Toll Free: 1800 180 2222, 1800 103 2222
  • Email Id : care@pnb.co.in
  • PNB Official Website : www.pnbindia.in

Conclusion (PNB Se Car Loan Kaise Le?)

कार खरीदने के लिए पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को विभिन्न कार लोन ऑप्शन प्रोवाइड कराता है। अलग अलग कार लोन के लिए ब्याज दर व लोन चुकौती अवधि भिन्न है। आमतौर पर PNB कार लोन इंटरेस्ट रेट 8.93% से शुरू होती है। इस लेख में हमने PNB Car Loan Kaise Le 2023 के बारे में विस्तृत जानकारी दी है। PNB कार लीन प्रोसेसिंग फी 1000 से 1500 के बीच वैरी करती है। पंजाब नेशनल बैंक से आप कार प्राइस के मुताबिक 1 करोड़ तक का लोन ले सकते है।

PNB कार लोन ब्याज दरें कितनी होंगी ये आपके सिबिल स्कोर, कर्ज, देयदारी, आयु व आय के आय पर निर्भर करता है। लोन लेने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी आवश्यक है, तथा उसकी मासिक आय 25000 रुपये या इससे अधिक होनी चाहिए। आपको कार लोन पर मार्जिन कार के रोड प्राइस पर 15% से 25% तक का मार्जिन दिया जाता है। पंजाब नेशनल बैंक कार लोन के आवेदन करने के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र जमा कर सकते है। “PNB Car Loan Kaise Le 2023 (पीएनबी से कार लोन कैसे लें) | PNB Se Car Loan Interest Rate Apply Online | पीएनबी से कार लोन कैसे मिलता है | पीएनबी कार लोन के लिए अप्लाई कैसे करे?”

इसे भी पढ़े – Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale | आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले?

FAQs

PNB Se Car Loan Kaise Le 2023?

PNB कार लोन आप पंजाब नेशनल बैंक की आधिकरिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से पहले इस आर्टिकल को पूरा पढ़ ले इसमें आवेदन से सम्बंधित विस्तृत जानकारी दी गयी है।

पंजाब नेशनल बैंक से कितना कार लोन ले सकते है?

पंजाब नेशनल बैंक से आप 1 करोड़ तक का कार लोन ले सकते ह।

PNB Car Laon पे Interest Rate कितना है?

पंजाब नेशनल बैंक कार लोन पर इंटरेस्ट रेट कई कारकों पर निर्भर करता है, हालांकि न्यूनतम ब्याज दर 8.93% है

कार लोन लेते वक्त क्या सावधानियां रखे?

कार लोन लेते वक्त आपको बैंक का अच्छे से विश्लेषण कर लेना है, विभिन्न बैंकों की ब्याज दरें, प्रोसेसिंग फी, हिडन चार्जेज, प्रीपेमेंट चार्जेज आदि का पता लगा ले।

PNB कार लोन चुकाने के लिए कितना समय मिलता है?

PNB कार लोन चुकाने के लिए आपको नई कार लोन पर 7 साल का तो पुरानी कार लोन पर 5 साल का समय दिया जाता है।

PNB कार लोन लेने के लिए कितनी सैलरी होनी चहिये?

पंजाब नेशनल बैंक से कार लोन लेने के लिए आवेदक की मासिक सैलरी या पेंशन 24000 रुपये होनी चाहिये


अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Check Also

SBI Bank se Car Loan Kaise Le [Offer] 2023 | एसबीआई बैंक से कार लोन कैसे ले?

SBI Bank Se Car Loan Kaise Le {New Offer} 2023

अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंSBI Bank se Car Loan Kaise Le 2023 (एसबीआई बैंक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!