Union Bank se car loan kaise le 2023 (यूनियन बैंक से कार लोन कैसे लें) | Union Bank car loan Apply Kaise Kare, interest rate (यूनियन बैंक से कार लोन कैसे मिलता है): खुद की कार खरीदना किसी के जीवन में एक रोमांचक और महत्वपूर्ण फैसला होता है। लेकिन वित्तीय पहलू कभी-कभी आपके कार खरीदने के सपने पर भारी पड़ सकता है। ऐसे में कार लोन लेना आपकी फाइनेंसियल प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकता है।
Union Bank ऐसे ही जरूरतमंद व्यक्तियों को कार लोन की सुविधा प्रदान करता है। यूनियन बैंक, एक विश्वसनीय वित्तीय संस्थान है, जो आपके कार खरीदने के सपने को हकीकत में बदलने में मदद करने के लिए कार लोन प्रदान करता है। ऐसे में यह सवाल आता है कि Union Bank se car loan kaise le 2023 ? आपके इस सवाल का जवाब हम आपको इस लेख के माध्यम से देने वाले है।
यूनियन बैंक से आप विभिन्न प्रकार की कारो के लिए कार लोन ले सकते है, जिसमे नई और पुरानी शामिल है। इस लेख में हम आपको यूनियन बैंक द्वारा प्रदान किया जाने कार लोन की शर्तों, ब्याज दरों, Union Bank se car loan kaise le 2023 और पुनर्भुगतान पर चर्चा करने वाले है।
यूनियन बैंक से आप कम ब्याज दरों पर कार के न रोड कीमत का 85% तक का कार लोन ले सकते है। कार लोन लेने के लिए आपके पास सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए और आपका क्रेडिट स्कोर भी 700 से अधिक होना आवश्यक है।
Union Bank se car loan kaise le 2023 – Overview
यूनियन बैंक के माध्यम से 2023 में कार लोन लेने के लिए आपको नई और पुरानी कारों के लिए विभिन्न विकल्प मिलते हैं। आपको यहां ब्याज दर, लोन की शर्तें, Union Bank se car loan kaise le 2023 के बारे में जानकारी मिलेगी। यूनियन बैंक आपको कम ब्याज दर पर 85% तक की कार कीमत का लोन प्रदान कर सकता है। लेकिन, आपके पास आवश्यक दस्तावेज़ और क्रेडिट स्कोर 700 से अधिक होना चाहिए।
बैंक का नाम | यूनियन बैंक |
लोन का प्रकार | Car Loan |
कार के लिए लोन | 50 लाख + |
Loan Processing Charge | लोन अमाउंट का कुल 0.5% |
लोन भुगतान के लिए अवधि | 1 साल से 7 साल |
Car Loan Intrest rate | 8.7 % से शुरू |
Article Category | Car Loan |
Union Bank Official website | www.unionbankonline.co.in |
Union Bank se car loan kaise le 2023
यूनियन बैंक कार लोन 2023 ग्राहकों को लचीले और सुविधाजनक लोन विकल्पों के माध्यम से अपनी कार को खरीदने के लिए फाइनेंस करने का अवसर प्रदान करता है। यूनियन बैंक प्रतिस्पर्धी ब्याज दरें प्रदान करने और अपने ग्राहकों के लिए एक सुचारू आवेदन प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए प्रसिद्ध है। यूनियन बैंक कार लोन के लिए कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है, जो निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करते है।
2023 में यूनियन बैंक कार लोन के लिए आवेदन करने के लिए, व्यक्ति अपनी निकटतम शाखा में जा सकते हैं या बैंक की अधिकरिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यूनियन बैंक ग्राहकों को 7.40% से 10.5%के ब्याज पर कार लोन प्रदान करता है। बैंक कार लोन के भुगतान के लिए 5 वर्ष से 7 वर्ष तक का समय देता हैं।
यूनियन बैंक द्वारा दिए जाने वाले कार लोन की ब्याज दरें लोन की राशि, पुनर्भुगतान अवधि और आवेदक का सिबिल स्कोर जैसे कारकों के आधार पर भिन्न हो सकती हैं। कार लोन के लिए आवेदन करते समय, ग्राहकों को उनकी आवश्यक लोन राशि और उनकी वित्तीय स्थिति के अनुसार रीपेमेंट ड्यूरेशन व EMI का चुनाव करना चाहिए।
Union Bank car loan details in Hindi
- यूनियन बैंक से आप नई कार व पुरानी कार दोनों के लिए कार लोन ले सकते है।
- Union Bank Car Loan को चुकाने के लिए ऋण धारकों को 7 वर्ष तक का समय दिया जाता है।
- यूनियन बैंक कार लोन के आवेदन के लिए आवेदकों को 1000 रुपये + GST प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में देना पड़ सकता है।
- यूनियन बैंक आपको 8.7% के ब्याज दर पर कार लोन प्रदान करता है।
- इस बैंक से आप अधिकतम 50 लाख तक का कार लोन प्राप्त कर सकते है।
- यूनियन बैंक दो प्रकार के कार लोन प्रदान करता है- यूनियन माइल्स एंड यूनियन ग्रीन माइल्स।
इसे भी पढ़े – SBI Bank Se Car Loan Kaise Le {New Offer} 2023
यूनियन बैंक कार लोन के प्रकार
- यूनियन माइल्स
- यूनियन ग्रीन माइल्स
यूनियन माइल्स
आप यूनियन माइल्स लोन के तहत नई व पुरानी कार को खरीदने के लिए लोन ले सकते है।इस लोन के लिए भारतीय निवासी और NRI दोनों आवेदन के पात्र है। यदि आप यूनियन माइल्स से पुरानी कार के लिए लोन लेना चाहते है तो इसके लिए कार की उम्र 3 साल से अधिक नही होनी चाहिए। नई कार के लिए मार्जिन 10% और पुरानी कार के लिए मार्जिन 40% तक हो सकता है। इस कार लोन को चुकाने के लिए आपको 84 महीने तक का समय दिया जाता है। कार लोन लेने के लिए आवेदकों का सिबिल स्कोर 700से अधिक होना चाहिए।
Union Green Miles (यूनियन ग्रीन माइल्स)
यूनियन ग्रीन माइल्स के तहत आप जितनी लोन राशि लेना चाहते है, उतना ले सकते है। आप यूनियन बैंक से नई कार व पुरानी कार के साथ साथ इलेक्ट्रिक कार के लिए आवेदन कर सकते है। यूनियन बैंक कार लोन के लिए मार्जिन 10% है और लोन के भुगतान के लिए उम्मीदवारो को अधिकतम समय 84 महीने तक का दिया जाता है। यूनियन बैंक से आप बेहद कम ब्याज दरों पर कार लोन प्राप्त कर सकते है और लोन के पूर्व भुगतान पर कोई चार्ज नही लिया जाएगा। जिन आवेदकों का सिबिल स्कोर 700 से अधिक है उन्हें किसी गारंटर की आवश्यकता नही होती।
यूनियन बैंक कार लोन पात्रता/ Union Bank Car Loan Eligibility
Union Bank कार लोन लेने के लिए उम्मीदवारो को बैंक के द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा। Union Bank Car Loan Eligibility Criteria इस प्रकार है-
-
यूनियन बैंक से सिर्फ भारतीय नागरिक और NRI ही आवेदन कर सकते है।
-
Union Bank Car loan के लिए उम्मीदवारो की आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 70 वर्ष होनी चाहिए।
-
वेतनभोगी व्यक्ति व स्व नियोजित व्यक्ति दोनों ही यूनियन बैंक कार लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
-
Union बैंक से कार लोन लेने के लिए आवेदकों का सिबिल स्कोर 700 या इससे अधिक होना आवश्यक है।
-
वेतनभोगी व्यक्तियों के पास कम से कम 1 से 2 वर्ष का रोजगार का इतिहास होना चाहिए।
-
वही खुद का व्यवसाय करने वाले व्यक्तियों का व्यवसाय कम से कम 2 से 3 वर्षों से चालू होने चाहिए।
इसे भी पढ़े – Yes Bank Se Car Loan Kaise Le {New Offer} 2023
यूनियन बैंक कार लोन की विशेषताएँ/ Features of Union Bank Car Loan
-
यूनियन बैंक तुरन्त और आसान लोन आवेदन प्रक्रिया के जरिये, ग्राहकों को परेशानी मुक्त अनुभव प्रदान करता है।
-
यूनियन बैंक से कार लोन लेने पर आवेदकों को किसी तरह के कॉलेट्रॉल की आवश्यकता नही होतीं।
- Union Bank से कार लोन लेने पर आपको 0.5% तक कि प्रोसेसिंग फी देनी पड़ सकती है।
-
यूनियन बैंक कार लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने पर अधिकतर प्रोसेस पेपरलेस होता है।
-
यूनियन बैंक आपको 8.7% ब्याज दर पर कार लोन प्रदान करता है।
-
कार लोन को चुकाने के लिये ऋण धारकों को बैंक 7 साल तक का समय देता है।
Union Bank Car Loan Documents/ आवश्यक दस्तावेज
यूनियन बैंक से कार लोन लेने के लिए आपको यूनियन बैंक द्वारा कार लोन के लिए निर्धारित आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए। Union Bank Car Loan Documents नीचे मेंशन किये गए है:- “Union Bank se car loan kaise le 2023 (यूनियन बैंक से कार लोन कैसे लें) | Union Bank car loan Apply Kaise Kare, interest rate (यूनियन बैंक से कार लोन कैसे मिलता है)”
- आवेदकों की रीसेंट पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- बैंक डिटेल्स
पहचान प्रमाण के लिए कोई भी एक
- वोटर आईडी कार्ड / Voter ID Card.
- पासपोर्ट / passport.
- ड्राइविंग लाइसेंस / driving license
- आधार कार्ड / driving license
- पैन कार्ड / driving license
आय प्रमाण
वेतनभोगी वर्ग के लिए :-
-
पिछले 1 साल का इनकम टैक्स रिटर्न
-
फॉर्म 16
-
पिछले महीने की सैलरी स्लिप
पेशेवर व्यक्ति के लिए:-
- बैलेंस शीट
- इनकम टैक्स डिटेल्स
निवास प्रमाण के लिए कोई भी एक:-
- लाईट बिल / Light Bill
- टेलीफोन बिल / Telephone Bill
- वोटर आईडी कार्ड / Voter ID Card
- मान्य कोई अन्य दस्तावेज
- प्रोफार्मा / इनवाइस
Union Bank Car Loan Interest Rate 2023
पैरामीटर | विवरण |
---|---|
यूनियन बैंक कार लोन इंटरेस्ट रेट | 8.7% |
यूनियन बैंक कार लोन चुकौती अवधि | 84 महीने या 7 वर्ष |
Union Bank Car Loan EMI | कई कारकों पर निर्भर करता है। |
मार्जिन | 10% से 40% तक |
अधिकतम लोन राशि | 50 lakh |
Union Bank Car Loan Processing fee | 0.50% |
Union Bank Car Loan Repayment Duration
यूनियन बैंक कार लोन चुकाने के लिए उम्मीदवारो 7 वर्षों तक की लंबी अवधि प्रदान की जाती है। Union Bank car loan repayment duration आपकी EMI पर डिपेंड करती है। आप जितनी अधिक EMI का चुनाव करेंगे उतने ही कम समय मे कार लोन का भुगतान कर सकेंगे। “Union Bank se car loan kaise le 2023 (यूनियन बैंक से कार लोन कैसे लें) | Union Bank car loan Apply Kaise Kare, interest rate (यूनियन बैंक से कार लोन कैसे मिलता है)”
इसे भी पढ़े – Kotak Mahindra Bank Se Car Loan Kaise Le {New Offer} 2023
यूनियन बैंक से कार लोन लेने के लिए पात्रता कैसे बढ़ाएं
Union Bank से कार लोन लेने के लिए पात्रता बढाने के लिए नीचे दिए गए पॉइंट्स को ध्यानपुर्वक पढ़े:-
एक अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाये रखे:- यूनियन बैंक से कार लोन के लिए पात्रता बढाने के लिए आवश्यक है कि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा हो। अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाये रखने के लिए आवश्यक है की आप अपने वर्तमान क्रेडिट बिलो का समय पर भुगतान करें।
मौजूदा लोन्स का भुगतान करे:- यूनियन बैंक से कार लोन के लिए आवेदन करने से पहले आप अपने पुराने लोन्स और बकाया का भुगतान कर दे। इससे आपको लोन मिलने में आसानी होगी।
परमानेंट जॉब और रेगुलर इनकम:- आवेदन करने से पहले खुद के लिए एक परमानेंट जॉब और रेगुलर इनकम सोर्स सुनिश्चित करे।
अधिक डाउनपेमेंट:- अधिक डाउनपेमेंट करने से लोन राशि कम हो जाती है और यह आपके कार लोन की पात्रता पर सकारात्मक प्रभाव डालता है।
अपने बजट के भीतर एक कार चुनें:- एक ऐसी कार का चयन करना जो आपके बजट में फिट हो, यह सुनिश्चित करती है कि अनुरोधित लोन राशि उचित है और आपके लोन स्वीकृत होने की संभावना बढ़ जाती है।
सह-आवेदक या गारंटर के साथ आवेदन करें:- यदि आपका क्रेडिट स्कोर या आय कम है, तो मजबूत क्रेडिट प्रोफ़ाइल और स्थिर आय वाला सह-आवेदक या गारंटर होने से लोन के लिए आपकी पात्रता बढ़ सकती है।
Union Bank Car Loan Online Apply (Union Bank se car loan kaise le 2023)
यूनियन बैंक से कार लोन लेने के लिए आप ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों तरीको से आवेदन कर सकते है। नीचे हमने Union Bank Car Loan online apply व ऑफलाइन अप्लाई करने के बारे में डिटेल में बताया है।
Union Bank Car Loan Online Apply
यूनियन बैंक कार लोन के आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए चरणबद्ध तरीको का पालन करे:-
- सबसे पहले यूनियन बैंक की अधिकरिक वेबसाइट https://www.unionbankonline.co.in. पर जाएं।
-
अब वेबसाइट के होमपेज पर आपको लोन के सेक्शन में जाना होगा।
-
कार लोन के ऑप्शन को सेलेक्ट करे, और एप्लीकेशन प्रोसेस के साथ प्रोसीड करे।
-
अब लोन के बारे में सभी डिटेल्स को ध्यानपूर्वक पढ़े, जैसे फीचर्स, पात्रता मानदण्ड, आवेदन प्रक्रिया, ब्याज दरें आदि।
-
लोन के बारे में सभी डिटेल्स पढ़ने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म में व्यक्तिगत जानकारी, रोजगार डिटेल्स समेत सभी आवश्यक जानकारियां दर्ज करें।
-
निश्चित फॉरमेट और साइज में अपने स्कैन किये हुए डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें, जिसमे फोटोग्राफ, बैंक स्टेटमेंट, एड्रेस प्रूफ, इनकम प्रूफ आदि शामिल है।
-
अपलोड किए गए दस्तावेजों और एप्लीकेशन फॉर्म में भरी गयी सभी जानकारियो को रेचेक करे और एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दे।
-
एप्लीकेशन सबमिट करने के बाद बैंक आपकी एप्लीकेशन का रिव्यु करेगा, यदि सबकुछ सही रहा तो कुछ घण्टो में एप्लीकेशन अप्रूव हो जाएगा। “Union Bank se car loan kaise le 2023 (यूनियन बैंक से कार लोन कैसे लें) | Union Bank car loan Apply Kaise Kare, interest rate (यूनियन बैंक से कार लोन कैसे मिलता है)”
Union Bank Car Loan Offline Apply
यूनियन बैंक कार लोन ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करे।
- सबसे पहले यूनियन बैंक की नजदीकी शाखा पर जाए।
- बैंक से लोन के बारे में सभी आवश्यक जानकारियां एकजुट करे, जैसे प्रोसेसिंग शुल्क, पूर्वभुगतान शुल्क, ब्याज दरें आदि।
- अब बैंक से एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करे या फिर ऑनलाइन अधिकरिक वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करे।
- एप्लीकेशन फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारियो को दर्ज करें।
- एप्लीकेशन फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेजों की कॉपीज को अटैच करे।
- अब बैंक में एप्लीकेशन फॉर्म को सम्बंधित अधिकारी के पास जमा कर दे।
- बैंक के अधिकारी आपकी पात्रता सुनिश्चित करने के लिए और आपके बारे में जानकारी एकजुट करने के लिए आपका घर देखने व पूछताछ करने आ सकते है।
Union Bank se car loan kaise le 2023 Helpline Number
- Toll-free number: 1800 22 2244, 1800 208 2244
- For NRIs: +918025302510
- Tel: 022-22896684
- Fax No: 022-22021924
- Email: cgo@unionbankofindia.com
Conclusion (Union Bank Se Car Loan Kaise Le 2023)
यूनियन बैंक से आप हर तरह की कार के लिए कार लोन ले सकते है, जिसमे इलेक्ट्रिक कार्स भी शामिल है। इस लेख में, हमने यूनियन बैंक से कार लोन की शर्तों, ब्याज दरों, पात्रता मानदंड और पुनर्भुगतान विकल्पों पर चर्चा की है। आप यूनियन बैंक से प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों और कार की ऑन-रोड कीमत के 85% तक कार लोन प्राप्त कर सकते हैं। कार लोन के लिए आवेदन करने के लिए आवेदकों के पास एक परमानेंट जॉब और रेगुलर इनकम सोर्स होना चाहिए।
यूनियन बैंक से आप 50 लाख तक का कार लोन प्राप्त कर सकते है। लोन के आवेदन के दौरान आपको कुल लोन अमाउंट का 0.5% तक कि प्रोसेसिंग फी भरनी पड़ सकती है। यूनियन बैंक कार लोन के भुगतान के लिए आपको 7 वर्षों की लंबी अवधि प्रदान की जाती है। इस कार लोन पर आपको 8.7% का ब्याज भरना पड़ा सकता है। यूनियन बैंक कार लोन के लिए आप ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीको से आवेदन कर सकते है। “Union Bank se car loan kaise le 2023 (यूनियन बैंक से कार लोन कैसे लें) | Union Bank car loan Apply Kaise Kare, interest rate (यूनियन बैंक से कार लोन कैसे मिलता है)”
इसे भी पढ़े – SBI Yono App Se Personal Loan Kaise Le? {New 2023}
FAQs
हाँ, यदि आप यूनियन बैंक के द्वारा निर्धारित सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते है, तो आप यूनियन बैंक कार लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
यूनियन बैंक से वह प्रत्येक भारतीय कार लोन ले सकता है, जो 18 वर्ष का साथ ही जिसके पास रेगूलर इनकम सोर्स है।
Union bank कार लोन के लिए आप ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीको से अप्लाई कर सकते है।
यूनियन बैंक से आप 50 लाख तक का कार लोन ले सकते है।
Union bank आपको 8.7% के ब्याज दर से कार लोन प्रदान करता है,हालांकि यह कई अन्य कारकों पर निर्भर करता है, इसलिये कम ज्यादा हो सकता है।