'; } else { echo "Sorry! You are Blocked from seeing the Ads"; } ?>

SBI Bank Se Car Loan Kaise Le {New Offer} 2023

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

SBI Bank se Car Loan Kaise Le 2023 (एसबीआई बैंक से कार लोन कैसे ले)? | SBI Bank Car Loan Apply Online Interest Rate 2023 (एसबीआई बैंक से कार लोन कैसे मिलेगा)?: जब कार खरीदने की बात आती है, तो कई लोग कार खरीदने के अपने सपने को पूरा करने के लिए कार लोन का विकल्प चुनते हैं। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), भारत के सबसे बड़े और सबसे भरोसेमंद बैंकों में से एक है, जो आपकी कार लेने के लक्ष्य को आसान बनाता है।

SBI आपके लिए परेशानी मुक्त और ग्राहक-केंद्रित कार लोन सुविधा प्रदान करता है। यदि आप यह उच्च रहे है कि एसबीआई बैंक से कार लोन कैसे मिलेगा तो इस लेख में हम आपको SBI Bank se Car Loan Kaise Le 2023 के बारे में बताने वाले है।

अपने व्यापक शाखा नेटवर्क, कम ब्याज दरों और लचीले पुनर्भुगतान विकल्पों के साथ, एसबीआई बैंक आपकी कार खरीद को आर्थिक सहायता प्रदान करके एक विश्वसनीय और सुविधाजनक तरीका प्रदान करता है।स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आपको कार की ऑन-रोड कीमत का 90% तक वित्तीय सहायता प्रदान करता हैं।

SBI Bank se Car Loan Kaise Le 2023 (एसबीआई बैंक से कार लोन कैसे ले)? | SBI Bank Car Loan Apply Online Interest Rate 2023 (एसबीआई बैंक से कार लोन कैसे मिलेगा)?

स्टेट बैंक आपको 3 लाख से लेकर 10 लाख तक का कार लोन प्रदान करता है। SBI से लोन लेने पर आपको 7.7% से लेकर 8.65% तक का ब्याज देना पड़ सकता है वहीं अधिकतम लोन कई कारकों पर निर्भर करता है। अब सवाल यह आता है कि SBI Bank se Car Loan Kaise Le 2023?

इस लेख में हम आपको SBI Bank se Car Loan Kaise Le 2023? के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है। जिसमे SBI Bank Car Loan Apply Online, Interest rate, आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेजों, लाभ आदि के बारे में बताया है।

SBI Bank Se Car Loan Kaise Le 2023 – Overview

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) भारत के सबसे बड़े और सबसे भरोसेमंद बैंकों में से एक है, जो कार खरीदने के आपके सपने को पूरा करने के लिए परेशानी मुक्त और ग्राहक-केंद्रित कार लोन सुविधाएं प्रदान करता है। अपने व्यापक शाखा नेटवर्क, कम ब्याज दरों और लचीले पुनर्भुगतान विकल्पों के साथ, एसबीआई आपको अपनी कार खरीद के वित्तपोषण का एक विश्वसनीय और सुविधाजनक तरीका प्रदान करता है। एसबीआई कार की ऑन-रोड कीमत का 90% तक वित्तीय सहायता प्रदान करता है और 3 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक का कार लोन प्रदान करता है। 

Name of Bank State Bank of India (SBI)
Type of Loan  Car Loan
SBI Bank Car Loan Amount 
  • न्यूनतम: 3,00,000
  • अधिकतम:10,00,000
SBI Car loan प्रोसेसिंग शुल्क 1 हजार से 2 हजार तक
SBI Car Loan Interest Rate 7.7% से लेकर 20% तक
Article Category Car Loan
SBI Official Website www.onlinesbi.sbi

SBI Bank Car Loan 2023

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। बैंक आपको कम ब्याज दरों पर कार के ऑन रोड कीमत का 90% तक का भुगतान करता है। SBI से आप कम से कम 3 लाख और अधिकतम 10 लाख तक का कार लोन ले सकते है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कार लोन के लिए ग्राहकों को कई तरह के विकल्प प्रदान करता है। अलग अलग लोन स्कीम की ब्याज दरें, लोन चुकौती अवधि, प्रोसेसिंग फी आदि भिन्न है।

आमतौर पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कार लोन के लिए ब्याज दरें 7.70% से शुरू होती है। SBI से कार लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए। आप बैंक से नई और पुरानी कार खरीदने के लिए लोन ले सकते है। बैंक आपको 7 वर्ष तक की अधिकतम चुकौती अवधि प्रदान करता है ताकि आप छोटी छोटी किस्तों में लोन का भुगतान कर सके।

SBI Car Loan Kaise Le 2023 in Hindi

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से आप हर तरह की कार खरीदने के लिए कार लोन ले सकते है। जिसमे नई कार, पुरानी व इम्पोर्टेड हर तरह की कार शामिल है।

  • आप स्टेट बैंक से कम से कम 3 लाख का तो वहीं अधिकतम 10 लाख तक का कार लोन प्राप्त कर सकते है। अधिकतम लोन राशि आवेदकों के वार्षिक वेतन या स्वनियोजितो के लिए उनके लाभ पर निर्भर करता है।

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कार लोन पर 7.7% के ब्याज दर से प्रदान करता है।

  • लोन लेने के लिए आवेदकों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी आवश्यक है।

  • लोन लेने के लिए आवेदकों का वार्षिक वेतन 3 लाख या इससे अधिक होनी चाहिए।

  • वहीं यदि आपका खुद का व्यवसाय है तो आपका नेट प्रॉफिट 3 लाख या इससे अधिक होना चाहिए।

  • स्टेट बैंक ऋण धारकों को वाहन के ऑन रोड कीमत का 90% तक के खर्च का वहन करता है।

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से लोन लेने पर आपको कुल लोन अमाउंट का 1% से 1.25% तक कि प्रोसेसिंग फी देनी पड़ सकती है।

SBI कार लोन की विशेषताएं/ Features

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से आप कम ब्याज दरों और EMI पर लोन ले सकते है।

  • आपको लोन का भुगतान करने के लिए लंबा टेन्योर लगभग 7 साल तक का वक्त दिया जाता है।

  • बैंक कार की ऑन रोड कीमत का 90% तक का भुगतान आपकी तरफ से शो रूम को करता है।

  • आपसे बैंक की तरफ से किसी तरह की एडवांस EMI नही ली जाती।

  • बैंक लोन के साथ SBI लाइफ इन्शुरन्स कवर भी प्रदान करता है।

  • यदि आप लोन का समय से पहले पूर्ण भुगतान करते है तो किसी तरह का प्रीपेमेंट चार्ज सेनही देना पड़ता।

  • एक साल के बाद किसी तरह का फॉरक्लोजर चार्ज नही लिया जाता।

स्टेट बैंक कार लोन प्रोसेसिंग चार्ज

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से कार लोन लेने पर आपको बैंक की तरफ से निर्धारित प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान करना होगा। प्रोसेसिंग फी आपके लोन पर निर्भर करती है। यदि आप 5 लाख तक का कार लोन लेते है तो 1000 रुपये प्रोसेसिंग फी देहय पड़ेगी। यदि 5 लाख से 10 लाख के बीच लोन लेते है तो 1500 और यदि 10 लाख से अधिक लोन लेते है तो 2000 रुपये तक प्रोसेसिंग फी का भुगतान करना पड़ सकता है। SBI Bank se Car Loan Kaise Le 2023 (एसबीआई बैंक से कार लोन कैसे ले)? | SBI Bank Car Loan Apply Online Interest Rate 2023 (एसबीआई बैंक से कार लोन कैसे मिलेगा)?

इसे भी पढ़े – एक बीघा जमीन पर कितना लोन मिल सकता है? {New 2023} | खेती की जमीन पर लोन केसे लें?

SBI Car Loan Eligibility/ पात्रता

स्टेट बैंक कार लोन के लिए पात्र होने के लिए ऋण आवेदकों नीचे दिए गए पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा:-

  • आवेदकों की आयु 21 से 67 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
वर्ग आय मापदंड अधिकतम ऋण राशी

केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों (महारत्न/ नवरत्न/ मिनिरत्न) के नियमित कर्मचारी शामिल होते हैं। इनमें रक्षा वेतन पैकेज (डीएसपी), अर्धसैनिक वेतन पैकेच (पीएमएसबी), और भारतीय तटरक्षक पैकेच (आईजीएसपी) के शॉर्ट कमीशन्ड अधिकारी शामिल होते हैं। ये कर्मचारी रक्षा प्रतिष्ठानों और विभिन्न रक्षा उद्योगों के ग्राहक होते हैं।

वार्षिक वेतन कम से कम 3 लाख रूपये होनी चाहिए. कुल आय का 48 गुना
पेशेवर, स्व-नियोजित, व्यापारी, स्वामित्व/ साझेदारी फर्म तथा अन्य जो आयकरदाता हों. वार्षिक वेतन न्यूनतम 3 लाख रूपये कुल आय का 4 गुना
कृषि एवं अन्य सहयोगी गतिविधियों से जुड़े व्यक्ति. कृषकों के मामले में आयकर रिटर्न की आवश्यकता नहीं. आवेदक की न्यूनतम वार्षिक वेतन 4 लाख रुपए होनी चाहिए. कुल आय का 3 गुना

SBI Car Loan Documents/ आवश्यक दस्तावेज

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से लोन लेने के लिए ऋण आवेदकों के पाश निम्नलिखित दस्तावेजो का होना आवश्यक है:-

वेतनभोगी के लिए

  • पिछले 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट
  • 2 पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • पहचान प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ वोटर आईडी कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ राशन कार्ड की कॉपी
  • एड्रेस प्रूफ
  • इनकम प्रूफ के लिए सैलरी स्लिप और फॉर्म 16
  • पिछले 2 सालों के इनकम टैक्स रिटर्न और फॉर्म 16

पेशेवर/ व्यापारी के लिए

  • बैंक खाता विवरण पिछले 6 महीने का
  • पासपोर्ट आकार की 2 फोटो
  • पहचान प्रमाण (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी इत्यादि)
  • पता प्रमाण (आधार कार्ड, बिल या पासपोर्ट आदि)
  • पिछले दो वर्ष का आय प्रमाण: आयकर रिटर्न या फॉर्म 16
  • दो वर्ष के लेखा-परीक्षित तुलन पत्र, लाभ और हानि विवरण, दुकान और प्रतिष्ठान अधिनियम प्रमाण पत्र, बिक्री कर प्रमाण पत्र, एसएसआई पंजीकृत प्रमाण पत्र, साझेदारी की प्रतिष्ठान

SBI कार लोन के फायदे

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा दिये जाने वाले कार लोन लेने के कई फायदे है, जैसे लचीला पुनर्भुगतान, कम ब्याज दरें आदि शामिल है। Benefits of SBI Car Loan are as follows:-

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से आप न्यूनतम 3 लाख और अधिकतम 10 लाख तक का कार लोन ले सकते है।
  • स्टेट बैंक के द्वारा दिये जाने वाले कार लोन से आप हर तरह की कार खरीद सकते है, जिसमे नई कार व पुरानी दोनों शामिल है।
  • आपको SBI कार लोन पर न्यूनतम 7.7% तक का ब्याज देना पड़ सकता है।
  • यदि आप SBI से ऑनलाइन कार लोन के लिए आवेदन करते है तो आपको मिनिमम डॉक्यूमेंटेशन की जरूरत पड़ती है।
  • SBI बैंक लोन पर आपको किसी तरह का हिडन चार्ज का भुगतान करने की आवश्यकता नही होती।
  • SBI कार लोन के भुगतान के लिए आपको 7 वर्ष की लंबी अवधि प्रदान की जाती है।

SBI Car Loan Interest Rate 2023

पैरामीटर विवरण
SBI कार लोन ब्याज दर 7.7%
स्टेट बैंक कार के लिए न्यूनतम लोन चुकौती अवधि 5 वर्ष (60 महीने तक)
स्टेट बैंक कार के लिए अधिकतम लोन चुकौती अवधि
7 वर्ष (84 महीने तक)
SBI Car Loan न्यूनतम ईएमआई  कार के लोन अमाउंट, ब्याज और लोन चुकौती अवधि पर निर्भर करता है।
न्यूनतम शुद्ध वार्षिक आय ₹ 3,00,000
अधिकतम लोन राशि

कार की रोड प्राइस का 90% तक

SBI कार लोन प्रोसेसिंग शुल्क 2023 1,000 से 5,000 तक

इसे भी पढ़े – SBI Yono App Se Personal Loan Kaise Le? {New 2023}

SBI Bank से कार लोन कैसे Apply करें (SBI Bank se Car Loan Kaise Le 2023)?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से कार लोन लेने के लिए आप ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते है। नीचे दोनों माध्यमो से आवेदन करने का चरणबद्ध तरीका बताया गया है:- SBI Bank se Car Loan Kaise Le 2023 (एसबीआई बैंक से कार लोन कैसे ले)? | SBI Bank Car Loan Apply Online Interest Rate 2023 (एसबीआई बैंक से कार लोन कैसे मिलेगा)?

SBI Bank Car Loan Apply Online

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से ऑनलाइन कार लोन के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करे:-

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से ऑनलाइन कार लोन आवेदन करने के लिए सबसे पहले SBI की अधिकरिक वेबसाइट www.onlinesbi.sbi पर जाए।
  • अब होम पेज पर मेनुबार में SBI लोन्स के लिंक पर क्लिक करे।
  • अब व्हीकल लोन के लिंक पर क्लिक करे।
  • आप नए पेज पर रेडीरेक्ट हो जाएंगे और आपके सामने SBI के द्वारा दिये जाने वाले कार लोन की सृंखला खुल जाएगी।
  • आप जिस भी लोन को लेना चाहते है, उस लोन के more info बटन पर क्लिक करे।
  • लोन से सम्बंधित आवश्यक जानकारियो को ध्यानपूर्वक पढ़े, और पात्रता सुनिश्चित करे।
  • अब अप्लाई नाउ के बटन पर क्लिक करें आप एप्लीकेशन फॉर्म पर रेडीरेक्ट हो जाएंगे।
  • लोन आफर चेक करें, और जो भी लोन लेना चाहते है उसे सेलेक्ट करे।
  • एप्लीकेशन फॉर्म में सभी आवश्यक विवरणों जैसे एकाउंट नम्बर, नाम, पता को दर्ज करें।
  • आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन्ड कॉपीज को अपलोड करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म में भरे गए विवरणों और अपलोड किए गए दस्तावेजों की जांच करे।
  • अंत मे एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दे, यदि दर्ज की गई सभी जानकारियां और दस्तावेज सही रहे तो आपका लोन कुछ ही समय मे अप्रूव हो जाएगा।

SBI Bank Car Loan Apply Offline

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ऑफलाइन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करे।

  • सबसे पहले स्टेट बैंक की नजदीकी शाखा जिसमे आपका एकाउंट हो वहां जाए।
  • बैंक के मैनेजर से लोन सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारियो को एकजुट करे।
  • ब्याज दरों, प्रोसेसिंग फी, और हिडन चार्जेज के बारे में बैंक के अधिकरियों से जानकारी ले।
  • एप्लीकेशन फॉर्म को ऑनलाइन डाउनलोड करे या शाखा से लेकर ,एप्लीकेशन फ़िल करे।
  • एप्लीकेशन फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों को अटैच करे।
  • अंत मे एप्लीकेशन फॉर्म को शाखा में सबमिट कर दे

Helpline Number

Customer Care Number: 1800-11-2211 / 7208933142 / 7208933145

Conclusion (SBI Bank se Car Loan Kaise Le 2023)

जब कार खरीदने की बात आती है तो कई लोग अपने सपनों को पूरा करने के लिए कार लोन का विकल्प चुनते हैं। एसबीआई, अपने व्यापक शाखा नेटवर्क, कम ब्याज दरों और लचीले पुनर्भुगतान विकल्पों के साथ, आपकी कार खरीद को वित्तपोषित करने का एक विश्वसनीय और सुविधाजनक तरीका प्रदान करता है।

एसबीआई कार की ऑन-रोड कीमत का 90% तक वित्तीय सहायता प्रदान करता है और ₹3 लाख से ₹10 लाख तक का कार ऋण प्रदान करता है। विभिन्न कारकों के आधार पर एसबीआई ऋण की ब्याज दरें 7.7% से 8.65% तक हो सकती हैं।

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) कम ब्याज दरों और लचीले ईएमआई विकल्पों जैसी आकर्षक सुविधाओं के साथ कार लोन प्रदान करता है। एसबीआई कार की ऑन-रोड कीमत का 90% तक वित्तपोषण प्रदान करता है और कोई अग्रिम ईएमआई या फौजदारी शुल्क नहीं लेता है।

इसके अतिरिक्त, एसबीआई कार लोन एसबीआई जीवन बीमा कवरेज के साथ आते हैं। ऋण प्रसंस्करण शुल्क लोन राशि के आधार पर भिन्न होता है, और पात्रता मानदंड में न्यूनतम आय आवश्यकताएं और आयु सीमा शामिल होती हैं। एसबीआई को लोन आवेदन के लिए कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, जिसमें बैंक विवरण, पहचान प्रमाण, पता प्रमाण और आय प्रमाण शामिल हैं। “SBI Bank se Car Loan Kaise Le 2023 (एसबीआई बैंक से कार लोन कैसे ले)? | SBI Bank Car Loan Apply Online Interest Rate 2023 (एसबीआई बैंक से कार लोन कैसे मिलेगा)?”

इसे भी पढ़े – Mahila Loan 30000 Scheme 2023 | Mahila Samridhi Yojana

FAQs

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कार लोन के लिए आवेदन कैसे करे?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से कार लोन लेने के लिए आप SBI की अधिकरिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, साथ ही SBI की नजदीकी शाखा पर जाकर भी आवेदन कर सकते है।

SBI से कार लोन लेने पर कितना परसेंट ब्याज लगता है?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से कार लोन लेने पर ऋणधारकों को 7.7 % से अधिक का ब्याज देना पड़ सकता है।

SBI कार लोन चुकाने के लिए कितना समय मिलता है?

SBI कार लोन चुकाने के लिए ऋणधारकों को अधिकतम 7 वर्ष तक का समय दिया जाता है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) कार लोन पर कितनी प्रोसेसिंग फी लगती है?

SBI कार लोन पर आपको कम से कम 1000 रुपये का प्रोसेसिंग शुल्क देना पड़ सकता है, वहीं अधिकतम प्रोसेसिंग चार्ज लोन की राशि पर निर्भर करता है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से कितना कार लोन ले सकते है?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से आप कार की आन रोड कीमत का 90% तक लोन ले सकते है।


अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Check Also

Central Bank of India se car loan kaise le 2023 - सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से कार लोन कैसे लें ?

Central Bank of India Se Car Loan Kaise Le {New Offer} 2023

अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंCentral Bank of India Se Car Loan Kaise Le 2023 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!