'; } else { echo "Sorry! You are Blocked from seeing the Ads"; } ?>

HDFC Gold Loan Kaise Le? HDFC गोल्ड लोन कैसे अप्लाई करें

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

HDFC Gold Loan Kaise Le (HDFC Gold Loan कैसे लें)? HDFC गोल्ड लोन कैसे अप्लाई करें: जब भी कभी हमे तत्काल वित्त की आवश्यकता पड़ती है, तो गोल्ड लोन लेना एक उत्कृष्ट समाधान हो सकता है। ऐसे में सवाल आता है कि गोल्ड लोन किस बैंक से ले? और HDFC Gold Loan कैसे लें ? गोल्ड लोन देने वाले सबसे विश्वसनीय और सम्मानित संस्थानों में से एक एचडीएफसी बैंक है। अपने विशाल नेटवर्क और वर्षों की विश्वसनीय सेवा के साथ, एचडीएफसी बैंक लोगो को गोल्ड लोन प्रदान करता है।

एचडीएफसी बैंक आपके सोने के आभूषणों या सिक्कों के बदले गोल्ड लोन प्रदान करता है। चाहे वह व्यक्तिगत आपात स्थिति के लिए हो, शिक्षा खर्च हो, व्यावसायिक निवेश करना हो, या किसी अन्य वित्तीय जरूरतों के लिए हो, एचडीएफसी बैंक प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों पर गोल्ड लोन प्रदान करता है।

इस लेख में, हम आपको एचडीएफसी बैंक से गोल्ड लोन प्राप्त करने की चरण-दर-चरण प्रक्रिया के बारे में बताएंगे। HDFC गोल्ड लोन ब्याज दर की बात करे तो यह 11% वार्षिक है, बैंक से आप कम से कम 25 हजार तक का गोल्ड लोन ले सकते है।

वहीं अधिकतम लोन राशि आपके सोने की क्वांटिटी पर डिपेंड करती है, बैंक आपके सोने की कीमत का 80% तक लोन प्रदान करता है। HDFC Gold Loan को चुकाने के लिए आवेदकों को 2 वर्ष तक का समय दिया जाता है। इस लेख में हम आपको HDFC Gold Loan कैसे लें ? के बारे में विस्तृत जानकारी देने वाले है।

HDFC Gold Loan कैसे लें – Overview

एचडीएफसी बैंक गोल्ड लोन प्रदान करने वाले सबसे विश्वसनीय और सम्मानित संस्थानों में से एक है, जो तत्काल वित्तीय जरूरतों के लिए गोल्ड लोन  प्रदान करता है।  इस लेख में, हम आपको एचडीएफसी बैंक से गोल्ड लोन प्राप्त करने की चरण-दर-चरण प्रक्रिया के बारे में बताने वाले है।

एचडीएफसी गोल्ड लोन की ब्याज दर 11% प्रति वर्ष है, और आप बैंक से कम से कम 25,000 रुपये का लोन  प्राप्त कर सकते हैं, वहीं ग्रामीण क्षेत्र के लोग गोल्ड पर मिनिमम 10,000 तक का लोन ले सकते है। अधिकतम लोन राशि आपके सोने की शुद्धता और उसके वर्तमान बाजार मूल्य पर डिपेंड करती है।

आप HDFC बैंक से गोल्ड के वर्तमान बाजार कीमत का 80%तक लोन ले सकते है, जिसे चुकाने के लिए आपको 3 महीने से 2 साल तक समय दिया जाता है।

लोन  HDFC Gold loan
लोन का प्रकार  गोल्ड लोन
लोन देने वाली संस्था  Housing Development Finance Corporation (HDFC)
HDFC Gold लोन अमाउंट  गोल्ड की कीमत का 85% तक
HDFC Gold loan interest rate  11% से शुरू अधिकतम 16%
लोन पुनर्भुगतान अवधि 3 महीनों से 24 महीनों तक
Gold Loan Processing Fee  कुल लोन अमाउंट का 1% (सभी करो के साथ)
Article Category Loan
IIFL Website www.hdfcbank.com

HDFC Gold Loan क्या है?

एचडीएफसी गोल्ड लोन एचडीएफसी बैंक द्वारा दी जाने वाली एक लोन योजना है, जो व्यक्तियों को कॉलेटरल के रूप में उनकी सोने की संपत्ति (गहने, सिक्के) के खिलाफ लोन प्रदान करता है। HDFC गोल्ड लोन आप भारत के सभी शाखाओं पर उपलब्ध है और न्यूनतम डॉक्यूमेंटेशन के साथ तत्काल लोन प्रदान करता है।

एचडीएफसी गोल्ड लोन की कई विशेषताएं है, जो उधारकर्ताओं को विभिन्न वित्तीय जरूरतों के लिए लोन प्रदान करता है। यदि उधारकर्ता लोन का पूर्व भुगतान करना चाहते है तो उन्हें किसी तरह का पूर्व भुगतान शुल्क नही देना पड़ता। कॉलेट्रॉल की सुरक्षा यानी आपके गिरवी रखे सोने की सुरक्षा एक मजबूत 3-स्तरीय सीलिंग सिस्टम के माध्यम से की जाती है। एचडीएफसी गोल्ड लोन की ब्याज दरें लोन की अवधि, राशि और उधारकर्ता की प्रोफ़ाइल जैसे कारकों के आधार पर भिन्न होती हैं। “HDFC Gold Loan Kaise Le (HDFC Gold Loan कैसे लें)? HDFC गोल्ड लोन कैसे अप्लाई करें”

इसे भी पढ़े – Yes Bank Se Car Loan Kaise Le {New Offer} 2023

HDFC Bank Gold Loan in Hindi

  • HDFC बैंक गोल्ड लोन आप अपने सभी खर्चो के भुगतान के लिए ले सकते है, जिसमे व्यक्तिगत खर्च, व्हीकल खर्च, शिक्षा खर्च आदि।

  • लोन के बदले आपके गिरवी रखे सोने की सुरक्षा 3 लेवल सीलिंग सिस्टम से की जाती है।

  • HDFC गोल्ड लोन की ब्याज दरें 11% सालाना से शुरू होती है और अधिकता। 16% तक हो सकती है।

  • आप बैंक से न्यूनतम 25 हजार तक का लोन ले सकते है और ग्रामीण क्षेत्रो के लिए यहस सीमा 10 हजार है।

  • HDFC से गोल्ड लोन लेने के लिए 18 वर्ष से 75 वर्ष के उम्मीदवार लीन के लिए पात्र है।

Features of HDFC Gold Loan 

  • बहुउद्देश्यीय लोन:- HDFC बैंक से आप विभिन्न उद्देश्यों/ खर्चो के लिए लोन ले सकते है, जिसमे शिक्षा खर्च, ट्रेवल खर्च, मेडिकल खर्च आदि शामिल है।

  • मिनिमम डॉक्यूमेंटेशन:- HDFC बैंक से गोल्ड लोन लेने पर आपको मिनिमम डॉक्यूमेंटेशन की जरूरत होती है, जिससे आपका लोन तुरन्त अप्रूवल हो जाता है।

  • इंस्टेंट अप्रूवल:- यदि सभी दस्तावेज सही है और आप पात्रता मानदंडों को पूरा करेंगे तो आपका HDFC गोल्ड लोन 45 मिनट में अप्रूव हो जाता है।

  • लोन राशि:- आप न्यूनतम 25 हजार तक का लोन ले सकते है और ग्रामीण क्षेत्र के उधारकर्ता मिनिमम 10 हजार तक का लोन ले सकते है, वह्यन अधिकतम लोन राशि सोने की गुणवत्ता और क्वांटिटी पर डिपेंड करती है।

  • पूर्व भुगतान:- उपयोगकर्ता अत्यधिक शुल्क की फिक्र किये बगैर लोन की राशि का पूर्व भुगतान कर सकते है, किसी पूर्व भुगतान शुल्क की आवश्यकता नही होती।

  • ट्रांसपेरेंट प्रोसेस:- HDFC बैंक से गोल्ड लोन लेने पर आपको किसी तरह का हिडन चार्ज नही देना पड़ता।

  • कॉलेटरल सिक्योरिटी:- आपके द्वारा गिरवी रखे गए सोने की सुरक्षा 3 स्तरीय सुरक्षा सिस्टम के माध्यम से किया जाता है।

  • लचीला पुनर्भुगतान:- HDFC गोल्ड लोन को चुकाने के लिए आपको 3 माह से 2 वर्षों तक का समय दिया जाता है।

  • कम प्रोसेसिंग शुल्क:- बैंक से गोल्ड लोन लेने पर आपको कुल लोन अमाउंट का 1% तक प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में देना पड़ सकता है।

इसे भी पढ़े – Union Bank Se Car Loan Kaise Le 2023 {New Offer}

HDFC Gold Loan Interest Rate and Charges

पैरामीटर विवरण
HDFC गोल्ड लोन ब्याज दर 10.99% से शुरू अधिकतम 16%
प्रोसेसिंग फी 
  • 1.5 लाख तक के लोन पर 250+ एप्लीकेबल टैक्सेज
  • 1.5 लाख से अधिक के लोन पर 575+ एप्लीकेबल टैक्सेज
प्रीमेच्यूर चार्जेज  मूल बकाया का 1% + एप्लीकेबल टैक्सेज
रिन्यूअल चार्जेज  350 रुपये+ एप्लीकेबल टैक्सेज
Overdue Interest post maturity  परिपक्वता की तारीख से खाता बन्द होने तक सविंदात्मक ब्याज पर 2% का इंक्रीमेंटल ब्याज।
लोन चुकौती अवधि  अधिकतम 2 वर्ष
इन्सटॉलमेंट डिले होंने पर  18% प्रतिवर्ष+ overdue इन्सटॉलमेंट पर एप्लीकेबल टैक्स
पेमेंट रिटर्न चार्ज रुपये 200+ एप्लीकेबल टैक्स
TOD चार्जेज 18% प्रति वर्ष
सिबिल चार्जेज  50 रुपये प्रति सिबिल रिपोर्ट

HDFC gold loan kaise le 2023 Eligibility Criteria

यदि आप एचडीएफसी बैंक से गोल्ड लोन प्राप्त करना चाहते है तो आपको HDFC Gold loan Eligibility Criteria को पूरा करना होगा। HDFC पात्रता मानदण्ड निम्नलिखित है:- “HDFC Gold Loan Kaise Le (HDFC Gold Loan कैसे लें)? HDFC गोल्ड लोन कैसे अप्लाई करें”

  • एचडीएफसी बैंक से गोल्ड लोन लेने के लिए आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से 75 वर्ष के बीच होम आवश्यक है।
  • HDFC गोल्ड लोन व्यवसायियों, व्यापारियों, किसानों, वेतनभोगी व्यक्तियों और स्व-रोज़गार व्यक्तियों के लिए सभी के लिए खुला है।
  • लोन लेने के लिए सोने की शुद्धता 18 कैरट से 24 कैरट के बीच होनी चाहिए।

इसके अतिरिक्त, एचडीएफसी बैंक अपने गोल्ड लोन पात्रता कैलकुलेटर के माध्यम से एक सरल और इंस्टेंट पात्रता जांच करने की सुविधा प्रफां करता है ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि आवेदन करने वाला व्यक्ति लोन के लिए पात्र है या नही?

Required Documents for HDFC Gold Loan

HDFC गोल्ड लोन लेने के लिए आवेदकों के पास निम्नलिखित में से कोई भी दस्तावेज सबमिट करना होगा।

  • पासपोर्ट (जो एक्सपायर न हो)
  • ड्राइविंग लाइसेंस (जो एक्सपायर न हो)
  • वोटर आईडी कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड उपरोक्त दस्तावेजों के साथ या फॉर्म 16
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • कृषि सम्बन्धी व्यवसाय दस्तावेज

इसे भी पढ़े – Top 10 Instant Loan App in India 2023 {New Updates)

HDFC Gold Loan के लिए आवेदन कैसे करे?

एचडीएफसी बैंक से गोल्ड लोन लेने के लिए आप ऑफलिने व ऑनलाइन दोनों तरीको से आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया व ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया दोनों के विषय मे चरणबद्ध तरीका निम्नलिखित है:-

HDFC Gold loan Online Apply

एचडीएफसी बैंक गोल्ड लोन लेने की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया निम्नलिखित है:-

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले HDFC बैंक की अधिकरिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब होमपेज मेनुबार में Borrow के लिंक पर क्लिक करे।
  • आपके सामने विभिन्न लोन योजनाओं की विस्तृत सृंखला खुल जाएगी, गोल्ड लोन के लिंक पर क्लिक करे।
  • स्क्रीन के बॉटम पर आपको Apply Online के बटन पर क्लिक करने से पहले लोन के विषय मे सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़े।
  • मोबाइल नम्बर दर्ज करके अपनी इनम तिथि दर्ज करे और Get OTP के बटन पर क्लिक करे।
  • अब आप HDFC Gold Loan Application form पर रेडीरेक्ट हो जाएंगे।
  • एप्लीकेशन फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारियां दर्ज करे।
  • एप्लीकेशन फ़िल करने के बाद सबमिट करने के लिए सबमिट के बटन पर क्लिक करे।
  • लोन सबमिट करने के कुछ समय बाद आपसे बैंक के सम्बंधित अधिकारी आपसे सम्पर्क करेंगे।

HDFC Gold loan Ofline Apply

एचडीएफसी बैंक से गोल्ड लोन लेने की ऑफलाइन प्रक्रिया नीचे चरणबद्ध तरीके से बताई गई है:- “HDFC Gold Loan Kaise Le (HDFC Gold Loan कैसे लें)? HDFC गोल्ड लोन कैसे अप्लाई करें”

  • सबसे पहले HDFC बैंक की नजदीकी शाखा पर विजिट करे।
  • ब्रांच पर पहुँचने के बाद सम्बंधित बैंक अधिकारी से लोन के बारे में जानकारी एकत्र करे।
  • एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड करे या शाखा से प्राप्त करे।
  • एप्लीकेशन को आवश्यक जानकारियों के साथ फ़िल करे।
  • अब सभी दस्तावेजों की कॉपी को अटैच करे।
  • अब अंत मे एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दे।

HDFC Gold Loan ही क्यों ले?

  • एचडीएफसी गोल्ड लोन एक त्वरित और परेशानी मुक्त लोन अप्रूवल प्रक्रिया प्रदान करता है, जिसमें आवेदन के 45 मिनट के भीतर लोन प्रदान किया जाता है।।
  • एचडीएफसी गोल्ड लोन की ब्याज दरें बाजार में सबसे कम हैं, जो 10.99 प्रतिशत से शुरू होती हैं।
  • बैंक ग्राहकों को शुल्कों का एक लिखित विवरण और एक कोटेशन प्रदान करके ट्रांसपेरेंसी सुनिश्चित करता है.
  • एचडीएफसी बैंक अपने मौजूदा ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर प्रदान करता है, जिसमें महिलाएं, प्रिफर्ड और इम्पीरिया उधारकर्ता शामिल हैं।
  • गिरवी रखे गए सोने की सुरक्षा  सुनिश्चित करने के लिए बैंक ट्रिपल-लेयर सुरक्षा प्रदान करता है।
  • उधारकर्ता बिना किसी फ़ॉर क्लोजर कहरगे के भुगतान किए बिना लोन का भुगतान कर सकते है।

इसे भी पढ़े – Tata Capital Personal Loan Kaise Le {New Offer} 2023

HDFC gold loan kaise le 2023 Customer Care Number

एचडीएफसी गोल्ड लोन के लिए आवेदन करते वक्त यदि आपको किसी भी तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो आप निम्नलिखित कॉन्टेक्ट्स पर सम्पर्क कर सकते है:-

  • HDFC Bank Customer Care Number: 1800 202 6161 / 1860 267 6161

HDFC Gold Loan per gram rate

  1. 18 Carat Gold Purity:- ₹2,872 to ₹2,489 per gram.
  2. 20 Carat Gold Purity:- ₹3,510 to ₹2,766 per gram.
  3. 22 Carat Gold Purity:- ₹3,510 to ₹3,042 per gram.

Important Links

HDFC Gold Loan Details Click Here
HDFC Gold Loan Apply Online Click Here
HDFC Official Website Click Here
Visit Our Home Page Click Here

Conclusion

एचडीएफसी बैंक का गोल्ड लोन तत्काल वित्तीय जरूरतों के लिए एक विश्वसनीय और सुविधाजनक बैंक  है। अपनी प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों, मिनिमम डॉक्यूमेंटेशन और पारदर्शी प्रक्रियाओं के साथ, एचडीएफसी बैंक परेशानी मुक्त लोन प्रदान करता है।

HDFC बैंक से आप सोने को कॉलेट्रॉल के रूप में उपयोग करके लोन ले सकते है। इस लेख में हमने HDFC Gold Loan कैसे लें ? आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, ब्याज दरें, पुनर्भुगतान अवधि आदि के बारे में चर्चा की है।एचडीएफसी बैंक आपके गिरवी रखे हुए सोने की सुरक्षा 3 स्तरीय सीलिंग सिस्टम की सुरक्षा प्रदान करता है।

HDFC गोल्ड लोन पर लगने वाला ब्याज दर 10.99% से शुरू होती है और लोन के आवेदन के दौरान आपको लोन के कुल अमाउंट का 1% तक प्रोसेसिंग फी देनी पड़ सकती है। गोल्ड लोन को चुकाने के लिए आपको 3 माह से 24 माह तक का समय दिया जाता है।

एचडीएफसी बैंक आपके विभिन्न खर्चो को फाइनेंस करने के लिए लोन प्रदान करता है, जिसमे शैक्षणिक खर्च, व्यावसायिक निवेश, मेडिकल खर्च आदि शामिल है। 18 वर्ष से 75 वर्ष का प्रत्येक व्यक्ति लोन के लिए आवेदन कर सकते है। एचडीएफसी गोल्ड लोन के लिए आप ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमो से आवेदन कर सकते है। “HDFC Gold Loan Kaise Le (HDFC Gold Loan कैसे लें)? HDFC गोल्ड लोन कैसे अप्लाई करें”

इसे भी पढ़े – ATM Se Paise Kaise Nikale {New Offer} 2023 (एटीएम से पैसा कैसे निकाले)

FAQs

HDFC Gold Loan कैसे लें?

HDFC बैंक से आप इसकी अधिकरिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन गोल्ड लोन ले सकते है, या फिर नजदीकी शाखा पर जाकर भी लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

10 ग्राम सोने पर HDFC बैंक से कितना लोन मिल सकता है?

इस वक्त 24 कैरट गोल्ड की कीमत 60,590 रुपये है, और HDFC बैंक सोने की कीमत का 80% तक लोन प्रदान करती है। ऐसे में यदि आप 10 ग्राम सोने के बदले लोन लेते है तो आपको 48 हजार तक का लोन मिल सकता है।

HDFC से गोल्ड लोन लेने के लिए आयु सीमा क्या है?

एचडीएफसी बैंक से गोल्ड लोन लेने के लिए आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 75 वर्ष है।

HDFC गोल्ड लोन पर कितना परसेंट ब्याज लगता है?

एचडीएफसी बैंक गोल्ड लोन पर ब्याज दरें 11 प्रतिशत से शुरू होती है और अधिकतम 16% तक हो सकती है।

HDFC गोल्ड लोन अप्रूव्व होने में कितना समय लगता है?

HDFC बैंक गोल्ड लोन अप्रूव होने में आमतौर पर 45 मिनट का समय लगता है, लेकिन कुछ केसेस में लोन अप्रूव होने में समय 1 घण्टे तक लग सकता है।


अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Check Also

Loan Kya Hai in Hindi - Loan kaise le

Loan Kya Hai in Hindi? Loan kaise le? (Loan क्या है और कैसे ले?)

अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंLoan Kya Hai in Hindi and Loan Kaise Le/ Len? …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!