'; } else { echo "Sorry! You are Blocked from seeing the Ads"; } ?>

Rupeek Gold Loan Kaise Le (रूपीक से गोल्ड लोन कैसे लें)?

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Rupeek Gold Loan Kaise Le in Hindi (रूपीक से गोल्ड लोन कैसे लें)?, Rupeek App Gold Loan Apply: यदि आप गोल्ड लोन लेना चाहते है और इस संशय में है कि गोल्ड लोन कहाँ से ले? तो इस लेख में हम आपको गोल्ड लोन लेने का तरीका बताएंगे।

कभी कभी दुर्भाग्यवश ऐसी स्थिति उतपन्न हो जाती है, जिससे हमें सोने को गिरवी रखकर लोन लेना पड़ जाता है। ऐसे बहुत से सरकारी व प्राइवेट बैंक है, जो ग्राहकों को गोल्ड लोन की सुविधा प्रदान करते है। लेकिन इस लेख में हम Rupeek से गोल्ड लोन कैसे लें? के बारे में बताने वाले है। रूपीक एक नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल इंस्टीट्यूशन है, जो लोगो को प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों पर गोल्ड लोन प्रदान करता है।

यदि आपको तत्काल वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तुरन्त पैसों की आवश्यकता है, तो रुपेक से गोल्ड लोन आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। रूपीक एक निर्बाध और परेशानी मुक्त प्रक्रिया के साथ, आपके सोने के बदले में लंबी कागजी कार्रवाई या क्रेडिट जांच के बिना आवश्यक लोन प्रदान करता है।

रुपीक अन्य बैंकों और कंपनियों की तुलना में कम ब्याज दर पर गोल्ड लोन की सुविधा देता है। रूपीक 60 से अधिक शहरों में 5 लाख से अधिक ग्राहकों को वित्तीय सर्विस प्रदान करता है। इस लेख में हम आपको Rupeek से गोल्ड लोन कैसे लें? Rupeek interest rate, Rupeek gold loan in hindi, rupeek app gold loan apply के बारे मे बताने वाले है।

Rupeek Gold Loan Kaise Le – Overview

यदि आप गोल्ड लोन लेना चाहते हैं और रुपेक से गोल्ड लोन लेने के बारे में जानना चाहते हैं, तो यह आपके तत्काल वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। रुपेक एक नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल इंस्टीट्यूशन है, जो प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों पर गोल्ड लोन प्रदान करता है।

इसकी प्रक्रिया बहुत सरल और परेशानी मुक्त है, जिसमें आपको लंबी कागजी कार्रवाई या क्रेडिट जांच की जरूरत नहीं होती। रुपेक दूसरे बैंकों और कंपनियों की तुलना में कम ब्याज दर पर गोल्ड लोन प्रदान करता है। Rupeek app Gold loan apply करने के लिए आप इसकी अधिकरिक वेबसाइट पर जा सकते है, जिसमें आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स, लोन राशि आदि भरना होगा।

लोन Rupeek Gold loan
लोन का प्रकार गोल्ड लोन
लोन देने वाली संस्था Rupeek
लोन अमाउंट 25 हजार से 20 लाख तक
Rupeek Gold loan interest rate 8.8% से शुरू अधिकतम 20.28%
लोन पुनर्भुगतान अवधि 03 महीनों से 12 महीनों तक
Gold Loan Processing Fee रुपये 0 से 2.34%+ GST (स्कीम पर निर्भर करता है)
Article Category Gold Loan
IIFL Website https://rupeek.com

Rupeek Gold Loan क्या है?

रूपीक एक सिकोइया समर्थित स्टार्टअप है, जो लोगो को गोल्ड लोन प्रदान करता है। FY22 में रूपीक को ₹364 करोड़ का घाटा हुआ था, उसके बाद भी कंपनी के राजस्व में 50% का उछाल आया था, जिससे यह एक विश्वसनीय लोन प्रदाता के रूप में उभरा है। रूपीक अपने ग्राहकों को प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों पर 3 माह से 1 वर्ष के लिए गोल्ड लोन प्रदान करता है। यदि आप रूपीक से 5 लाख का गोल्ड लोन लेना चाहते है तो इसके लिए आपके पास 22 कैरट शुद्धता वाला 92.6 ग्राम सोना होना चाहिए। रूपीक गोल्ड लोन पर लगने वाला ब्याज दर 0.74% प्रति माह से शुरू होता है और यह अधिकतम 8.8% सालाना हो सकता है। ऑनलाइन रूपीक गोल्ड लोन को अप्रूव होने में आमतौर पर अधिकतम 30 मिनट का समय लगता है।

Rupeek gold loan in hindi 2023

  • रूपीक 5 लाख से अधिक ग्राहकों को 60 से अधिक शहरों में सपनी सेवाएं प्रदान करता है।
  • Rupeek Gold loan interest rate 0.74% से शुरू होती है और अधिकतम 8.8% प्रति माह तक हो सकता है।
  • लोन चुकाने के लिए आपको 3 माह से 12 माह तक का समय दिया जाता है।
  • रूपीक आपको आपके होल्ड लोन का 100% इन्शुरन्स प्रदान करता है, वो भी मुफ्त में।
  • रूपीक से आप जितना अधिक लोन लेंगे, ब्याज दरें उतनी कम हो जाएंगी।
  • रूपीक से आप अधिकतम 20 लाख तक का गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते है, जिसके लिए आपको 370 ग्राम सोना गिरवी रखना पड़ सकता है।

Features of Rupeek Gold Loan

  1. कम ब्याज दरें:- रुपेक आपको मिनिमम 0.59% प्रति माह या 7.08% प्रति वर्ष की शुरुआती ब्याज दरों पर गोल्ड लोन प्रदान करता है।
  2. नो फ्रीक्लोजर चार्जेज:- रुपेक किसी तरह का फ्रीक्लोजर चार्ज नही लेता, जिससे उधारकर्ताओं को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के लोन जल्दी चुकाने की सुविधा मिलती है।
  3. लचीली पुनर्भुगतान अवधि:- उधारकर्ता 3 महीने से 12 महीने तक की पुनर्भुगतान अवधि चुन सकते हैं, जिससे उन्हें अपने लोन का भुगतान करने में पर्याप्त समय मिलता है।
  4. हाई लोन अमाउंट:- रुपेक आपको 25,000 से अधिकतम रु. 20 लाख तक का लोन अमाउंट प्रदान करता है।
  5. इंस्टेंट अप्रूवल:- रुपेक आपके लोन को इंस्टेंटली अप्रूव करता है, आमतौर पर 45 मिनट में, जिससे आपात स्थिति में रूपीक से लोन लेना बेहतर विकल्प है।
  6. मिनिमम डॉक्यूमेंटेशन:- रूपीक गोल्ड लोन आवेदन के लिए मिनिमम डॉक्यूमेंटेशन की आवश्यकता होती है।
  7. कॉलेट्रॉल सिक्योरिटी:- गिरवी रखे गए सोने की सुरक्षा के लिए रूपीक ने विभिन्न बैंकों के साथ टाई अप किया है।
  8. मल्टीप्ल गोल्ड लोन स्कीम्स:- रुपेक व्यक्तिगत प्राथमिकताओं के अनुरूप अलग-अलग ब्याज दरों और पुनर्भुगतान विकल्पों के साथ नियमित छूट और नो टेंशन सहित विभिन्न गोल्ड लोन योजनाएं प्रदान करता है।

Rupeek Gold Loan Interest Rate and Charges

पैरामीटर विवरण
Rupeek गोल्ड लोन ब्याज दर 8.8% से शुरू अधिकतम 20.28%
प्रोसेसिंग फी  रुपये 0 से 2.34%+ GST (स्कीम पर निर्भर करता है)
प्रीक्लोजर चार्जेज बकाया प्रिंसिपल अमाउंट का 3 और एप्लीकेबल टैक्सेज
रिन्यूअल चार्जेज  Nill
लोन चुकौती अवधि  अधिकतम 1 वर्ष (स्कीम पर निर्भर करता है)

Rupeek Gold Loan Kaise Le – Eligibility Criteria

यदि आप Rupeek से Gold loan लेना चाहते है, तो आपको रूपीक के द्वारा निर्धारित एकीजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होगा। Rupeek Gold लोन3 Eligibility Criteria इस प्रकार है

  • आयु:- रूपीक गोल्ड लोन के आवेदन करने के लिए आवेदकों की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।

  • सोने की शुद्धता:- आप जिस भी सोने के बदले गोल्ड लोन प्राप्त करना चाहते है, उसकी शुद्धता 18 कैरट से अधिक होनी आवश्यक है।

  • फॉर्म ऑफ गोल्ड:- आप जिस भी सोने को गिरवी रखना चाहते है वे आभूषणों के फॉर्म में होना चाहिए, सोने के सिक्के या बिसकिट्स से आप लोन नही प्राप्त कर सकते।

  • Rupeek Gold लोन वह प्रत्येक व्यक्ति प्राप्त कर सकता है, जिसके पास 18 कैरट या इससे अधिक शुद्ध सोना है, चाहे वह किसान हो, व्यापारी हो या वेतनभोगी व्यक्ति।

Required Documents for Rupeek Gold Loan

Rupees gold loan online apply करने के लिए ऋण आवेदकों के पास निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए-

प्रमाण के लिए (इनमें से कोई एक)

  • आधार कार्ड/ Aadhar Card
  • ड्राइविंग लाइसेंस/ Driving License
  • पैन कार्ड/ Pan Card
  • वोटर आईडी कार्ड/ Voter’s ID Card
  • पासपोर्ट/ Passport
  • नरेगा से जॉब कार्ड/ NREGA job card

एड्रेस प्रूफ के लिए ( इनमें से कोई एक)

  • यूटिलिटी बिल (जैसे फ़ोन बिल, बिजली बिल, गैस बिल, वाटर बिल आदि)
  • लीज एग्रीमेंट/ Lease Agreement
  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट

ये दस्तावेज उधारकर्ता की आइडेंटिटी और एड्रेस प्रूफ के लिए आवश्यक होते है। इसके साथ लेंडर इन दस्तावेजों के जरिये ये सुनिश्चित करता है कि उधारकर्ता लोन के लिए पात्र है या नही।

Rupeek app gold loan apply

रूपीक आपको फोल्ड लोन के आवेदन करने के लिए दो विकल्प प्रदान करता है- ऑनलाइन व ऑफलाइन। Rupeek के भारत मे 60 से अधिक शहरों में ब्रांच है, जहां उधारकर्ता जाकर सीधे लोन के लिए अप्लाई कर सकता है, इसके अतिरिक्त रूपीक ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा भी प्रदान करता है। Rupeek Gold loan Online apply व offline apply निम्नलिखित है:-

Rupeek Gold loan Online Apply

रूपेक गोल्ड लोन लेने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें-

  • Rupeek से ऑनलाइन गोल्ड लोन लेने के लिए सबसे पहले इसकी अधिकरिक वेबसाइट www.rupeek.com पर विजिट करे।
  • अब आप जिस भी शहर में रहते है, मेनू बार के लेफ्ट में जाकर सेलेक्ट सिटी के जरिये अपने शहर का वहुनव करे।
  • आपके पास स्क्रीन पर आवेदन करने के दो विकल्प होंगे At Doorstep और At Branch Visit पहले विकल्प पर क्लिक करे।
  • अब मोबाइल नम्बर दर्ज करके Get Started now के बटन पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने एप्लीकेशन पेज ओपन हो जाएगा उसमें सभी आवश्यक जानकारियों को दर्ज करें।
  • स्कैन्ड किये हुए दस्तावेजों को निश्चित फॉरमेट व साइज में अपलोड करें।
  • अंत मे एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दे।
  • उसके बाद आगे की प्रक्रिया के लिए सम्बंधित अधिकरिक आपसे सम्पर्क करेंगे।
  • यदि सभी जानकारियां व दस्तावेज सही रहे तो 30 मिनट में आपका लोन अप्रूव हो जाएगा।

Second Methood

  • सबसे पहले प्लेस्टोर पर जाए, वहां से Rupeek app download करे।
  • Rupeek app को ओपन करके अपने मोबाइल नम्बर के जरिये रजिस्टर करें और ओटीपी दर्ज करके वेरिफिकेशन पूरा करे।
  • लोन के लिए आवेदन करने के लिए सम्बंधित ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आवश्यक जानकारियों को दर्ज करें (जैसे नाम, पता, सोने की क्वांटिटी, सोने की शुद्धता आदि)
  • उपरोक्त दिए गए आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • अब लोन राशि चुनकर आवेदन कर दे।

रूपीक से गोल्ड लोन कैसे लें – Offline Apply

रूपेक गोल्ड लोन ने कई सरकारी व प्राइवेट बैंकों के साथ टाई अप कर रखा है, जिससे आप रूपीक की नजदीकी बैंक ब्रांच जाकर गोल्ड लोन के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए आपको अपने साथ आवश्यक दस्तावेजों को साथ ले जाना होगा और एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अटैच करके जमा करना होगा।

Rupeek Gold loan calculator

रूपीक गोल्ड लोन कैलकुलेटर आपको यह पता लगाने में मदद करता है कि आप अपने सोने की क्वांटिटी के बदले कितना लोन ले सकते है। मान लीजिए यदि आपको 5 लाख का लोन चहिये तो आप गोल्ड लोन कैलकुलेटर से पता लगा सकते है, जिसके लिए 86.8 ग्राम सोने की आवश्यकता होती है।

दूसरा यह कि आप यह भी कैलकुलेट कर सकते है, की आपको निश्चित गोल्ड पर कितना लोन मिल सकता है। जैसे यदि आपके पास 138 ग्राम सोना है तो आपको इसके बदले आप 7.5 लाख तक का लोन ले सकते है। हालांकि सोने के भावों के उतार चढ़ाव के साथ लोन राशि बदलती रहती है। “Rupeek Gold Loan Kaise Le in Hindi (रूपीक से गोल्ड लोन कैसे लें)?, Rupeek App Gold Loan Apply”

Rupeek Gold Loan per gram rate

Gold Purity Gold Rate Per Gram (Average of Past 30 Days) Highest Gold Loan Per Gram Lowest Gold Loan Per Gram
22 carat ₹ 4,620 ₹ 4,999 ₹ 4,956
20 carat ₹ 3,939 ₹ 4,178 ₹ 3,795
18 carat ₹ 3,545 ₹ 3,784 ₹ 3,460

रूपीक से गोल्ड लोन कैसे लें 2023 Customer Care Number

रूपीक गोल्ड लोन लेने के लिए आवेदन करते वक्त यदि आपको किसी तरह की प्रॉब्लम होती है तो आप नीचे दिए गए कांटेक्ट नम्बर्स पर कांटेक्ट कर सकते है।

Call: 080 6818 6818

Email: care@rupeek.com

Important Links

Rupeek Gold Loan Details Click Here
Rupeek Gold Loan Apply Online Click Here
Rupeek Official Website Click Here
Rupeek Gold Loan Calculator Click Here
Visit Our Home Page Click Here

Conclusion

यदि आपको तत्काल वित्तीय सहायता की आवश्यकता है, और आप अपने सोने को गिरवी रखकर गिल्ड लोन लेना चाहते है, तो आप रूपीक से गोल्ड लोन ले सकते है। रूपीक से आप कम ब्याज दरों पर 3 माह से 1 वर्ष के लिए गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते है।

rupeek आपको बिना किसी कागज़ी करवाई के बगैर बिना सिबिल स्कोर की जांच किये बिना गोल्ड लोन प्रदान करता है।  अन्य वित्तीय संस्थानों की तुलना में, रुपेक कम ब्याज दरों पर गोल्ड लोन प्रदान करता है, जिससे यह अधिक लागत प्रभावी विकल्प बन जाता है। रूपेक ब्याज दरों और लोन के कंपरिजन में लोन राशि निर्धारित करने के लिए आप रूपेक कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते है।

रूपेक भारत के 60 से अधिक शहरों में अपनी फाइनेंसियल सर्विसेज प्रदान करता है। रूपेक कि सरल आवेदन प्रक्रिया और मिनिमम डॉक्यूमेंटेशन के कारण लोन 30 मिनट में अप्रूव हों जाता है। उधारकर्ताओं को लोन 8.8% की शुरुआती ब्याज दरों पर 25 हजार से 20 लाख तक का लोन प्रदान करता है।

इसके साथ ही रूपेक गोल्ड लोन पर 100% बीमा कवरेज भी प्रदान करता है। रूपेक आपके गोल्ड की सुरक्षा के लिए विभिन्न सुरक्षा उपायों की व्यवस्था करता है। इस लेख में हमने Rupeek से गोल्ड लोन कैसे लें, इसके फीचर्स, ब्याज दरों आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी है। “Rupeek Gold Loan Kaise Le in Hindi (रूपीक से गोल्ड लोन कैसे लें)?, Rupeek App Gold Loan Apply”

FAQs – Rupeek Gold Loan Kaise Le

रूपीक गोल्ड लोन कैसे ले?

Rupeek से आप इसकी ब्रांच पर जाकर गोल्ड लोन ले सकते है, या आप अधिकरिक वेबसाइट या एप्लीकेशन इनस्टॉल करके गोल्ड लोन के प्राप्त कर सकते है।

1 लाख का गोल्ड लोन लेने के लिए कितना सोना चाहिए?

यदि आप रूपीक से 1 लाख का गोल्ड लोन लेना चाहते है तो आपके पास 27.18 ग्राम सोना होना चाहिए। हालांकि बाजार में सोने के भावो में उतार चढ़ाव आता रहता है, जिससे आकड़ो में बदलाव हो सकता है।

मैं 18 साल का हूँ, क्या गोल्ड लोन ले सकता हूँ?

यदि, आप 18 वर्ष के हो चुके है और आपके पास पर्याप्त 18 कैरट की शुद्धता वाला सोना है तो आप गोल्ड लोन के लिए पात्र है।

रूपेक गोल्ड लोन अप्रूव होने में कितना समय लगता है?

रूपेक गोल्ड लोन अप्रूव होने में आमतौर पर 30 मिनट का समय लगता है।

Rupeek Gold Loan पर कितना परसेंट ब्याज लगता है?

Rupeek Gold Loan पर शुरुआती ब्याज दर 8.88% और अधिकतम 20% तक हो सकती है।

रूपेक से कितना गोल्ड लोन ले सकते है?

रूपेक से आप 25 हजार से 20 लाख तक का गोल्ड लोन 1 माह से 12 माह तक के लिए ले सकते है।

गोल्ड लोन समय पर नही चुकाया तो क्या होगा?

यदि आपने गोल्ड लोन समय पर नही चुकाया तो बैंक/ इंस्टीट्यूशन के पास आपके सोने को बेचने का अधिकार है।


अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Check Also

iifl gold loan kaise le 2023

IIFL Gold Loan Kaise Le 2023 {Apply Online}

अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंIIFL Gold Loan Kaise Le 2023, iifl Login Gold Loan …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!