PF Kaise Nikale Mobile Se (ऑनलाइन पीएफ कैसे निकाले), How to Withdraw PF Online With UAN (मोबाइल से ऑनलाइन पीएफ कैसे निकाले): अगर आप PF Kaise Nikale Mobile Se यह जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आएं हैं, इस लेख में हम PF Kaise Nikale Mobile Se (How to Withdraw PF) इसके बारे में विस्तार से आसान भाषा में जानेंगे।
इसके अलावा इस लेख में आपको pf से जुड़ी कई महत्त्वपूर्ण जानकारी मिलेगी, जो आपके बहुत काम आ सकती है, इसलिए इस लेख PF Kaise Nikale Mobile Se में अंत तक बने रहना, तो चलिए दोस्तों आज के इस लेख को पढ़ना और समझना शुरू करते हैं।
PF Kaise Nikale Mobile Se
अगर आप PF Kaise Nikale Mobile Se (How to Withdraw PF) यह जानना चाहते हैं और आपके पास कोई लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं है तो आप अपने mobile से pf निकाल सकते हैं, mobile से pf निकालने के लिए आपको सबसे पहले डाक्यूमेंट्स तैयार करने होंगे, फिर आप नीचे बताई गई Process (जानकारी) को follow करके mobile se pf निकाल पाएंगे।
Mobile Se PF निकालने के लिए जरूरी Documents
अगर आप अपने मोबाइल से या ऑफलाइन किसी भी तरीके से pf निकलवाएंगे, तो आपको नीचे बताए गए कुछ documents (दस्तावेज) की जरूरत पड़ेगी:-
- अपना बैंक अकाउंट नंबर, जिसमें आप पैसे निकवाएंगे।
- आपको EPFO द्वारा दिया गया Universal Account Number (UAN)
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
Mobile Se PF Withdrawal करने के लिए किन Eligibility का होना आवश्यक हैं (PF Withdrawal Eligibility)
अगर आप नीचे बताई गई Eligibility को पुरा कर पाते हैं तो ही आप mobile se pf withdrawal कर पाएंगे यानि pf kaise nikale mobile se (how to withdraw pf) जान पाएंगे:-
- pf खाते से सारे पैसे रिटायरमेंट होने पर ही निकाले जा सकते है।
- अगर आपको किसी प्रकार medical, Education, घर बनाने आदि की emergency है, तो आप रिटायरमेंट से पहले भी कुछ पैसों को निकाल पाएंगे।
- आगर आप रिटायर होने से 1 साल पहले पैसे निकालना चाहते हैं तो आप 90% पैसों को निकाल सकते हैं।
- अगर आपके पास रिटायरमेंट से पहले किसी आपदा के चलते बीच में रोजगार नहीं हैं, तो भी आप pf के पैसे निकलवा सकते हैं।
- अगर आप 1 महीने से ज्यादा बेरोजगार रहते हैं तो आप सिर्फ 75% रुपए निकाल सकते हैं, बाकि के पैसे आपको रोजगार मिलने के बाद आगे के खाते में जोड़े जाएंगे।
- जब आप online pf निकलवाना चाहें, तब आपके पास चालू (active) UAN number, बैंक अकाउंट के documents, अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड होना आवश्यक है।
इसे भी पढ़े – MIS Post Office Scheme 2022 in Hindi | एमआईएस पोस्ट ऑफिस स्कीम क्या है?
How to Withdraw PF Online With UAN (ऑनलाइन पीएफ कैसे निकाले)
अब हम how to withdraw pf online with uan (ऑनलाइन पीएफ कैसे निकाले) की पुरी process समझने वाले हैं, अगर आपके पास ऊपर बताएं गए सभी documents हैं, तो आपके लिए mobile se pf निकालना बिल्कुल आसान रहेगा।
mobile se pf निकालने यानि how to withdraw pf online with uan (ऑनलाइन पीएफ कैसे निकाले) की पुरी process समझने के लिए नीचे बताए गए steps को follow करें:-
Step 1.
सबसे पहले आपको google पर “UAN EPFO” लिखकर सर्च करना हैं, इसके बाद आपको सामने EPFO की Official Website दिखेगी, आपको इस वेबसाइट पर क्लिक करना है।
Step 2.
वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको Universal Account Number (UAN), password और कैप्चा डालकर continue करना हैं, फिर आपका UAN EPFO Account login हो जाएगा।
Step 3.
Account login करने के बाद आपको “menu” ऑप्शन पर क्लिक करके “Online Services” select करना है और “Claim (Form-31, 19,10C & 10D)” वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं।
Step 4.
इसके बाद आपको स्क्रीन पर pf member की जानकारी दिखेगी और आपको अपने “बैंक अकाउंट नंबर के अंतिम चार अंक” डालने हैं और “veryfy” पर क्लिक करना है।
Step 5.
फिर आपके सामने “certificate of undertaking” पर login करके continue पर क्लिक करना हैं।
Step 6.
इसके बाद आपके सामने “Proceed for Online Claim” का ऑप्शन दिखेगा, आपको इस पर क्लिक करना हैं।
Step 7.
फिर आपको mobile se pf निकालने के लिए “PF Advance (Form 31)” पर क्लिक करना हैं।
Step 8.
इसके बाद आपके मोबाइल में नया पेज खुल जाएगा, उसके बाद आपको “Purpose for which advance is required” पर क्लिक कर लेना हैं।
Step 9.
“Purpose for which advance is required” पर क्लिक करने के बाद आपको एक “application form” भरकर “submit” करना पड़ेगा।
Step 10.
अगर आप pf पाने के लिए सभी steps अच्छे से follow करके form अच्छे से fill करते हैं और आप pf पाने योग्य हैं, यानि ऊपर बताई गई सभी eligiblity को पुरा करते हैं, तो Form submit करने के बाद आपकी application EPF अधिकारी द्वारा aprove कर ली जाएगी।
Step 11.
अगर आपकी application aprove हो जाती है तो आपके पैसे फॉर्म में में बताएं गए दिनों (लगभग 16 से 20 दिन) के अंदर आपके बैंक अकाउंट में आ जाएंगे, इस तरह आपका सवाल “pf kaise nikale mobile se (how to withdraw pf)” यहीं समाप्त हो जाएगा।
Mobile से PF Nikalne के फायदे
अगर आप मोबाइल से pf निकलते हैं तो आपको नीचे बताए गए कई फ़ायदे और सुविधाएं मिलेगी।
आसान और free withdraw – अगर आप mobile से pf निकालते हैं तो आपका एक भी पैसा नहीं लगेगा और आपको pf office भी नहीं जाना पड़ेगा, इससे आपकी मेहनत और समय दोनों बचेगा।
कम समय में withdrawal – अगर आप मोबाइल से pf निकलवाने की पूरी प्रोसेस कर लेते हैं, तो आपके pf के पैसे सिर्फ 16 से 20 दिन के अंदर ही आपके बैंक अकाउंट में आ जाते हैं। “PF Kaise Nikale Mobile Se (ऑनलाइन पीएफ कैसे निकाले), How to Withdraw PF Online With UAN (मोबाइल से ऑनलाइन पीएफ कैसे निकाले)”
इसे भी पढ़े – Kam Paise Me Business Kaise Kare | कम पैसे में बिजनेस कैसे करें?
उमंग एप से कैसे बैलेंस चेक करें?
अगर आप उमंग एप से अपना pf balance check करना चाहते हैं, तो यह भी बिल्कुल आसान है, उमंग एप से बैलेंस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले उमंग ऐप को डाउनलोड करना है।
उसके बाद नीचे दिए गए steps को follow करना हैं, इससे आप pf kaise nikale mobile se (how to withdraw pf) जान जाएंगे।
Step 1.
ऐप डाउनलोड करके अपने मोबाइल नंबर डालें, फिर आपके पास एक otp आएगी उसे डालें।
Step 2.
उसके बाद menu के option पर क्लिक करें और EPFO के लोगो पर क्लिक करें।
Step 3.
इसके बाद आपको “Employee Centric Services” का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
Step 4.
इसके बाद आपको “Part withdrawal of PF account and Full withdrawal” करने का ऑप्शन दिखेगा, आप जो मर्जी चाहें उसे चुन लें।
Step 5.
इसके बाद आपको Universal Account Number (UAN) और अन्य कुछ documents fill करने होंगे।
Step 6.
सभी documents को fill करने के बाद आपको ok पर क्लिक करना है, इसके बाद आपको aproval मिलेगा और कुल 16 से 20 दिनों के अंदर ही आपकी pf राशि आपके अकांउट में भेज दि जाएगी। “PF Kaise Nikale Mobile Se (ऑनलाइन पीएफ कैसे निकाले), How to Withdraw PF Online With UAN (मोबाइल से ऑनलाइन पीएफ कैसे निकाले)”
PF Ki Full Form Kya Hai?
अगर आपको pf के बारे में बहुत कुछ पता है, लेकिन आप को pf की full form नहीं पता, तो आपको pf की फुल फॉर्म भी पता होनी चाहिए, pf की full form “प्रोविडेंट फंड (Provident fund)” होती है।
pf को epf भी कहा जाता है, epf की full form “Employees’ Provident Fund” होती है।
इसे भी पढ़े – बैंक अकाउंट कैसे खोलते है (घर बैठे मोबाइल से खोलें सेविंग्स अकाउंट)?
PF क्या होता है?
जब कोई व्यक्ति 20 या 20 से ज्यादा कर्मचारियों की किसी संस्था या कंपनी में काम करता है तो उसकी तनख्वाह में से कुछ हिस्सा हर महीने कट हो जाता है, जिसे आप बाद में कभी भी किसी प्रकार की emergency पर ले सकते हैं, इसे है pf कहा जाता है।
अगर आप इसे अपनी सर्विस के दौरान नहीं लेते तो आपको पुरी जमा की गई रकम यानि pf (Provident fund) रिटेयरमेंट के समय मिल जाती है।
PF के लिए हर महिने कितने पैसे कटते हैं?
आपको यह तो पता चल गया होगा कि पीएफ क्या होता है और आप pf kaise nikale mobile se ( मोबाइल से ऑनलाइन पीएफ कैसे निकाले), इसके अलावा आपको यह भी पता होना चाहिए कि pf के पैसे जमा कैसे होते हैं।
आपकी हर महीने की सैलरी जितनी भी है, उससे 12% राशि काट कर आपकी pf के लिए जमा की जाती है, इसके अलावा जिस कंपनी या संस्था में आप काम कर रहे हैं, उनकी तरफ से भी आपकी सैलरी की 12% राशि आपकी pf के लिए जमा की जाती है, इस तरह कुल मिलाकर आपकी सैलरी से 24% राशि आपकी pf के लिए हर महीने जमा हो जाती है।
इस जमा की गई राशि पर आपको 8.5% ब्याज भी मिलता है, इस तरह आपको अच्छी खासी pf मिल जाती है, जिसका फायदा आप emergency या रिटायरमेंट के समय उठा सकते हैं।
PF Balance Check कैसे करें?
अगर आप अपनी pf लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आपके pf में कितने पैसे बचे हुए हैं, इससे आपको pf के पैसे लेते समय यह जानकारी हो जाएगी कि आपको कितना pf लेना चाहिए और आपके pf में बकाया बैलेंस कितना बच जाएगा।
अगर आप pf का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आप साल के अंत में pf Statement से पैसे check कर सकते हैं, इसके अलावा EPFO (Employee Provident Fund Organization) ने toll free नंबर जारी किया हुआ है, उसकी सहायता से भी आप अपना pf balance check कर सकते हैं।
EPFO द्वारा जारी किया गया नंबर “01122901406” है, pf का बैलेंस चेक करने के लिए आपको इस नंबर पर मिस कॉल करनी है, मिस कॉल आपको उसी नंबर से करनी है जो नंबर आपके pf Account से लिंक हैं।
मिस कॉल करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर EPFO द्वारा एक मैसेज भेजा जाएगा, जिसमें आपको अपने pf बैलेंस का पता चल जाएगा।
इस तरीके का प्रयोग करके आप कहीं भी कभी भी अपने बकाया pf बैलेंस को जान सकते हैं। “PF Kaise Nikale Mobile Se (ऑनलाइन पीएफ कैसे निकाले), How to Withdraw PF Online With UAN (मोबाइल से ऑनलाइन पीएफ कैसे निकाले)”
आप कितनी बार PF निकाल सकते हैं?
अगर आप जानना चाहते हैं कि pf कितनी बार निकाला जा सकता है, तो यह आप किस लिए pf निकाल रहें हैं इस पर निर्भर है, अगर आपको pf किसी emergency में निकालना पड़ रहा है तो आप कितनी बार भी pf निकाल सकते हैं, लेकिन pf निकालने से जुड़ी कुछ प्रमुख बाते नीचे बताई गई हैं, आपको इन बातों का अवश्य ध्यान रखना होगा:-
- अगर आप कोई घर खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए आप सिर्फ 1 बार pf निकालवा सकते हैं।
- अगर आप शादी के लिए pf निकालना चाहते हैं तो आप सिर्फ 3 बार शादी के लिए pf निकाल पाएंगे।
- अगर आप उच्च शिक्षा के लिए pf निकालवाना चाहते हैं तो आप शिक्षा के लिए भी सिर्फ तीन बार ही pf निकलवा पाएंगे।
- अगर आप किसी बीमारी (medical emergency) के लिए pf निकालवाना चाहते हैं तो इसके लिए आप कितनी बार भी pf के पैसे निकलवा सकते हैं।
इसे भी पढ़े – CIF Number Central Bank of India (सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया CIF नंबर)
FAQ’s:-
तो दोस्तों आगे अब हम pf kaise nikale mobile se जुड़े कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जानने वाले हैं जो आपके बहुत काम आएगी, यह जानकारी हम सवालों के जरिए जानेंगे जो लोगों द्वारा अकसर पूछे भी जाते हैं।
मोबाइल नंबर से पीएफ कैसे चेक करें?
मोबाइल नंबर से पीएफ चेक करने के लिए अपने pf अकाउंट से जुड़े नंबर से 01122901406 पर मिस कॉल करें, इसके बाद आपके नंबर पर मैसेज आएगा, जिसमें आपका pf बैलेंस आपको पता चल जाएगा।
कंपनी का पीएफ कैसे निकाले?
how to withdraw pf online with uan (ऑनलाइन पीएफ कैसे निकाले), अगर आप कंपनी का पीएफ निकालना चाहते हैं तो आपको UAN EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर UAN नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करना है।
उसके बाद आपको pf लेने के form को fill करके अप्लाई कर देना हैं, अगर आप इस लेख में ऊपर बताई गई process से अच्छे ढंग से अप्लाई करते हैं, तो आप pf 15 से 20 दिनों के अंदर ही अपने बैंक अकाउंट में निकाल सकते हैं।
पीएफ कितने दिन में आता है?
अगर आप pf लेना चाहते हैं और आपने अपने मोबाइल से ऑनलाइन pf के लिए अप्लाई कर दिया है तो pf approve होने के बाद 16 से 20 दिनों में आपका pf आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा।
आधार कार्ड से पीएफ कैसे चेक किया जाता है?
सरकार द्वारा यह लागू हो चुका है कि आपके pf Account से आपका आधार कार्ड लिंक होना चाहिए, इसलिए इससे आप अपने आधार कार्ड से पीएफ चेक कर सकते हैं।
आधार कार्ड से पीएफ चेक करने के लिए आपके pf Account से आपका आधार कार्ड और आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए, इसके अलावा अपका UAN नंबर भी चालु (active) होना भी जरूरी है।
अगर आप इन requarment को पुरा कर लेते हैं तो ही आप नीचे बताए गए तरीकों से पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।
पहला तरीका – सबसे पहले आपको अपने pf अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर से 01122901406 पर मिस कॉल करें, इससे आप अपना pf बैलेंस चेक कर सकते हैं।
दूसरा तरीका – इसके अलावा आप अपने pf अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर से 7738299899 पर EPFOHO UAN ENG टाइप करके मैसेज करें, यह भी pf बैलेंस जानने का आसान तरीका है।
अगर आप इन दोनों तरीकों में से किसी भी तरीके का प्रयोग करते हैं, तो आपके पास है एक मैसेज आएगा जिसमें आपको आपके pf अकाउंट का बैलेंस पता चल जाएगा।
आप कितने समय तक सर्विस करने के बाद pf निकालवा पाएंगे?
अगर आप कोई job/service 3 साल से कर रहें हैं तभी आप pf निकलवा सकते हैं।
इसे भी पढ़े – SBI Me Online Account Kaise Khole | SBI में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले
निष्कर्ष (PF Kaise Nikale Mobile Se?)
आशा करते है कि आपको हमारा लेख “PF Kaise Nikale Mobile Se (ऑनलाइन पीएफ कैसे निकाले), How to Withdraw PF Online With UAN (मोबाइल से ऑनलाइन पीएफ कैसे निकाले)” पसंद आया होगा और आपको पीएफ का पैसा निकालने से संबंधित सारी सवालों का जवाब मिल गया होगा लेकिन इसके अलावा भी अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं। हम उन सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे।
अगर आपके किसी घर या परिवार में किसी को पीएफ निकालने में परेशानी हो रही है तो आप हमारे लेख को साझा कर सकते हैं। जिससे उनको भी पता चले कि आखिर पीएफ निकालते कैसे हैं।