'; } else { echo "Sorry! You are Blocked from seeing the Ads"; } ?>

Fisdom Insurance Kaise Kare? | Fisdom Insurance Kya Hai?

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Fisdom Insurance Kaise Le/ Kare/ Banaye & Fisdom Term, Covid, Health Insurance Kya Hai in Hindi? Fisdom Insurance Customer Care Number & Reviews: दोस्तों आजकल जीवन बीमा का महत्व बहुत बढ़ गया है। कोरोना वायरस में लाखों घर बेघर हो गए। लाखों बच्चे यतीम बन कर रह गए।

जिनको मां बाप के मरने के पश्चात खाना भी नसीब नही हो पा रहा है। ऐसे में लोगों का रुझान जीवन बीमा की तरफ बढ़ा है। इस बार कोरोना , अब से पहले फ्लू, मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियां अपना कहर बरपाती है।

Fisdom Insurance Kaise Le/ Kare/ Banaye & Fisdom Term, Covid, Health Insurance Kya Hai in Hindi? Fisdom Insurance Customer Care Number & Reviews

इसके साथ साथ ही भारत में सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े चोकाने वाले हैं। भारत में आजतक इतने युद्धों में सैनिक नही मारे गए, जितने प्रति वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं। भारत में प्रति वर्ष 4 लाख के करीब रोड ऐक्सिडेंट में जान गंवाते हैं। आंकड़ों में देखा जाए तो सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाने वाले अक्सर लोग घर के मुख्य होते हैं.

या फिर वो जो घर का खर्च उठाते हैं। ऐसे में घर वालों की आर्थिक स्तिथि तो खराब होती ही है। साथ में देश का मजदूर वर्ग का दुर्घटनाओं में मारे जाने से जीडीपी में भी नुकसान होता है। ऐसे में लोग बीमा की ओर अग्रसर हो रहे हैं।

आइए दोस्तों आज हम बात करेंगे एक ऐसे एप के बारे में जहां से आप बहुत आसानी से बीमा करा सकते हैं। आइए जानते हैं ऑनलाइन बीमा पॉलिसी कैसे लें। हम आज बात करेंगे की Fisdom Insurance क्या है। साथ ही साथ हम बात करेंगे Fisdom Insurance kya hai? फिसडम बीमा (Fisdom Insurance) ke bare mein jankari? Fisdom Insurance ke fayde in hindi? Fisdom Insurance hospital list. Types of Fisdom Insurance इत्यादि के बारे में।

Fisdom Insurance Kya Hai & Kaise Kare?

फिसडम बीमा आपको आपके कीमती सामान की क्षति, हानि और चोरी से बचाता है। फिसडोम बीमा का प्रीमियम और कवर बीमा की सीमा और बीमा प्रकार पर आधारित होते हैं। यदि आपके साथ कोई अप्रिय घटना हो जाती है।

या किसी दुर्घटना में आपकी कार क्षतिग्रष्त हो जाती है। तो आपकी कार के नुकसान की भरपाई fisdom insurance company करेगी, यदि आपने fisdom बीमा खरीदा है।

इसे भी पढ़े – Insurance Kya Hai (बीमा क्या है)? बीमा कितने प्रकार के होते हैं?

Fisdom Insurance Ke Fayde in Hindi

The Fisdom इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत एक ही प्लान में आपकी अपंगता, बीमारी और दुर्घटनावश मौत में बीमा खरीदने की सुविधा उपलब्ध कराता है।

Fisdom इंश्योरेंस की प्रति माह 657 रुपए की ईएमआई के साथ आप 1 करोड़ से लेकर 5 करोड़ तक का बीमा खरीद सकते हैं।
आप प्रीमियम राशि को प्रति महीने या प्रति वर्ष के हिसाब से दे सकते हैं। जो आपके लिए सुविधापूर्वक हो।

Fisdom Health Insurance Benefits

  • स्वास्थ्य बीमा खरीदने के बाद आपको मेडिकल खर्चों के फिक्र करने की जरूरत नहीं होती है।
  • अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद के खर्च को बीमा कंपनी ही उठाती है।
  • अस्पताल में भर्ती एवम भर्ती होने से पहले के भी खर्च बीमा के द्वारा ही भुगतान किए जाते हैं। जैसे कि एंबुलेंस का खर्च।
  • बीमा लेने वाले लोगों को सरकार की तरफ से टैक्स में भी छूट मिलती है।
  • मेडिकल सुविधाएं के बढ़ते खर्चे को लेकर आपको चिंतित नहीं होना पड़ता है। आप मनचाहे अस्पताल में इलाज करा सकते हैं।

Fisdom Motor Insurance Benefits

यदि आप fisdom से वाहन बीमा खरीदते हैं. तो आपके वाहन की किसी भी दुर्घटना में क्षतिग्रष्त हो जाने पर fisdom आपकी कार को कवर प्रदान करेगी। जिसकी वजह से आपको अपने वाहन की मरम्मत में पैसा खर्च नही करना पड़ेगा। वाहन इंश्योरेंस बाइक से लेकर बड़े ट्रक खरीदने पर भी लिया जा सकता है।

कोई कागजी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं होती है। Fisdom इंश्योरेंस पूरी तरह से डिजिटल है। आपको कोई लंबा प्रस्ताव फॉर्म और लंबा निरीक्षण नहीं देना पड़ता है।

भारत सरकार ने नए वाहन खरीदने पर मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत मोटर इंश्योरेंस खरीदना अनिवार्य कर दिया है। यदि आपके पास वाहन बीमा नही है. तो आपको दो हजार रूपए का जुर्माना भरना पड़ सकता है।

इसे भी पढ़े – Navi Health Insurance Kaise Kare | Navi Health Insurance Hospital List

Types of Fisdom Insurance (Fisdom Term Insurance, Fisdom Covid Insurance, Fisdom Health Insurance, etc. in Details)

फिसडोम एप के जरिए कई प्रकार के बीमा उपलब्ध कराए जाते हैं। जैसे कि fisdom term insurance, fisdom covid insurance, fisdom health insurance. आप अपनी जरूरत और इच्छा के अनुसार किसी भी प्रकार का बीमा ऑनलाइन ही खरीद सकते हैं। आइए दोस्तों इन बीमा पॉलिसी के बारे में थोड़ा विस्तार से जानते हैं।

Fisdom Term Insurance

इस बीमा पॉलिसी के अंतर्गत एक अवधि के लिए बीमा दिया जाता है। जैसे कि आप सिर्फ अगले दस सालों के लिए बीमा पॉलिसी खरीदते हैं। तो आप सिर्फ 10 साल तक ही इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। यदि आपके साथ कुछ दुर्घटना 10 साल के बाद होती है. तो कंपनी की तरफ से आपको बीमा कवर नहीं दिया जाएगा।

Fisdom Covid Insurance

दोस्तों आपने कोरोना महामारी के दौरान भारत की स्तिथि तो देखी ही होगी। जब देश में ऑक्सीजन और दवाइयों की कमी हो गई थी। तो दवाइयों और ऑक्सीजन सिलेंडर की कीमतें आसमान छूने लगी थी। और इलाज कराना बहुत मुश्किल हो गया था।

इसी को देखते हुए fisdom health insurance ने अपने ग्राहकों के लिए fisdom covid 19 insurance की सुविधा उपलब्ध कराई। fisdom covid 19 insurance policy से आपको मेडिकल इमरजेंसी के वक्त सही से इलाज मिल सके। fisdom corona insurance policy को आप सिर्फ 459 रुपए प्रति वर्ष से खरीद सकते हो। जिसमे आपको 50,000 तक fisdom corona insurance policy कवर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़े – ACKO Mobile Insurance Kaise Kare? ACKO Mobile Insurance Kya Hai?

Fisdom Health Insurance

फिसडोम एप के जरिए आप स्वास्थ्य बीमा भी खरीद सकते हैं। जिसके द्वारा आप अपने मेडिकल खर्चे और अन्य किसी बीमारी के दौरान इस्तेमाल में ला सकते हैं। स्वास्थ्य बीमा के अंतर्गत आपको हॉस्पिटल, हॉस्पिटल जाने का खर्च, दवाइयों का खर्च, सब का भुगतान बीमा कंपनी के द्वारा दी जाती है।

जीवन बीमा के अंतर्गत आप 1 से 5 करोड़ तक का बीमा खरीद सकते हैं। प्रीमियम राशि 657 प्रति माह के हिसाब से होगी।

Fisdom Insurance Plans Kaise Select Kare?

फिसडोम इंश्योरेंस के तहत कई प्रकार के प्लांस दिए जाते हैं। जैसे कि हेल्थ इंश्योरेंस, जीवन बीमा, पर्सनल एक्सीडेंट बीमा, स्वास्थ्य बीमा, वॉलेट इंश्योरेंस, होम इंश्योरेंस इत्यादि। सभी प्लांस के लिए ग्राहकों के लिए विभिन्न प्रकार के प्लान उपलब्ध है। प्रीमियम राशि के आधार पर बीमा राशि भी बढ़ती है।

स्वास्थ्य बीमा के अंतर्गत आपको भिन्न भिन्न प्रकार के प्लांस दिए जाते हैं। यहां तक कि डेंगू बुखार के लिए भी बीमा दिया जाता है। ऐसे में इतने सारे प्लांस को एक साथ लिख पाना संभव नहीं है। इसलिए आपको सलाह देते हैं कि एक बार Fisdom Insurance Application को डाउनलोड करें। और यहीं से ही इच्छुक पॉलिसी के बारे में जान ले।

Fisdom Insurance kaise kare (Fisdom Insurance kaise le)

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप Fisdom Insurance ऑनलाइन पोर्टल पर जा सकते हैं। और मोबाइल ऐप के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन ऐप के माध्यम से आवेदन करने के लिए आपको क्या क्या करना पड़ता है। आइए जानते है।

  • सबसे पहले तो आपको गूगल प्ले स्टोर से Fisdom Insurance को डाउनलोड करना पड़ेगा।
  • अपने मोबाइल नंबर या फेसबुक अकाउंट के जरिए आप एप में लॉगिन करें।
  • मेन्यू में आपको कई सारे बीमा विकल्प दिखेंगे। आपको जो बीमा खरीदना है, उसका ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपनी पूरी डिटेल्स देनी होंगी। अपनी डिटेल्स के साथ फॉर्म भरना पड़ेगा।
  • उसके बाद एजेंट आपको कॉल कर सकते हैं। अब आपकी एजेंट हेल्प करेगा।
  • और जब आप इस प्रक्रिया से गुजर जायेंगे और कंपनी के लिए अपनी पात्रता सिद्ध कर देंगे,। तो कंपनी आपके लिए बीमा मंजूरी दे देगा।
  • इस प्रकार से आप बीमा insurance खरीद सकते हैं।

इसे भी पढ़े – Bike Insurance Kaise Kare | Types of Bike Insurance in Hindi

Fisdom Insurance Customer Care Number (Fisdom Insurance Contact Number)

यदि आपके पास कोई प्रश्न, टिप्पणी या सुझाव है तो आप
Fisdom Insurance कस्टमर केयर में संपर्क कर सकते हैं।

ग्राहक निम्नलिखित में से किसी भी माध्यम से
Fisdom Insurance कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं। फोन द्वारा: आप Fisdom Insurance को 080 3040 8363 (Toll free) पर कॉल कर सकते हैं।

Fisdom Insurance Reviews

दोस्तों हम Fisdom Insurance कंपनी का प्रचार नहीं कर रहे हैं। हमारी वेबसाइट के माध्यम से से जितने लोगों की सहायता हो सकती है। हम प्रयासरत हैं। Fisdom Insurance के लोन के बारे में हमने Fisdom Insurance Reviews पढ़े। और निष्कर्ष में पाया कि ओसतन कपनी अच्छी है।

अन्य कंपनियों की तरह इसके भी रिव्यू (Fisdom Insurance Reviews) मिले झूले। हम आपको सलाह देंगे की आप Fisdom Insurance के बारे में पहले सारी जानकारी ले लें। अपने किसी जानने वाले की सलाह भी लें। जब आप संतुष्ट हो जाएं तभी कोई कदम उठाए।

हमारी पोस्ट सिर्फ और सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखी गई है। हम किसी भी कंपनी का और किसी भी ऐप का प्रमोशन नहीं कर रहे हैं। यदि आपके साथ भविष्य में कुछ अरुचिकर होता है। तो इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे। पोस्ट का उद्देश्य आप लोगों को जानकारी से रूबरू कराना है। यह पोस्ट किसी भी बीमा और Fisdom Insurance से संबंधित किसी भी नियम व शर्तें दावा नहीं करता।

इसे भी पढ़े – Mintpro Insurance Kaise Kare | Mintpro Insurance Company List

Conclusion (Fisdom Insurance Kaise Kare?)

आज इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बताया कि किस प्रकार से आप Fisdom Insurance ले सकते हैं। हालाँकि Fisdom Insurance से संबंधित सारी जानकारी (Fisdom Insurance Kaise Le/ Kare/ Banaye & Fisdom Term, Covid, Health Insurance Kya Hai in Hindi? Fisdom Insurance Customer Care Number & Reviews), उपरिलिखित पोस्ट में दे दी गई है। अगर इसके बावजूद आपको कोई चीज़ हो, जो आपकी समझ में नही आई। तो उसे कॉमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। हम उसका उत्तर आपको ज़रूर देंगे।

अगर आपको यह पोस्ट जानकारी से भरपूर लगी हो तो। इस पोस्ट को अपने दोस्तों में शेयर करो। ताकि मुशीबत के समय में वो भी इस ऐप का फ़ायदा उठा सकें। अगर इस पोस्ट से आपको लगता है की किसी का भला हो सकता है। तो जरूर इस पोस्ट को अपने दोस्तों के पास साझा करें।


अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Check Also

Best Mediclaim Insurance Cashless Policy for the Family in India. Best Group Mediclaim Policy Company For Old Age (Senior Citizens Above 65 in India), Heart Patient, Diabetic Patients With Low Premium, OPD Coverage, Maternity Benefits, Review, Top Up Plan, etc.

Best Mediclaim Policy for Family in India

अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंBest Mediclaim Insurance Cashless Policy for the Family in India. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!