'; } else { echo "Sorry! You are Blocked from seeing the Ads"; } ?>

SBI Aurum Credit Card (एसबीआई ओरम क्रेडिट कार्ड)

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

SBI Aurum Credit Card Blog by Prince Negi | SBI Aurum Credit Card Benefits, Eligibility, Features, Apply Online, Pre Approved Offers, etc.: दोस्तों! वर्तमान समय में लगभग हर व्यक्ति किसी न किसी वजह से क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहता है। लेकिन इस प्रतिस्पर्धा की दुनिया में बहुत सारी कंपनी क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करवा रही है।

ऐसे में सबसे बड़ी समस्या यह उत्पन्न होती है कि आखिर कौन सा क्रेडिट कार्ड चुने। जो सही मायने में आप को फायदा पहुंचा सके। दोस्तों, अगर आप भी इसी दुविधा से जूझ रहे हैं। तो आज का यह आर्टिकल आपके बहुत ज्यादा काम आने वाला है।

दरअसल, आज के इस महत्वपूर्ण आर्टिकल में हम आपको एसबीआई ओरम क्रेडिट कार्ड के विषय में संपूर्ण जानकारी विस्तार से उपलब्ध कराने वाले हैं जैसे कि SBI Aurum credit card kya hai, SBI Aurum credit card eligibility, Documents required for SBI Aurum credit Card, SBI Aurum credit card benefits in Hindi, SBI Aurum credit card apply kaise kare (SBI Aurum credit card apply online), SBI Aurum credit card limit, SBI Aurum credit card annual fees, SBI Aurum credit card customer care toll free number SBI Aurum card reviews. वैसे तो आपको एसबीआई ओरम क्रेडिट कार्ड से संबंधित कई आर्टिकल इंटरनेट पर मिल जाएंगे।

परंतु हमारा विश्वास कीजिए कि इस आर्टिकल से बेहतरीन और सही जानकारी आपको कहीं भी नहीं मिल पाएगी। तो चलिए दोस्तों, अगर आप भी एसबीआई ओरम क्रेडिट कार्ड के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के साथ अंत तक जुड़े रहे।

SBI Aurum Credit Card Blog by Prince Negi | SBI Aurum Credit Card Benefits, Eligibility, Features, Apply Online, Pre Approved Offers, etc.

एसबीआई ओरम क्रेडिट कार्ड क्या है (SBI Aurum Credit Card Kya Hai in Hindi)?

विषय-सूची

SBI Aurum Credit Card एक ऑलराउंडर सुपर प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है जिसे एसबीआई कार्ड द्वारा पेश किया गया है। यह कार्ड आपको उच्च एनुअल फीस के आधार पर उपलब्ध करवाया जाता है। एसबीआई द्वारा इस क्रेडिट कार्ड को इनविटेशन- ओनली कार्ड के तौर पर लांच किया गया है। एसबीआई ओरम एक मेटल क्रेडिट कार्ड है। जिसे खासतौर पर ज्यादा कमाई वाले लोगों के लिए डिजाइन किया गया है।

एसबीआई ओरम क्रेडिट कार्ड अपने ढेरों आकर्षक ऑफर के साथ लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहा है। खास तौर पर यात्रा, एंटरटेनमेंट और रिवार्ड्स जैसी सुविधाओं के लिहाज से एसबीआई ओरम कार्ड एक उत्तम विकल्प है। एसबीआई ओरम क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के बाद आपको कई मेंबरशिप भी बिल्कुल मुफ्त में मिलती है।

इसके अलावा एसबीआई क्रेडिट कार्ड द्वारा अपने ग्राहकों को अन्य वेलकम बेनिफिट भी दिए जाते हैं। एसबीआई ओरम क्रेडिट कार्ड को 3 फरवरी, 2021 को लांच किया गया था। एसबीआई ओरम क्रेडिट कार्ड को एसबीआई द्वारा एक सुपर प्रीमियम क्रेडिट कार्ड की श्रेणी में रखा गया है।

इसे बनाने के लिए मेटल का प्रयोग किया जाता है। दरअसल इसकी बनावट भी लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने में काफी हद तक कामयाब हो रही है। “SBI Aurum Credit Card Blog by Prince Negi | SBI Aurum Credit Card Benefits, Eligibility, Features, Apply Online, Pre Approved Offers, etc.”

इसे भी पढ़े Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye (घर बैठे पैसे कैसे कमाए)

एसबीआई ओरम क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यता ( Eligibility Criteria To Apply For SBI Aurum Card)

  • इनवाइट ओनली: एसबीआई ओरम क्रेडिट कार्ड के लिए इनवाइट ओनली कैटेगरी को शामिल किया गया है।
  • आयु: एसबीआई ओरम क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर्ता की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष तक निर्धारित की गई है।
  • क्रेडिट स्कोर: एसबीआई ओरम क्रेडिट कार्ड के लिए के लिए आवेदनकर्ता का क्रेडिट स्कोर 750 या उससे अधिक होना भी आवश्यक है।
  • आय: एसबीआई ओरम क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर्ता की निम्नतम सालाना आय कम से कम ₹40,00,000 होनी चाहिए।
  • अन्य: इसके अतिरिक्त आवेदक के पास कम से कम 3 महीने की सैलरी स्लिप या फिर बैंक स्टेटमेंट होना भी जरूरी है। साथ ही आवेदनकर्ता का पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र और आयु प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।

एसबीआई ओरम क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents required to apply for SBI Aurum Credit Card)

SBI Aurum Credit Card के लिए नौकरीपेशा और स्वरोजगार व्यक्ति हेतु अलग-अलग दस्तावेजों की आवश्यकता होती है जो कि निम्नलिखित हैं:

नौकरीपेशा और स्वरोजगार, दोनों के लिए आवश्यक कागजात

  • फोटो: आवेदन कर्ता के हाल ही के पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • पहचान पत्र: जिसके लिए पैन कार्ड, आधार कार्ड या फिर पासपोर्ट का प्रयोग किया जा सकता है।
  • निवास स्थान प्रमाण पत्र: निवास स्थान के प्रमाण हेतु बिजली बिल, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड आदी में से किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

नौकरीपेशा- आय प्रमाण

  • आवेदन कर्ता की तत्कालीन सैलरी स्लिप
  • फॉर्म 16
  • बैंक स्टेटमेंट

स्वरोजगार- आय प्रमाण

  • आय प्रमाण पत्र
  • अकाउंट की स्टेटमेंट
  • बिजनेस प्रमाण पत्र

इन सभी आवश्यक कागजात के बाद भी यदि एसबीआई चाहे तो वह अन्य कागजात भी मांग सकता है। इसलिए जहां तक संभव हो सके, अपने सभी जरूरी कागजात को तैयार रखें। ताकि आपको समय पर किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। “SBI Aurum Credit Card Blog by Prince Negi | SBI Aurum Credit Card Benefits, Eligibility, Features, Apply Online, Pre Approved Offers, etc.”

इसे भी पढ़े I Need 5000 Rupees Loan Urgently | 5000 रुपये का लोन ले तुरंत

एसबीआई ओरम क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें (How To Apply For SBI Aurum Credit Card)?

दोस्तों! जैसा कि आप इस आर्टिकल में ऊपर एसबीआई ओरम क्रेडिट कार्ड एलिजिबिलिटी के बारे में जान ही चुके हैं। यदि आप इस कार्ड के लिए एलिजिबल है तो आपको एसबीआई ओरम क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए कुछ आसान से चरणों को फॉलो करना होगा।

वैसे तो एसबीआई ओरम क्रेडिट कार्ड के लिए एसबीआई कार्ड द्वारा इनवाइट ओनली यानी कि केवल आमंत्रण के आधार पर ही यह कार्ड जारी किया जाता है।

लेकिन दोस्तों, यदि आप अभी तक इनवाइट ओनली यानी केवल आमंत्रण की बात को नहीं समझ पाए हैं। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यदि आप 10,00,000 रुपए से अधिक पैसा क्रेडिट कार्ड से खर्च करते हैं।

और इसके बाद अपने वर्तमान क्रेडिट कार्ड का बिल भी सही समय पर चुकता करते हैं। तभी जाकर आपको एसबीआई क्रेडिट कार्ड प्राप्त हो सकता है।

यदि आप चाहें तो एसबीआई ओरम क्रेडिट कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने हेतु आपको कौन से स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

  • सबसे पहले आपको अपने फोन के गूगल क्रोम या सफारी में एसबीआई ओरम क्रेडिट कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.aurumcreditcard.com पर जाकर लॉग इन करना होगा।
  • तत्पश्चात आपको अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड भरना होगा। इस स्टेप को पूरा करने के पश्चात आप एसबीआई ओरम क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • यदि आप चाहें तो अप्लाई करने से पहले अपनी निजी जानकारी जमा करके अपनी योग्यता की जांच कर सकते हैं।

एसबीआई ओरम क्रेडिट कार्ड लिमिट (SBI Aurum Credit Card Limit)

एसबीआई ओरम क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट सीमा ₹100000 से आरंभ होकर अधिकतम ₹10,00,000 तक रखी जाती है। हालांकि एसबीआई ओरम क्रेडिट कार्ड की लिमिट कई अन्य फैक्टर पर भी निर्भर करती है। जैसे कि आवेदन कर्ता की क्रेडिट हिस्ट्री, क्रेडिट स्कोर और क्रेडिट रिपोर्ट आदि।

ऐसे में यदि आप एसबीआई ओरम क्रेडिट कार्ड की उच्च लिमिट प्राप्त करना चाहते हैं। तो आपको अपने पिछले या वर्तमान लोन का भुगतान सही समय पर करते रहना चाहिए। ताकि भविष्य में आपको एसबीआई ओरम क्रेडिट कार्ड की अच्छी लिमिट प्राप्त हो सके।

इसे भी पढ़े SBI E Mudra Loan Apply Online 50 000

एसबीआई ओरम क्रेडिट कार्ड एनुअल फीस (SBI Aurum Credit Card Annual Fee)

एसबीआई ओरम क्रेडिट कार्ड हेतु बैंक द्वारा ग्राहक से विभिन्न प्रकार की फीस और शुल्क वसूल किया जाता है। एसबीआई ओरम क्रेडिट कार्ड के लिए फीस और चार्ज निम्नलिखित है: “SBI Aurum Credit Card Blog by Prince Negi | SBI Aurum Credit Card Benefits, Eligibility, Features, Apply Online, Pre Approved Offers, etc.”

 फीस/ शुल्क राशि
एनुअल फीस (एक बार)  ₹10000
रिन्यूअल फीस (प्रतिवर्ष)  ₹10000
फाइनेंस चार्ज  अधिकतम  3.50% प्रतिमाह,  42% प्रतिवर्ष
लेट पेमेंट फीस
  • ₹0 से ₹500 (कोई शुल्क नहीं)
  • ₹500 से लेकर ₹1000 (₹400 लेट फीस)
  • ₹1000 से लेकर ₹10000 (₹750 लेट फीस)
  • ₹10000 से लेकर ₹25000 (₹950 लेट फीस)
  • ₹25000 से लेकर ₹50000 ( 1100 रुपए लेट फीस)
  • ₹50000 से अधिक (₹1300 लेट फीस)

एसबीआई ओरम क्रेडिट कार्ड के फायदे (SBI Aurum Credit Card Benefits in Hindi)

SBI Aurum Credit Card कई प्रकार के लाभ अपने ग्राहकों को प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसका इस्तेमाल आप थिएटर में मूवी देखने के साथ साथ यात्रा के लिए भी कर सकते हैं। तो आइए दोस्तों, आपको एसबीआई ओरम क्रेडिट कार्ड के सभी फायदों के बारे में जानकारी देते हैं।

  • एसबीआई ओरम क्रेडिट कार्ड से आपको कई प्रकार की फ्री सदस्यता मिलती है। जैसे कि अमेजॉन प्राइम, डिस्कवरी प्लस, जोमैटो प्रो (डोमेस्टिक) इजी डाइनर प्राइम, बी बी सटार (6 month), लेंसकार्ट गोल्ड इत्यादि।
  • इसके अलावा कहीं भी यात्रा करते समय आप एसबीआई ओरम क्रेडिट कार्ड के माध्यम से हवाई जहाज की टिकट बुकिंग भी कर सकते हैं। यदि किसी कारणवश आप हवाई जहाज की टिकट कैंसिल भी करते हैं। ऐसी स्थिति में आपसे किसी भी तरह का शुल्क नहीं वसूला जाएगा।
  • यदि आप 1 वर्ष में 12 लाख रुपए का लेनदेन करते हैं तो आपसे वसूल की गई जॉइनिंग फीस माफ कर दी जाती है।
  • एसबीआई ओरम क्रेडिट कार्ड मेटल से बना होता है। जिसकी वजह से यह काफी मजबूत होता है। और इसके टूटने की संभावना ना के बराबर होती है।
  • SBI Aurum Credit Card का प्रयोग आप भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी कर सकते हैं।
  • एसबीआई ओरम क्रेडिट कार्ड के ग्राहक को 4 मूवी टिकट फ्री में प्रदान की जाती है। इसके लिए आप बुक माय शो और अन्य ऑफर का प्रयोग कर सकते हैं।
  • एसबीआई ओरम क्रेडिट कार्ड के वेलकम बेनिफिट के अंतर्गत ग्राहक को 40000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाते हैं। जिसकी कीमत लगभग ₹10000 तक होती है।

इसे भी पढ़े Uni Credit Card Benefits and Review | यूनि कार्ड क्या है फायदे और नुकसान

एसबीआई ओरम क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर (SBI Aurum Credit Card Customer Care (toll free) Number)

SBI Aurum Credit Card (एसबीआई ओरम क्रेडिट कार्ड) द्वारा अपने ग्राहकों की सभी प्रकार की समस्या का निवारण करने के लिए कस्टमर केयर फोन नंबर की सुविधा दी गई है। साथ ही यदि आप लाइव चैट द्वारा अपनी समस्या का हल पाना चाहते हैं। तो उसके लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

अगर आप किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तब भी आपको एसबीआई बैंक के संपर्क सूत्र और ऑफिशल वेबसाइट पर हर संभव मदद मिलेगी। “SBI Aurum Credit Card Blog by Prince Negi | SBI Aurum Credit Card Benefits, Eligibility, Features, Apply Online, Pre Approved Offers, etc.”

SBI Aurum Credit Card Customer Care (toll-free) Number): 1800 112 211, 1800 425 3800.

एसबीआई ओरम क्रेडिट कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट: www.AurumCreditCard.com

एसबीआई ओरम क्रेडिट कार्ड रिव्यू (SBI Aurum Credit Card Review)

दोस्तों, वैसे तो क्रेडिट कार्ड का प्रचलन डिजिटल युग में काफी ज्यादा बढ़ रहा है. परंतु अगर बात की जाए एसबीआई ओरम क्रेडिट कार्ड की तो इसके बारे में कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए।

क्योंकि जहां एसबीआई ओरम क्रेडिट कार्ड के ढेरों फायदे हैं। वहीं इसके कुछ नुकसान भी है। सबसे पहली बात तो यह है कि यह केवल और केवल हाई इनकम वाले ग्राहकों के लिए ही बनाया गया है।

एसबीआई ओरम क्रेडिट कार्ड हाई इनकम वाले लोगों के लिए इसलिए भी फायदेमंद है। क्योंकि इसमें उन्हें ज्यादा क्रेडिट लिमिट दी जाती है, जिसकी वजह से उन्हें कैशबैक ऑफर भी ज्यादा मिलेंगे।

परंतु अगर नुकसान की बात करें तो यदि आप दी गई समय अवधि के अंदर पैसे का भुगतान नहीं करते हैं। तो आपको कई तरह के शुल्क देने होंगे। इसके अलावा यदि आप एसबीआई ओरम क्रेडिट कार्ड की लिमिट से ज्यादा खर्च करते हैं, तो बैंक आप के खिलाफ लीगल नोटिस भी निकाल सकता है।

मित्रों, अगर हम अपनी पर्सनल राय दें तो हमारा विचार है कि यदि आप हाई इनकम वाले एसबीआई उपभोक्ता है। ऐसे में इस बात में कोई संदेह नहीं है कि यह कार्ड आपके लिए वास्तव में फायदेमंद हो सकता है। लेकिन पैसे की कदर तो उच्च इनकम वाले व्यक्ति को भी होती है।

तो आप किसी भी तरह का फैसला लेने से पहले एसबीआई और क्रेडिट कार्ड के सभी नियम और शर्तों के बारे में जरूर जान लें। ताकि आपको भविष्य में अतिरिक्त शुल्क और फीस का बोझ वहन ना करना पड़े।

वैसे भी अगर आपको वास्तव में पैसे की आवश्यकता नहीं है तो क्रेडिट कार्ड लेने से बचना चाहिए। क्योंकि बिना वजह के क्रेडिट कार्ड लेने पर आपको कई तरह के शुल्क देने का बोझ उठाना पड़ेगा।

निष्कर्ष

दोस्तों, आज की इस महत्वपूर्ण पोस्ट में हमने आपको “SBI Aurum Credit Card Blog by Prince Negi | SBI Aurum Credit Card Benefits, Eligibility, Features, Apply Online, Pre Approved Offers, etc.” एसबीआई ओरम क्रेडिट कार्ड किस प्रकार ले सकते हैं। और इस कार्ड को लेने की पूरी प्रक्रिया के बारे में भी आपको विस्तार से बताया है। हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल जानकारी से भरपूर लगा होगा।

ऐसे में यदि आप इस आर्टिकल से संतुष्ट हैं तो कृपया इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी सोशल मीडिया द्वारा साझा करें। ताकि एसबीआई ओरम क्रेडिट कार्ड संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी हर व्यक्ति तक पहुंच सके।

यदि फिर भी आपके मन में किसी भी तरह की शंका या सवाल है तो आप हमें कमेंट सेक्शन के माध्यम से पूछ सकते हैं। हम पूरा प्रयास करेंगे कि जल्द से जल्द आपका जवाब दे सके।

दोस्तों, वैसे तो हमने इस आर्टिकल को लिखने में पूरी सावधानी बरती है। फिर भी यदि किसी तरह की वर्तनी संबंधी त्रुटि या आंकड़ों सबंधी किसी तरह की गलती पाई जाती है तो हम आपसे क्षमा प्रार्थी हैं।

इसे भी पढ़े Paytm Se Loan Kaise Liya Jata Hai | पेटीएम से लोन कैसे ले?

डिस्क्लेमर

हमने इस आर्टिकल के माध्यम से केवल आपको एसबीआई ओरम क्रेडिट कार्ड की एलिजिबिलिटी, फायदे और नुकसान आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। यदि आप अपनी मर्जी से एसबीआई ओरम क्रेडिट कार्ड लेने के बाद किसी भी तरह की समस्या से जूझते हैं। तो हमारा इससे किसी तरह का कोई लेनदेन नहीं है।

इसलिए हम आपको यही सलाह देना चाहते हैं कि किसी भी क्रेडिट कार्ड को लेने से पहले कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सभी तरह की जानकारी ध्यानपूर्वक चेक कर ले।

एसबीआई ओरम क्रेडिट कार्ड संबंधित प्रश्न उत्तर (SBI Aurum Credit Card FAQ’s)

प्रश्न: एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?

उत्तर: एसबीआई ओरम क्रेडिट कार्ड एक प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है। जिसे एसबीआई बैंक द्वारा इनविटेशन ओनली के आधार पर उपलब्ध करवाया जाता है। इस कार्ड के बारे में ज्यादा जानकारी लेने के लिए आप एसबीआई ओरम क्रेडिट कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं।

प्रश्न: एसबीआई ओरम क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे हैं?

उत्तर: एसबीआई क्रेडिट कार्ड यात्रा, शॉपिंग, मनोरंजन आदि के लिए खास तौर पर लाभकारी है। ऐसे में आप ₹10000 वार्षिक की जॉइनिंग फीस के अंदर इस कार्ड का फायदा ले सकते हैं। साथ ही यदि आप 1 वर्ष में 1200000 रुपए से ज्यादा का लेनदेन कर लेते हैं। तो आपकी यह जॉइनिंग फीस भी पूरी तरह से माफ कर दी जाती है।

प्रश्न: एसबीआई ओरम क्रेडिट कार्ड लेने के लिए एनुअल फीस क्या है?

उत्तर: एसबीआई ओरम क्रेडिट कार्ड के लिए ₹10000 वार्षिक प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में देना होता है। जैसा कि हम आपको पहले भी बता चुके हैं कि यदि आप 1 वर्ष में 12 लाख की ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपकी यह राशि माफ कर दी जाती है।


अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Check Also

Loan Kya Hai in Hindi - Loan kaise le

Loan Kya Hai in Hindi? Loan kaise le? (Loan क्या है और कैसे ले?)

अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंLoan Kya Hai in Hindi and Loan Kaise Le/ Len? …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!