'; } else { echo "Sorry! You are Blocked from seeing the Ads"; } ?>

Kredivo Online Personal Loan Kaise Le? | KREDIVO Loan App क्या है?

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Kredivo Online Personal Loan Kya Hai & Kaise Le? Kredivo Loan Review & Customer Care Number: दोस्तों, क्या आपको भी महीने के बीच में सैलरी आने से पहले पैसों की जरूरत पड़ती है? क्या आपको बड़ी लोन लेने से डर लगता है? क्या आप ऐसी बैंक ढूंढ रहे हैं। जो आपको कम समय के लिए काम पैसों का लोन दे दे। ताकि आपको अपने दोस्तो या रिश्तेदारों से पैसे ना मांगने पड़े। यदि आप इन सवालों का जवाब खोजना चाहते है तो आप सही जगह पर है। आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ेंगे तो आपकी यह समस्या खत्म हो जाएगी। हम ऐसे ऐप के बारे में बताने वाले है। जिससे आप कम पैसों की जरूरत को पूरा कर सकते है।

Kredivo Online Personal Loan Kya Hai & Kaise Le? Kredivo Loan Review & Customer Care Number

आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे KREDIVO Online Personal Loan App के बारे में। जिसमे हम जानेंगे कि KREDIVO Loan Amount Range कितनी होती है? Kredivo Personal Loan App Interest Rates & Processing Fees. Kredivo Loan Tenure or Duration Eligibility Recruitment. Why Kredivo Loan App? Kredivo loan Customer Care Number जैसे ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भरे विषयो को। तो चलिए शुरू करते हैं।

KREDIVO Online Personal Loan App Kya Hai?

क्रेडिवो एक पर्सनल लोन प्लेटफॉर्म है। यह पूरी तरह से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। यह लोन सेवा सरकारी कर्मचारी और निजी क्षेत्रों में काम करने वाले दोनो के लिए ही है। क्रेडिवो की सहायता से आप अपनी पैसे संबंधी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। क्रेडिवो में, आप आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ जैसी बुनियादी जानकारी प्रदान करके अपना आवेदन कर सकते हैं। जो आवेदक के लिए अत्यंत सरल और सुविधाजनक है।
एक बार जब आपका लोन आवेदन मंजूर हो जाता है। तो लोन राशि आपके द्वारा प्रदान किए गए बैंक खाते में भेज दी जाएगी। क्रेडिवो से आप अपना पर्सनल लोन कभी भी प्राप्त कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े Bharat ATM App Kya Hai? | BharatATM Marchant App से कैसे Loan ले?

KREDIVO Loan Amount Range

दोस्तों। अब आप पूछ रहे है की आप क्रेडिवो की मदद से कितना लोन ले सकते हैं। तो हम आपको बतादें की आप Kredivo Loan App से 1000 रूपए से 10000 रूपए तक का Instant loan ले सकते हैं। यदि आप पहली बार पर्सनल लोन ले रहे है तो हो सकता है। ऐप आपको इतना भी लोन ना दे। पहली बार में आपकी लिमिट तय कर दी जाती है। यदि आप का रिकॉर्ड अच्छा रहता है। और आप लोन को सही समय पर चुकता कर देते हो तो आपकी लिमिट भी बढ़ा दी जाएगी।

Kredivo Personal Loan App Interest Rates

किसी भी बैंक या कंपनी से लोन लेते वक्त ये सवाल आपके दिमाग में आता ही होगा। और आपको यह सवाल लोन लेने से पहले बैंक या संबंधित कंपनी से जरूर पूछना चाहिए। क्योंकि ब्याज दर ही लोन का मुख्य कारक होती है। अगर हम बात करें क्रेडिवो के द्वारा दी जाने वाली लोन के बारे में तो, क्रेडिवो अपने ग्राहकों से कम से कम 20 % और ज्यादा से ज्यादा 35 % तक का ब्याज वार्षिक ले सकती है। तो आपको सलाह दी जाती है की आप लोन लेने से पहले ब्याज दरों के बारे में पता करलें।

Kredivo Personal Loan App Processing Fees

ब्याज के अलावा आपको एक और फीस संबंधित बैंक या कंपनी को देना पड़ता है। इसको प्रोसेसिंग फीस कहा जाता है। क्रेडिवो से लोन लेने के लिए processing फीस 5% से 20% फीस लगती है। आइए अब बात करते है । लोन के टेनोर की।

इसे भी पढ़े NAVI Loan Kaise Kare | NAVI Loan Kaise Lete Hai in Hindi

Kredivo Loan Tenure or Duration

यदि हम बात करेंलोन की समय अवधि की तो, क्रेडिवो से मिलने वाले लोन को आप 91 से 120 दिनों में चुका सकते है। जैसा कि आपको बताया कि आप इस ऐप के जरिए 10000 तक की लोन राशि ले सकते हैं। तो 120 दिन की अवधि इस राशि को लोटाने के लिए सुविधाजनक है।

Example (Kredivo Online Personal Loan Kaise Le?)

उदाहरण के लिए, यदि आपको किसी लोन का 91 दिनों में आपको 1,000 रुपये की मूल राशि के साथ चुकता करनी है। तो आपको 51 रुपये का ब्याज देना पड़ेगा। और 118 रुपये का प्रोसेसिंग शुल्क (प्रसंस्करण शुल्क के 18% GST (10%) सहित, जो कि 18 रुपये बन जाता है। कुल आपको मूल राशि के साथ ब्याज और फीस शुल्क के साथ 1,169 रुपये होगी।

Why Kredivo Loan App?

  • क्रेडिवो से लोन लेने के लिए कोई क्रेडिट इतिहास की आवश्यकता नहीं होती है।
  • आपके मोबाइल पर पेपरलेस और डिजिटल प्रक्रिया के तहत काम हो जाता है। आपको किसी भी प्रकार कागज़ी प्रक्रिया के लिए भागदौड़ नही करनी पड़ती है।
  • इस ऐप की मदद से किसी भी समय और कहीं भी लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  • लोन स्वीकृत होने के बाद सीधे अपने बैंक खाते में डाल दिए जाते हैं।
  • इस ऐप की सुविधाएं पूरे भारत में उपलब्ध हैं।
  • जैसे-जैसे क्रेडिट स्कोर बढ़ता है, आपकी लोन राशि धीरे-धीरे बढ़ती जाती है।
  • सुविधाजनक पुनर्भुगतान अवधि, जिसमे आप आसानी से बैंक के लोन को चुका सकते हैं।

तो देखा दोस्तों आपने कितने फायदे हैं, क्रेडिवो ऐप से लोन लेने के।

इसे भी पढ़े KreditBee Loan Kaise Le? | KreditBee Loan App से पर्सनल लोन कैसे ले?

Eligibility Recruitment

क्रेडिवो ऐप से लोन लेने के लिए आपको चंद मापदंडों को पूरा करना पड़ता है। इसके लिए आपको नीचे दिए गए मानकों पर खरा उतरना पड़ता है।

  • भारतीय निवासी।
  • 21-60 की आयु सीमा
  • मासिक आय का स्रोत।

kredivo online personal loan kaise le?

अब हम बात करते हैं कि लोन लेने के लिए अप्लाई केसे करें।
तो दोस्तों आपको बताते है कि आप किस तरह से अप्लाई कर सकते हैं।

  • Kredivo APP इंस्टॉल करें और अपने फोन नंबर से लॉग इन करें।
  • अपनी जानकारी ऑनलाइन फिल करें।
  • ऐप के होम पेज पर लोन के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
  • अपनी मर्जी से लोन चुकाने का समय चुनिए (ऋण अवधि)
  • स्यदि आपका लोन मंजूर होता है तो, आपका पैसा आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
  • अपनी क्रेडिट राशि बढ़ाने के लिए समय पर भुगतान करें!

इसे भी पढ़े Gold Loan Kaise Milta Hai in Hindi | Best Gold Loan Bank in India

Kredivo loan Customer Care Number

यदि आपको किसी प्रकार की जिज्ञासा हो या आपको किसी प्रकार की हेल्प की जरूरत पड़े तो आप नीचे दिए गए नंबर की सहायता ले सकते हैं।

Email: kredivo.custservice@gmail.com
Phone: 8688327498

kredivo loan review

“kredivo loan review” कई बार ऐसा होता है की जब हम इंटरनेट पर चीजों को पढ़ रहे होते हैं। तो हमको सारी चीजें बहुत आसान दिखाई देने लगती है। मगर वास्तविकता अलग ही होती है। कई बार हम इंटरनेट पर आने वाले विज्ञापनों की चकाचौंध में बाजार के जोखिमों को भुला देते हैं। जिसके कारण हम को बाद में पछताना पड़ता है। इसलिए हम आपको सलाह देते हैं। कि आप पहले लोन और ऐप की सुविधाओं के सभी पहलुओं पर विचार करें तभी जाकर कोई आगे कदम बढ़ाए। किसी भी न्यूज़ पेपर या वेबसाइट ने बहुत कुछ लिखा नहीं है। इसलिए हम आपको पहले से ही आगाह कर रहे हैं।

इसे भी पढ़े Home Loan Kaise Le Sakte Hain? | होम लोन कैसे मिलता है?

Conclusion (Kredivo Online Personal Loan Kaise Le?)

दोस्तों आज की पोस्ट में हमने बताया की Kredivo Online Personal Loan Kya Hai & Kaise Le? Kredivo Loan Review & Customer Care Number क्या है। और इसकी ब्याज दरें क्या होती हैं? हम आशा करते हैं कि आपको यह पोस्ट जानकारी से भरपूर लगी होगी। हमारी कोशिश रही है कि तमाम महत्वपूर्ण जानकारियां आपको इस पोस्ट में दी जाए। यदि आप इस पोस्ट से संतुष्ट हैं। और चाहते हैं की इस ऐप के द्वारा आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार का भी लाभ हो तो इस पोस्ट को उन लोगों तक जरूर शेयर करें। यदि आपके अभी भी कोई सवाल है तो आप सवाल कॉमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। जिसका जवाब हम जल्दी ही दे देंगे।


अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Check Also

top 10 instant loan app in india 2023

Top 10 Instant Loan App in India 2023 {New Updates)

अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंTop 10 Instant Loan App in India 2023 for Students, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!