'; } else { echo "Sorry! You are Blocked from seeing the Ads"; } ?>

Early Salary Loan Kaise Liya Jata Hai | Early Salary Loan App Apply Online

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Early Salary Loan App Kya Hai & Kaise Le Liya Jata Hai? Early Salary Personal Loan Ke Liye (Application) Apply Online: महंगाई दर दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। जितना पैसा कमा नहीं पा रहे हैं, उससे ज्यादा खर्च हो जा रहा है। महंगाई की वजह से जेब में पैसा रुक ही नहीं पा रहा है। कभी कभी तो ऐसा वक्त आता है की हमको दोस्तो और रिश्तेदारों से उधार लेने पड़ते हैं। पैसा का लेन देन रिश्तों में खटास पैदा कर सकता है। अगर आपको तत्काल में पैसों की जरूरत पड़ जाएं. और किसी से उधारी भी ना मिले तो, कभी सोचा है की पैसे कहां से ले? आज हम आपकी इस समस्या का हल लेकर आएं हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की आप तत्काल में किस प्रकार 5 लाख तक रुपए ले सकते हैं। हम आपको बताने वाले है की Early Salary Loan क्या है? Early Salary Loan लेने के फायदे क्या हैं? कौन कर सकता है Early Salary Loan के लिए आवेदन? Early Salary Loan के लिए डॉक्यूमेंट्स? Early Salary Loan एलिजिबिलिटी? The Early Salary Loan के लिए अप्लाई कैसे करे? Early Salary Loan ऐप से कितनी मिलेगी लोन राशि? The Early Salary Loan ऐप की टेन्योर (Tenure) रेट क्या है? Early Salary Loan ऐप की ब्याज दर क्या है? और भी बहुत सारी बातों के बारे में जो आपके लिए उपयोगी हैं। तो चलिए जानते हैं कि Early Salary Loan क्या है?

Early Salary Loan क्या है? (Early Salary Loan App Kya Hai?)

दोस्तो अगर आप पैसे को लेकर परेशान हैं तो आप निश्चिंत हो जाइए। Early salary loan app एक ऐसा एप है, जिसके माध्यम से आप 500000 तक का लोन ले सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि आपको इस लोन के लिए किसी बैंक के चक्कर लगाने नही पड़ते हैं। आपको बस अर्ली सैलरी लोन एप डाउनलोड कर अपनी प्रोफाइल सेट करनी है। उसके बाद आप एप में ऑनलाइन ही लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। उसके बाद आपके खाते में सीधे ही पैसे आ जाएंगे। इस लोन की शुरुआत लोगों की तत्काल जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से की गई। पिछले कुछ सालों में ऑनलाइन लोन लेना काफ़ी बड़े पैमाने पर बाजार में परचलित हुआ है। तो चलिए आज आपको इस लोन से संबंधित हर छोटी सी छोटी जानकारी के बारे में बताते हैं।

इसे भी पढ़े – Paytm Business Loan Kaise Le | Paytm Business Loan Apply Online

Early Salary Loan App (Early Salary Loan Kaise Liya Jata Hai?)

इस एप की स्थापना 22 फरवरी 2016 को हुई। अशीष गोयल और अक्षय महरोत्रा के द्वारा निर्मित यह ऐसा एप है। जिसके द्वारा लोगों को ऑनलाइन लोन दी जाती है। इस ऐप के माध्यम से आप 3000 से लेकर 500000 तक की लोन घर बैठे ले सकते हैं। अर्ली सैलरी एप ने ऑनलाइन लोन देने के मामले अपना नाम कमाया है। यही वजह रही है की यह इतना प्रसिद्ध एप साबित हुआ। एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। अब तक इस एप को 50 लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। ऑनलाइन लोन लेने के मामले में यह ऐप बहुत कारगर साबित पाया गया है। अगर आप भी लोन चाहते हैं तो ये जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी।

Early Salary Loan लेने के फायदे क्या हैं?

कई बार ऐसा होता है की महीने की तनखाह आने से पहले ही आपके पैसे खर्च हो जाते हैं। आपके दैनिक जीवन में कोई ऐसी जरूरत सामने आ जाती है जिसमे पैसे की जरूरत पड़ सकती है। अर्ली सैलरी लोन इस प्रकार की समस्याओं को हल करने में सक्षम है। अर्ली सैलरी लोन के इस प्रकार के निम्न फायदे हैं।

  • आपको अपनी छोटी छोटी जरूरतों के लिए दूसरों से पैसे नहीं मांगने पड़ते।
  • आपको बैंक एजेंट्स के पीछे नहीं हाथ जोड़ने पड़ते । जैसा कि अन्य प्रकार की लोन लेने में मुसीबतें उठानी पड़ती हैं। अर्ली सैलरी लोन में ऐसा कुछ नही होता है।
  • आप अपनी सुविधा और जरूरत के अनुसार 3 हजार से लेकर 5 लाख रुपए तक की मदद कभी भी ले सकते हैं।
  • अर्लीसैलरी लोन को आप 60 महीने की अवधि के दौरान भर सकते हैं। जो की सुविधाजनक मालूम पड़ती हैं।
  • आप घर बैठे ही पैसा प्राप्त कर सकते हैं।

कोन कर सकता है अर्ली सैलरी लोन के लिए अप्लाई? (Early Salary Loan Kaise Le/Liya Jata Hai?)

  • आवेदन कर्ता भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदन कर्ता प्रति महीने कम से कम ₹15000 कमाता हो।
  • आवेदक की आयु न्यूनतम 21 वर्ष होनी चाहिए ।

जैसा कि आपने अर्ली सैलरी लोन की एलिजिबिलिटी के लिए शर्ते देखी,. अगर आप इन शर्तों को पूरा करने में सफल होते हैं। तो आपकी एप्लीकेशन स्वीकार कर ली जाती है।

इसे भी पढ़े – Google Pay Loan Kaise Le in Hindi | Google Pay Loan कैसे देता है?

Early Salary से लोन लेने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए? (Early Salary Loan Kaise Liya Jata Hai?)

बैंक से लोन लेने के लिए आपको बहुत मुश्किल कागज़ी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। मगर early salary loan app में आपको ज्यादा बड़ी कागज़ी प्रकिया से नहीं गुजरना पड़ता है। आप चंद कागजात / डॉक्यूमेंट्स की जानकारी देकर लोन ले सकते हैं। ये कागजात हैं:

  • आवेदन कर्ता का आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट (जिसमे सैलरी आती हो)

Early Salary Loan के लिए अप्लाई कैसे करे? (Early Salary Personal Loan Ke Liye (Application) Apply Online?)

  • उम्मीद करते हैं की आप अब समझ गए होंगे, कि किस प्रकार अर्ली सैलरी लोन काम करता है। और उसकी प्रकिया क्या है। अब आपको बताते हैं कि आप किस तरह लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • सबसे पहले आपको Google Play Store से Early salary app से डाउनलोड करना होगा।
  • उसके बाद अर्ली सैलरी एप आपसे बेसिक जानकारी मांगेगा, आप उसमे जानकारी भर दे। और अपना प्रोफाइल सेट करले।
  • अब आप अर्ली सैलरी लोन लेने के लिए विकल्प का चयन करें।
  • उसके बाद ऐप आपसे आपके दस्तावेज से संबंधित जानकारी मांगेगा।
  • दस्तावेजों को अपलोड भी करना पड़ता है।
  • जब आप इन सभी चरणों को पूरा कर देते हैं । और आप आधारित मापदंड को पूरा कर देते हैं तो आपका लोन एप्लीकेशन स्वीकार कर लिया जाता है।
  • उसके बाद एक सप्ताह के अंदर आपके खाते में लोन के पैसे भेज दिए जाते हैं।

इसे भी पढ़े – ICICI Bank Personal Loan Kaise Le: ICICI Bank पर्सनल लोन कैसे मिलेगा?

Early Salary Loan ऐप की टेन्योर (Tenure) रेट क्या है?

The Early salary loan ऐप के माध्यम से मिलने वाले लोन की लौटाने की अवधि सुविधाजनक होती है। वैसे तो आप स्वतंत्र होते हैं की कितने महीने में भरें। मगर फिर भी ऐप की पॉलिसी के तहत आपको तीन महीने की अवधि से लेकर 24 महीने के अंदर कभी भी भर सकते हैं। आप अपनी सुविधा के अनुसार राशि को लौटाने की अवधि का विकल्प चुन सकते हैं। “Early Salary Loan Kya Hai & Kaise Le Liya Jata Hai? Early Salary Personal Loan Ke Liye (Application) Apply Online”

Early Salary Loan ऐप की ब्याज दर क्या है?

किसी भी प्रकार की लोन लेनेसे पहले उसकी ब्याज दरोंके बारे में जानना बहुत आवश्यकहोता है। इस ऐप से ब्याज लेने के लिए आप ब्याज दरोंके बारे में पता लगा लें। अर्ली सैलरी एप की ब्याज दरें 0% -30% प्रति वर्ष के बीच होती हैं।

आपके खाते में न्यूनतम टेक-होम वेतन प्रति माह 15000 होना चाहिए। ब्याज दरें आम तौर पर जल्दी से समझ में नहीं आती हैं। हमारी सलाह है कि आप किसी जानकार आदमी से इस बारे में पता कर लीजिए।

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको बताया कि तत्काल में किस प्रकार से आप लोन ले सकते हैं। अर्ली सैलरी ऐप से संबंधित अन्य सारी जानकारी , उपरिलिखित पंक्तियों में दे दी गई है। अगर आपको कोई चीज है जो समझ नही आई तो उसे कॉमेंट सेक्शन में पूछें। हम तत्काल ही उसका जवाब आपको देंगे।

अगर आपको यह पोस्ट जानकारी से भरपूर और सहायक लगी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों में शेयर करो। ताकि मुशीबत के समय में वो भी इस ऐप का फ़ायदा उठा सकें। कई बार हमको पैसों की अत्यंत आवश्यकता होती है। मगर पैसे समय पर नहीं मिल पाने की वजह से हमारा भारी नुक्सान हो जाता है। कोरोना महामारी में ज्यादातर लोग बेरोजगार बैठे हैं। महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड कर रखदी है । अगर आप इस पोस्ट से आपको लगता है की किसी का भला हो सकता है तो जरूर इस पोस्ट को अपने दोस्तों तक पहुंचाए।

इसे भी पढ़े – Personal Loan Kaise Le? | Personal Loan ke liye apply kaise karen?

Disclaimer

यह आर्टिकल जानकारी (Early Salary Loan App Kya Hai & Kaise Le Liya Jata Hai? Early Salary Personal Loan Ke Liye (Application) Apply Online) हेतु लिखा गया है। किसी भी प्रकार की लोन लेने से पहले आप संबंधित कंपनी के बारे में पता करलें। बिना सत्यता के किसी भी बैंक से लेन देन करने से पहले उसकी ब्याज दरों के बारे में पता करले। अगर किसी प्रकार की आपको हानि होती है तो हमारी वेबसाइट इसके प्रति उत्तरदायी नही होगी। अगर आप लोन लेने वाली संबंधित कंपनी की शर्तों को स्वीकार कर रहे हों। आपने कंपनी की शर्तें पूरी तरह से पढ़ और समझ ली हो तभी किसी प्रकार की लोन के अप्लाई करें। किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए हम पहले से ही क्षमा प्रार्थी हैं अगर आप के साथ कुछ अरुचिकर होता है तो हम इसके लिए जिम्मेदार नहीं होंगे।


अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Check Also

Fake Loan Apps List in India | List of Fake Loan Companies | Fake Loan App Approval Letter & Harassment Complaint

500+ Fake Loan App List in India {New 2023} – Full List

अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंFake Loan Apps List in India | List of Fake …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!