बिना क्रेडिट कार्ड को ईएमआई पे मोबाइल केसे ले?

1. आपके आसपास कोई मोबाइल शॉप पे जाके पूछे की वो ईएमआई पे मोबाइल देते ही की नहीं?

2. यहां से मोबाइल फोन लेने के लिए पहचान पत्र और फोटो देने पड़ेंगे

3. इसकेबाद आपको डाउन पेमेंट करनी होगी

4. डाउन पेमेंट के बाद आपको दुकानदार मोबाइल दे देगा

5. अब आपको हर महीने किस्ती देनी होगी

6. यदि आप किस्तीं देने में असफल रहे है तो दुकानदार अपना फोन वापस ले सकता ही

EMI पे मोबाइल फोन लेने के और मध्यम जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर विजिट करे