बाइक लोन के लिए क्या क्या चाहिए
salaried या self employed व्यक्ति लोन के लिए अप्लाई कर सकता है
ऐसे व्यक्ति जिनकी उम्र 21 वर्ष है लोन के लिए आवेदन कर
सकता है
आपकी minimum income: वेतनभोगी प्रोफ़ाइल के लिए प्रति वर्ष 84,000 और व्यवसायी प्रोफ़ाइल के लिए 72,000 / - प्रति वर्ष एक होनी चाहिए
आप कम से कम 1 साल से जॉब कर रहे हों।
ऐसे व्यक्ति जो दिए गए निवास पर कम से कम 1 वर्ष से रह रहे हों
यह आसन से पात्रता मानदंड पूरा करने पर आप लोन प्राप्त कर सकते हैं ।
लोन लेने वाले व्यक्ति पास टेलीफोन / कार्यालय लैंडलाइन कनेक्शन होना भी आवश्यक होता है।
बाइक लोन के बारे में
और जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर विजिट करे
READ MORE